रांचीः मानव तस्करी की दिशा में शासन-प्रशासन बेहतर काम कर रहा है. रांची रेल मंडल का आरपीएफ भी मुस्तैदी दिखा रहा है. इसी कड़ी में रांची रेलवे स्टेशन से 3 किशोरियों को मुक्त कराया. आरपीएफ की महिला टीम ने गश्ती के दौरान इनसे पूछताछ कर चाइल्डलाइन को सुपुर्द किया गया है.
दिल्ली में काम दिलाने का झांसा
कुछ दलालों ने बहला-फुसलाकर तीन किशोरियों को घरेलू काम के लिए दिल्ली ले जाने की तैयारी में थे. लेकिन रांची रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ की मुस्तैदी ने इन तीनों किशोरियों को दिल्ली जाने से रोका जा सका. महिला आरपीएफ की टीम ने गश्ती के दौरान इनसे पूछताछ की. जिससे पता चला कि इन्हें बहला-फुसलाकर दिल्ली ले जाया जा रहा था. इसके बाद आरपीएफ की टीम ने आगे की कार्रवाई करते हुए किशोरियों को चाइल्ड लाइन से सुपुर्द किया है.
इसे भी पढ़ें- घूमने निकले थे बच्चे, भटके तो गढ़ ली अपहरण की कहानी, जानें क्या है पूरा मामला
घर से पैसा लेकर भागा किशोर भी शिकंजे में
दुमका से एक किशोर घर से पैसा लेकर भाग गया था. वह दुमका से ट्रेन पकड़ कर रांची रेलवे स्टेशन पहुंचा था. रांची रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ की टीम ने संदिग्ध हालत में उसे देखा और पूछताछ किया तो उसने बताया उसे कोई जान से मारना चाहता है. फिर आरपीएफ की टीम ने पड़ताल किया तो पता चला यह किशोर घर से भागकर पहुंचा है. गायब होने की सूचना थाने में भी दर्ज की गई है. किशोर के पिता को सूचना देकर उसे रांची रेलवे स्टेशन बुलाया गया फिर थाने में भी सूचना दी गई और उसे भी चाइल्ड लाइन को सुपुर्द किया गया.