बेड़ो,रांचीः रातू अंचल के हल्का पांच के राजस्व कर्मचारी सत्यप्रकाश श्रीवास्तव को अज्ञात अपराधियों ने मारी गोली. गोबिंद नगर स्थित नेहा सीमेंट के पास गोली मारी गई. उनके कंधे में गोली लगी है, घायल को इलाज के लिए मेडिका में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. इधर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- रांचीः जंगल से व्यापारी का शव बरामद, इलाके में हड़कंप
सरेशाम सरकारी कर्मचारी पर फायरिंग
राजधानी से सटे रातू थाना क्षेत्र के एनएच-75 पर गोविंदनगर तिलता के समीप नेहा सीमेंट दुकान के सामने शुक्रवार की शाम करीब 5.30 बजे अंचल कार्यालय के हल्का पांच के राजस्व कर्मचारी सत्यप्रकाश श्रीवास्तव को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी. इससे वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़े, गोली उनकी गर्दन पर लगी है. घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी राजीव रंजन लाल ने उन्हें इलाज के लिए मेडिका में भर्ती करा दिया है. पुलिस ने घटनास्थल से 7.6 एमएम का खोखा भी बरामद किया है. सत्य प्रकाश चुटिया के रहने वाले हैं. घटना के बाद सीमेंट दुकानदार चट्टी निवासी अभिषेक कुमार गुप्ता शटर बंद कर फरार हो गया.
लगातार मिल रही थी धमकी
सत्य प्रकाश श्रीवास्तव कार्यालय से अपनी बाइक (जेएच 01एएन 1052) पर सवार होकर घर जा रहे थे. जैसे ही वह सीमेंट दुकान के समीप पहुंचे तो उनके पीछे से आए बाइक पर सवार दो अपराधी उन्हें नजदीक से गोली मारने के बाद कमड़े की ओर भाग निकले. इसके बाद सत्य प्रकाश जमीन पर गिर पड़े और पास में खड़े ऑटो के पीछे जाकर छुप गए. घटना के बाद वहां सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई. सीआई सुधीर कुमार जायसवाल समेत कई सहकर्मी भी वहां पहुंचे और घटना पर ना केवल दुख, बल्कि आक्रोश भी जताया. पुलिस हमलावरों का पता लगा रही है. सहकर्मियों ने बताया कि दाखिल-खारिज और ऑनलाइन डाटा इंट्री में जबरन सुधार को लेकर सत्यप्रकाश को आए दिन धमकी मिलती रहती थी. लेकिन वह गलत काम नहीं करने पर अड़े रहते थे. कई लोगों से उन्हें काम नहीं करने पर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी.