ETV Bharat / state

Robbed with Fake Gun in Ranchi: नकली बंदूक दिखाकर लूट, रिम्स कर्मचारी से छिनतई की कोशिश

रांची में लूट की घटना सामने आई है. बरियातू थाना क्षेत्र में रिम्स कर्मचारी से लूट हुई है. इसमें सबसे हैरानी की बात ये है कि अपराधी नकली बंदूक दिखाकर लूट की इस वारदात को अंजाम दिया. हालांकि शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने एक आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है.

RIMS employee robbed by fake gun in Ranchi
कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Jan 31, 2023, 11:00 PM IST

Updated : Jan 31, 2023, 11:07 PM IST

देखें वीडियो

रांची: राज्य का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल रिम्स परिसर में लूट की घटना लगातार बढ़ रही है. मरीज और परिजनों की भीड़ की वजह से ऐसे अराजक और असामाजिक तत्वों को अपनी गतिविधियों को अंजाम देने में आसानी होती है. लेकिन लूटने के तौर-तरीके देखकर लोगों के साथ साथ पुलिस भी हैरान हो रही है. सोमवार को भी एक ऐसी ही घटना ने सभी को चौंका दिया.

इसे भी पढ़ें- Loot in Khunti: खूंटी शहर से दिनदहाड़े हथियार के बल पर सिक्योरिटी एजेंसी के कर्मी से लाखों की लूट, जांच में जुटी पुलिस

बरियातू थाना क्षेत्र में सरेशाम रिम्स परिसर के सामने मोबाइल छिनतई की घटना सामने आई. रिम्स छात्रावास 4 के कैंटीन में कार्यरत एक कर्मी की सोमवार शाम मोबाइल छीनने की कोशिश की गई. घटना को लेकर पीड़ित राहुल कुमार महतो ने बताया कि वो सोमवार शाम करीब 8 बजे जब लेबर रूम से छात्रावास 4 की ओर जब जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में स्कूटी पर सवार दो लड़कों ने उसके साथ मारपीट की और हथियार निकाल लिया. इसी हथियार के बल पर उसका मोबाइल छीन लिया और फरार होने लगे.

इस बीच राहुल के शोर मचाने पर कुछ लोगों ने स्कूटी का पीछा कर लड़कों को पकड़ने की कोशिश की. इसी क्रम में उनकी स्कूटी गिर गई और लोगों ने स्कूटी सवार एक युवक को पकड़ लिया जबकि दूसरा युवक वहां से भाग निकलने में सफल रहा. लेकिन पकड़े गये युवक सौरभ कुमार ने जो कुछ बयां किया वो काफी हैरान करने वाला था. क्योंकि उसने बताया कि वो नकली पिस्तौल से डराकर रिम्स के कर्मी को लूटने की कोशिश की थी.

आरोपी सौरभ कुमार ने ये भी बताया कि वो और कुछ लोग मिलकर रिम्स के आसपास के इलाके में नशीले पदार्थों की बिक्री भी किया करते हैं. इस तरह पैसों के लिए वो यहां आए परिजनों या लोगों को अपने इसी नकली हथियार का डर दिखाकर उन्हें अपना निशाना बनाते हैं. वहीं स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी इसके बाद आरोपी को बरियातू पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है.

बता दें कि आए दिन रिम्स परिसर में लूट की घटना देखने को मिलती है. वाहन चोरी, मोबाइल छिनतई के साथ साथ मारपीट की घटनाएं सामने आती हैं. ऐसी वारदातों को देखते हुए रिम्स कैंपस में अब होमगार्ड की तैनाती की गई है. अब देखने वाली बात होगी कि आने वाले समय में होमगार्ड जवानों के तैनात होने से यहां पर इस तरह की घटनाओं पर कितना अंकुश लग पाता है.

देखें वीडियो

रांची: राज्य का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल रिम्स परिसर में लूट की घटना लगातार बढ़ रही है. मरीज और परिजनों की भीड़ की वजह से ऐसे अराजक और असामाजिक तत्वों को अपनी गतिविधियों को अंजाम देने में आसानी होती है. लेकिन लूटने के तौर-तरीके देखकर लोगों के साथ साथ पुलिस भी हैरान हो रही है. सोमवार को भी एक ऐसी ही घटना ने सभी को चौंका दिया.

इसे भी पढ़ें- Loot in Khunti: खूंटी शहर से दिनदहाड़े हथियार के बल पर सिक्योरिटी एजेंसी के कर्मी से लाखों की लूट, जांच में जुटी पुलिस

बरियातू थाना क्षेत्र में सरेशाम रिम्स परिसर के सामने मोबाइल छिनतई की घटना सामने आई. रिम्स छात्रावास 4 के कैंटीन में कार्यरत एक कर्मी की सोमवार शाम मोबाइल छीनने की कोशिश की गई. घटना को लेकर पीड़ित राहुल कुमार महतो ने बताया कि वो सोमवार शाम करीब 8 बजे जब लेबर रूम से छात्रावास 4 की ओर जब जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में स्कूटी पर सवार दो लड़कों ने उसके साथ मारपीट की और हथियार निकाल लिया. इसी हथियार के बल पर उसका मोबाइल छीन लिया और फरार होने लगे.

इस बीच राहुल के शोर मचाने पर कुछ लोगों ने स्कूटी का पीछा कर लड़कों को पकड़ने की कोशिश की. इसी क्रम में उनकी स्कूटी गिर गई और लोगों ने स्कूटी सवार एक युवक को पकड़ लिया जबकि दूसरा युवक वहां से भाग निकलने में सफल रहा. लेकिन पकड़े गये युवक सौरभ कुमार ने जो कुछ बयां किया वो काफी हैरान करने वाला था. क्योंकि उसने बताया कि वो नकली पिस्तौल से डराकर रिम्स के कर्मी को लूटने की कोशिश की थी.

आरोपी सौरभ कुमार ने ये भी बताया कि वो और कुछ लोग मिलकर रिम्स के आसपास के इलाके में नशीले पदार्थों की बिक्री भी किया करते हैं. इस तरह पैसों के लिए वो यहां आए परिजनों या लोगों को अपने इसी नकली हथियार का डर दिखाकर उन्हें अपना निशाना बनाते हैं. वहीं स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी इसके बाद आरोपी को बरियातू पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है.

बता दें कि आए दिन रिम्स परिसर में लूट की घटना देखने को मिलती है. वाहन चोरी, मोबाइल छिनतई के साथ साथ मारपीट की घटनाएं सामने आती हैं. ऐसी वारदातों को देखते हुए रिम्स कैंपस में अब होमगार्ड की तैनाती की गई है. अब देखने वाली बात होगी कि आने वाले समय में होमगार्ड जवानों के तैनात होने से यहां पर इस तरह की घटनाओं पर कितना अंकुश लग पाता है.

Last Updated : Jan 31, 2023, 11:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.