रांचीः रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव 2023 के लिए मतदान की तारीख जैसे जैसे करीब आती जा रही है, वैसे वैसे महागठबंधन और एनडीए के नेताओं के बीच राजनीतिक बयानबाजी भी तेज होती जा रही है. मंच पर बच्चे को लेकर चुनाव प्रचार करने पर बीजेपी ने निशाना साधा है, वहीं सत्ताधारी दल ने भी पलटवार किया है.
सीपी सिंह का बयानः रामगढ़ के चुनावी मंच पर निवर्तमान विधायक ममता देवी के छह माह के बेटे को लाने को लेकर पूर्व मंत्री सीपी सिंह ने एक बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हमने सुना है कि ममता देवी के दुधमुंहा बच्चा को गोद मे लेकर घुमा रहे हैं और उसको चूंटी काट देते हैं, बच्चा रोने लगता है ताकि लोगों की सिंपैथी गेन करें. सीपी सिंह, इतने पर नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि आदमी इतना मूर्ख नहीं है. रामगढ़ के लोग सब जानते हैं कि यह सब हो रहा है. इसलिए वहां पर भाजपा -आजसू गठबंधन की प्रत्याशी सुनीता चौधरी जीतेगी.
सीपी के आरोप पर भड़की कांग्रेसः रामगढ़ में सहानुभूति वोट पाने के लिए सीपी सिंह के दिए बयान पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस के प्रदेश महासचिव और प्रदेश प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने कहा कि सीपी सिंह, बाबूलाल मरांडी जैसे नेता भाजपा के एक्सपायरी टेबलेट्स हैं. इनकी बातों पर कोई ध्यान नहीं देता है. गंभीरता से नहीं लेता. राकेश सिन्हा ने कहा कि सीपी सिंह इस बात का जवाब दें कि क्या बच्चे को भी जेल भेज दें. जो मां, अपने नवजात बच्चे को छाती से चिपका कर रखती थी. उस मां को आजसू-भाजपा ने साजिश रचकर जेल भिजवाया है. ऐसे में कांग्रेस प्रत्याशी बजरंग महतो पिता के साथ साथ मां की भूमिका निभा रहे हैं तो भाजपा के नेताओं में खलबली क्यों हो रही है.
सहानुभूति वोट कहीं नुकसान न पहुंचा दें आजसू को, इसलिए बयानबाजीः वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता और केंद्रीय प्रवक्ता ने फोन पर कहा कि सीपी सिंह जैसे वरिष्ठ नेता का इस तरह से बयान देना सही नहीं. दरअसल, रामगढ़ में एनडीए की निश्चित चुनावी हार को सामने देख भाजपा के नेता परेशान हैं. यही वजह है कि अब वह निवर्तमान विधायक ममता देवी के नन्हें बच्चे की मंच पर उपस्थिति से सहमे हुए हैं. झामुमो नेता ने कहा कि बौखलाहट में इस तरह की बयानबाजी भाजपा के नेताओं की ओर से हो रही है.
सहानुभूति वोट पर भी है कांग्रेस की नजरः यह सही है कि रामगढ़ उपचुनाव में कांटे की टक्कर है. ऐसे में कांग्रेस एक एक वोट को समेटना चाहती है. ऐसे में उनकी नजर रामगढ़ में ममता देवी को जनता के मुद्दे पर शहीद होने वाले नेता की छवि बनाने की है तो उनके दुधमुंहा बच्चे को मंच पर लाकर यह संदेश देने की है कि आजसू-भाजपा के साजिश की वजह से यह बच्चा अपनी मां से दूर हुआ है.