रांची: जूनियर डॉक्टर से दुष्कर्म करने के आरोपी की जमानत खारिज हो गई है. न्यायिक दंडाधिकारी मनीष कुमार सिंह की अदालत ने बुधवार को रिम्स के जूनियर रेजिडेंट से दुष्कर्म करने के आरोप में जेल में बंद सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर अरुण कुमार मौर्य की बेल याचिका खारिज कर दी है.
साथ ही आरोपी की न्यायिक हिरासत अवधि 24 जून तक बढ़ा दी गई है 2 जून को चिकित्सक न्याय दंडाधिकारी की अदालत में सरेंडर किया था जहां से उसे 15 जून तक के लिए जेल भेज दिया गया था.
पीड़िता ने बीते 28 मई को आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म के प्रयास का मामला बरियातू थाने में दर्ज कराया था जिसमें बताया गया था कि वह 28 मई की रात करीब 12:00 बजे एक पेशेंट की देखरेख में आरोपी के साथ मौजूद थी. ड्यूटी समाप्त कर कमरे में जाने के बाद आरोपी डॉ अरुण कुमार मौर्य ने उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया.