रांची: चारा घोटाले में सजायाफ्ता आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को शुक्रवार को जमानत नहीं मिलने पर प्रदेश कांग्रेस ने अफसोस जाहिर किया है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे ने कहा है कि केंद्र सरकार के इशारे पर सीबीआई ने जानबूझकर तथ्यों को कोर्ट में प्रस्तुत नहीं किया, जिसके वजह से लालू यादव को जमानत नहीं मिल पाई.
आलोक दुबे ने दावा किया है कि अगली तारीख में लालू प्रसाद यादव को हर हाल में जमानत मिल जाएगी. उन्होंने कहा कि देश की जांच एजेंसियों पर प्रधानमंत्री का नियंत्रण है, जिससे सभी संस्थाएं प्रभावित हो रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के इशारे पर सीबीआई कठपुतली बनकर रह गई है, यही वजह है कि झारखंड देश का ऐसा आठवां राज्य बन गया है, जिसने यह अनिवार्य कर दिया है कि सीबीआई को किसी मामले में जांच के लिए राज्य सरकार से अनुमति लेनी होगी.
इसे भी पढे़ं:- राबड़ी संग न दिवाली का दीया जला सकेंगे और न छठ का अर्घ्य दे सकेंगे लालू
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि लालू यादव को जमानत न मिले, इसलिए षड्यंत्र के तहत केंद्र सरकार के इशारे पर सीबीआई के ओर से कोर्ट में तथ्यों को पेश नहीं किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य और देश की जनता केंद्र सरकार और सीबीआई के इस प्रकार के निर्णय से दुखी और चिंतित है.