रांची: झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा परिषद की ओर से एएनएम, जीएनएम, बीएससी नर्सिंग, बेसिक और बीएससी नर्सिंग पोस्ट बेसिक में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षाओं का परिणाम जारी कर दिया गया है. नर्सिंग पाठ्यक्रमों में दाखिले को लेकर 16 से 18 दिसंबर तक परीक्षाएं आयोजित की गई थी.
28 से 31 दिसंबर तक होगा सीटों का आवंटन
परीक्षा पार्षद की ओर से 24 से 26 दिसंबर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और सीटों के विकल्प भरने की तैयारी है. 28 से 31 दिसंबर तक सीटों का आवंटन किया जाएगा. इसी बीच संस्थानों में प्रमाण पत्रों की जांच भी होगी और नामांकन भी लिए जाएंगे. अभ्यर्थियों को पाठ्यक्रम और संस्थानों के चयन में अधिक से अधिक विकल्पों का चयन करने का सुझाव दिया गया है.
ये भी पढ़ें-पार्ट टाइम नौकरी के नाम पर हो रही राज्यभर में ठगी, डीजीपी ने अभियान चलाने का दिया आदेश
परीक्षा परिषद की ओर से मॉडल उत्तर भी जारी कर दिया गया है. इससे पहले अभ्यर्थियों को ईमेल के माध्यम से मॉडल उत्तर भेज कर उन पर आपत्तियां मांगी गई थी, जिसकी समीक्षा के बाद संशोधित मॉडल उत्तर जारी भी कर दिए गए हैं. इसी के आधार पर परीक्षा का परिणाम जारी किया गया है. पहली काउंसलिंग की तिथि भी तय कर दी गई है.