रांची: जिले के रातू थाना क्षेत्र के तिलता चौक के पास अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज दीपिका कुमारी की मां गीता देवी के गले से अपराधियों ने सोने की चैन छिनकर फरार हो गया था. घटना के समय दीपिका के पिता शिवनारायण प्रजापती भी उनके साथ थे. इसे लेकर ग्रामीण एसपी ने अपराधियों का सूचना देने वालों को दस हजार रुपया देने का एलान किया है. ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने कहा की अपराधियों की सुचना देने वालों का नाम भी गुप्त रखा जाएगा.
शनिवार को रांची से आने के क्रम में रातू थाना क्षेत्र के तिलता चौक के पास पल्सर सवार दो अपराधियों ने दीपिका की मां के गले से चैन छीनकर भागने लगे, जब दीपिका के पिता ने उनका पीछा किया तो अपराधियों ने रिवॉल्वर तान दिया था. दीपिका के पिता शिवनारायण प्रजापति ने इस मामले को लेकर रातू थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है.
इसे भी पढे़ं:- रांची नगर निगम के पार्किंग चार्ज में आई कमी, 9 पार्किंग स्थलों से वसूली जारी
रविवार को ग्रामीण एसपी नौशाद आलम, डीएसपी विकास आनंद लांगुरी और थाना प्रभारी राजीव रंजन लाल ने दीपिका के घर पहुंचकर मामले की जानकारी ली और अपराधियों के जल्द पकड़ लेने का भरोसा दिलाया है.