ETV Bharat / state

रिम्स के जूनियर डॉक्टरों ने निकाला कैंडल मार्च, NEET PG -2021 काउंसलिंग की मांग

NEET PG -2021 काउंसलिंग की मांग को लेकर रिम्स के जूनियर डॉक्टरों ने कैंडल मार्च निकाला. यह कैंडल मार्च अस्पताल परिसर में निकाला गया, जिसमें सैड़कों की संख्या में डॉक्टर शामिल हुए.

NEET PG -2021 Counseling Demand
रिम्स के जूनियर डॉक्टरों ने निकाला कैंडल मार्च
author img

By

Published : Nov 29, 2021, 10:02 AM IST

रांची: NEET PG-2021 काउंसलिंग में हो रहे विलंब के विरोध में रिम्स जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन की ओर से कैंडल मार्च निकाला गया. इस कैंडल मार्च मे सैकड़ों की संख्या में जूनियर डॉक्टर शामिल हुए, जो कैंडल लेकर अस्पताल परिसर के सुपर स्पेशलिटी विंग से लेकर न्यू पीजी गर्ल्स हॉस्टल तक मार्च किया.

यह भी पढ़ेंःIMA की देशव्‍यापी हड़ताल, रिम्स में भी डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन, ओपीडी सेवाएं आंशिक रूप से बाधित


जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. विकास ने बताया की फर्स्ट ईयर पीजी के सीनियर बैच का एग्जाम हो चुका है. इसके बावजूद जूनियर बैच के नीट काउंसलिंग में देरी की जा रही है. उन्होंने कहा कि नीट काउंसलिंग होने के बाद अस्पतालों में डॉक्टरों की संख्या बढ़ने के साथ साथ कार्यरत जूनियर डॉक्टर प्रमोट होते. काउंसलिंग नहीं होने से अस्पताल का सारा कार्यभार मात्र एक बैच के डॉक्टरों के जिम्मे चल रहा है.

आने वाले दिनों में काफी दिक्कत

डॉ. विकास ने कहा कि कोरोना काल में भी लगातार जूनियर डॉक्टरों ने अपनी जान की बाजी लगाकर काम किया है. इस स्थिति में जूनियर और रेसिडेंट डॉक्टर फिजिकली और मेंटली थक चुके हैं. उन्होंने कहा कि शीघ्र काउंसलिंग नहीं हुआ, तो आने वाले दिनों में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि इस गंभीर समस्या को देखते हुए रिम्स जेडीए ने रेसिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के आंदोलन का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द नीट काउंसलिंग 2021 नहीं होता है तो एसोसिएशन आने वाले समय में आंदोलन को और तेज करेगा.

रांची: NEET PG-2021 काउंसलिंग में हो रहे विलंब के विरोध में रिम्स जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन की ओर से कैंडल मार्च निकाला गया. इस कैंडल मार्च मे सैकड़ों की संख्या में जूनियर डॉक्टर शामिल हुए, जो कैंडल लेकर अस्पताल परिसर के सुपर स्पेशलिटी विंग से लेकर न्यू पीजी गर्ल्स हॉस्टल तक मार्च किया.

यह भी पढ़ेंःIMA की देशव्‍यापी हड़ताल, रिम्स में भी डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन, ओपीडी सेवाएं आंशिक रूप से बाधित


जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. विकास ने बताया की फर्स्ट ईयर पीजी के सीनियर बैच का एग्जाम हो चुका है. इसके बावजूद जूनियर बैच के नीट काउंसलिंग में देरी की जा रही है. उन्होंने कहा कि नीट काउंसलिंग होने के बाद अस्पतालों में डॉक्टरों की संख्या बढ़ने के साथ साथ कार्यरत जूनियर डॉक्टर प्रमोट होते. काउंसलिंग नहीं होने से अस्पताल का सारा कार्यभार मात्र एक बैच के डॉक्टरों के जिम्मे चल रहा है.

आने वाले दिनों में काफी दिक्कत

डॉ. विकास ने कहा कि कोरोना काल में भी लगातार जूनियर डॉक्टरों ने अपनी जान की बाजी लगाकर काम किया है. इस स्थिति में जूनियर और रेसिडेंट डॉक्टर फिजिकली और मेंटली थक चुके हैं. उन्होंने कहा कि शीघ्र काउंसलिंग नहीं हुआ, तो आने वाले दिनों में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि इस गंभीर समस्या को देखते हुए रिम्स जेडीए ने रेसिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के आंदोलन का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द नीट काउंसलिंग 2021 नहीं होता है तो एसोसिएशन आने वाले समय में आंदोलन को और तेज करेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.