रांचीः आज पूरी दुनिया ईद का त्यौहार मना रही है और सभी गले लगकर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दे रहे हैं. ईद की खुशी में मौसम भी अपनी भागीदारी निभा रहा है. राजधानी रांची का मौसम रिमझिम फुहारों की वजह से काफी सुहावना हो गया. रिमझिम फुहार ने तपिश से राहत दी है. शुक्रवार को रांची के आसमान में घने बादल छाए थे लेकिन शनिवार को यहां बारिश देखने को मिली. दूसरी तरफ रांची मौसम केंद्र ने चेतावनी भी जारी है.
इसे भी पढ़ें- Jharkhand Weather Update: झारखंड में गर्मी से मिलेगी राहत! 04 डिग्री सेल्सियस तक कम होगा अधिकतम तापमान
रांची मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक बोकारो, रामगढ़ और रांची के कुछ भागों में हल्के से मध्यम दर्जे के मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ बारिश होने की संभावना है. साथ ही इन जिलों में कुछ जगहों पर 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने का भी अंदेशा है. मौसम के बदले मिजाज के देखते हुए रांची केंद्र ने लोगों से सतर्क रहने और सावधानी बरतने की अपील की है.
भारी बारिश वज्रपात से समय में पेड़ के नीचे और बिजली के पोल से दूर रहने की सलाह लोगों को दी गई है. साथ ही किसानों से फिलहाल खेतों में नहीं जाने का आग्रह किया गया है. पलाम, गढ़वा और लातेहार जिला के लिए भी चेतावनी जारी की गई है. इन जिलों में दोपहर बाद 3:00 बजे तक वज्रपात और बारिश की संभावना है. इसके अलावा गुमला और लोहरदगा जिला के लिए भी चेतावनी जारी की गई. मौसम केंद्र के मुताबिक दोपहर बाद 3 बजे तक विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है.
तापमान की बात करें तो पिछले 24 घंटों में मौसम के बदले मिजाज की वजह से अधिकतम पारा नीचे आया है. 21 अप्रैल को गढ़वा में सबसे ज्यादा गर्मी पड़ी. यहां अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इस दौरान सबसे कम अधिकतम तापमान चाईबासा में 32.3 डिग्री रिकॉर्ड हुआ है. वहीं सिमडेगा में 33.8, खूंटी में भी 33.8 और रांची में 34.5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम पारा रहा. इस दौरान लोगों को गर्मी से बड़ी राहत महसूस हुई. पिछले 24 घंटे से गर्म हवा और लू के थपेड़ों से राहत मिली है.
मौसम केंद्र का अनुमान है कि 23 अप्रैल को भी पूरे राज्य में सिर्फ एक या दो जिलों में अधिकतम तापमान 39 डिग्री तक जा सकती है. यही नहीं 24 अप्रैल और 25 अप्रैल को भी वही स्थिति बनी रहेगी. जाहिर सी बात है कि आने वाले कुछ दिनों तक झारखंडवासियों को गर्मी नहीं सताएगी. बता दें कि पिछले दिनों गोड्डा का अधिकतम पारा 45 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया था.