रांची: चेंबर चुनाव परिणाम घोषित किए जा चुके हैं. कुणाल अजवानी की टीम के 18 सदस्यों ने जीत हासिल की है. जीते हुए सदस्यों ने कुणाल अजवानी को चेंबर ऑफ कॉमर्स का नया अध्यक्ष बनाया है. इससे पहले चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए राज्य भर के व्यापारी राजधानी के मारवाड़ी भवन में पहुंचे थे.
चुनाव में किशोर मंत्री की टीम में से मात्र तीन लोगों ने जीत हासिल की. इसमें किशोर मंत्री के अलावा आदित्य मल्होत्रा और आरडी सिंह शामिल हैं. वहीं कुणाल की टीम से कुणाल आजवाणी के अलावा राम बांगर, अश्वनी राजगढ़िया, राहुल साबू, पूजा धधा, प्रवीण लोहिया, राहुल मारू, सुमित जैन, रोहित अग्रवाल, मनीष कुमार सर्राफ, प्रवीण कुमार जैन, अनिल अग्रवाल, दीनदयाल बर्नवाल, नवजोत अलंग, धीरज तनेजा, विकास विजयवर्गीय, मुकेश कुमार अग्रवाल, परेश गट्टानी ने जीत हासिल की.
ये भी देखें- रांची के कांके से 5 बच्चे लापता, तलाश में जुटे पुलिस और परिजन
चुनाव को लेकर झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स के वर्तमान उपाध्यक्ष दीनदयाल वर्णवाल ने बताया कि 8 सितंबर को हुए चुनाव तकनीकी कारणों से रद्द कर दिये गये थे. जिसके बाद चुनाव को 15 सितंबर दिन रविवार को कराने का निर्णय लिया गया.