ETV Bharat / state

Crime News Ranchi: रांची में गुरु रंधावा प्रोग्राम के बाद रिजॉर्ट स्टाफ और आयोजक में भिड़ंत, दोनों पक्षों से कई लोग घायल

रांची में रिजॉर्ट स्टाफ और आयोजक में जमकर मारपीट हुई है. जिसमें कई लोग घायल हो गए हैं. वहीं मारपीट के बाद दोनों पक्षो की ओर से थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

http://10.10.50.75//jharkhand/19-June-2023/jhrncmarpitphotojhc10056_19062023160114_1906f_1687170674_396.jpg
Resort Staff And Organizer Clash In Ranchi
author img

By

Published : Jun 19, 2023, 6:19 PM IST

रांचीः गुरु रंधावा म्यूजिकल नाइट के समापन के बाद शनिवार की देर रात कांके रिजॉर्ट और आयोजक ब्लू स्टोन एंटरटेनमेंट कंपनी के लोगों के बीच पैसे के लेन-देन को लेकर जमकर मारपीट हो गई. जिसमें दोनों पक्षों से कुछ लोग घायल हो गए हैं. मामले में दोनों पक्षों की ओर से थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. घटना शनिवार रात्रि लगभग सवा दो बजे हुई है. घायलों में आयोजक संजीव कुमार सिंह के पुत्र सानवी नारायण (18) और भतीजा आदित्य विक्रम (26 वर्ष) निवासी अमरावती कॉलोनी चुटिया शामिल हैं.

ये भी पढ़ें-Fight in Sadar hospital Ranchi: रांची सदर अस्पताल बना रण क्षेत्र, यूट्यूबर और नर्स के बीच फाइटिंग

आदित्य ने रिजॉर्ट में जानलेवा हमला का लगाया आरोपः आदित्य ने बताया कि कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वे अपना सामान लेकर रिजॉर्ट से बाहर निकल रहे थे. इसी बीच गार्ड ने मेन गेट बंद कर दिया. इसी दौरान लगभग 30- 40 लोगों ने अचानक जानलेवा हमला कर दिया. हमलावरों में अमित रंजन उर्फ राहुल सिंह और गुंजन को वह जानता है. उन्होंने कथित तौर पर उसके दो लाख रुपए का सोने का चेन और लॉकेट छीन लेने का भी आरोप लगाया है. साथ ही आरोप है कि उसका सामान भी जब्त कर लिया गया है.

पुलिस कर रही मामले की जांचः घटना के बाद आदित्य के भाइयों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. इंस्पेक्टर आभास कुमार और सब इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह बिष्ट ने मौके पर पहुंच मामले को संभाला. इसके बाद घायलों को परिजन इलाज के लिए सीएचसी ले गए. वहीं रिजॉर्ट के कर्मचारी संदीप कुमार ने भी थाने में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने आयोजकों से 15 लाख रुपए बकाया की मांग की थी. इसपर उसके साथ मारपीट की गई और रिजॉर्ट के स्वागत कक्ष में तोड़फोड़ की गई. वहीं दो दर्शक संतोष सिंह और वीरेंद्र सिंह ने भी शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें व्यवस्थापक संजीव सिंह से खराब व्यवस्था की बात करने पर उनके साथ मारपीट करने और सोने का चेन छीन लेने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

रांचीः गुरु रंधावा म्यूजिकल नाइट के समापन के बाद शनिवार की देर रात कांके रिजॉर्ट और आयोजक ब्लू स्टोन एंटरटेनमेंट कंपनी के लोगों के बीच पैसे के लेन-देन को लेकर जमकर मारपीट हो गई. जिसमें दोनों पक्षों से कुछ लोग घायल हो गए हैं. मामले में दोनों पक्षों की ओर से थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. घटना शनिवार रात्रि लगभग सवा दो बजे हुई है. घायलों में आयोजक संजीव कुमार सिंह के पुत्र सानवी नारायण (18) और भतीजा आदित्य विक्रम (26 वर्ष) निवासी अमरावती कॉलोनी चुटिया शामिल हैं.

ये भी पढ़ें-Fight in Sadar hospital Ranchi: रांची सदर अस्पताल बना रण क्षेत्र, यूट्यूबर और नर्स के बीच फाइटिंग

आदित्य ने रिजॉर्ट में जानलेवा हमला का लगाया आरोपः आदित्य ने बताया कि कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वे अपना सामान लेकर रिजॉर्ट से बाहर निकल रहे थे. इसी बीच गार्ड ने मेन गेट बंद कर दिया. इसी दौरान लगभग 30- 40 लोगों ने अचानक जानलेवा हमला कर दिया. हमलावरों में अमित रंजन उर्फ राहुल सिंह और गुंजन को वह जानता है. उन्होंने कथित तौर पर उसके दो लाख रुपए का सोने का चेन और लॉकेट छीन लेने का भी आरोप लगाया है. साथ ही आरोप है कि उसका सामान भी जब्त कर लिया गया है.

पुलिस कर रही मामले की जांचः घटना के बाद आदित्य के भाइयों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. इंस्पेक्टर आभास कुमार और सब इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह बिष्ट ने मौके पर पहुंच मामले को संभाला. इसके बाद घायलों को परिजन इलाज के लिए सीएचसी ले गए. वहीं रिजॉर्ट के कर्मचारी संदीप कुमार ने भी थाने में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने आयोजकों से 15 लाख रुपए बकाया की मांग की थी. इसपर उसके साथ मारपीट की गई और रिजॉर्ट के स्वागत कक्ष में तोड़फोड़ की गई. वहीं दो दर्शक संतोष सिंह और वीरेंद्र सिंह ने भी शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें व्यवस्थापक संजीव सिंह से खराब व्यवस्था की बात करने पर उनके साथ मारपीट करने और सोने का चेन छीन लेने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.