ETV Bharat / state

Appointment of Teachers in Jharkhand: झारखंड को मिलेंगे 9 हजार शिक्षक, 19 मई को मुख्यमंत्री सौंपेंगे नियुक्ति पत्र

झारखंड को मई महीने में शिक्षकों की बंपर नियुक्ति होने वाली है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 19 मई को खेलगांव में एक साथ करीब 9000 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौपेंगे. इन शिक्षकों की हाईस्कूलों में नियुक्ति होगी. इसके अलावे पीजीटी, मॉडल स्कूल और कस्तूरबा स्कूलों के साथ साथ प्लस टू स्कूलों में प्राचार्यों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

Appointment of Teachers in Jharkhand
Appointment of Teachers in Jharkhand
author img

By

Published : Apr 26, 2023, 2:03 PM IST

रांचीः झारखंड में अगले महीने बड़े पैमाने पर शिक्षकों की नियुक्ति होने जा रही है. राज्य सरकार के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के खाली पदों को भरने की तैयारी शुरू कर दी है. विभागीय सचिव के रवि कुमार के अनुसार शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए विभाग प्रयासरत है. जिसके लिए जेएसएससी और जेपीएससी के माध्यम से नियुक्ति प्रक्रिया तेज की गई है.

ये भी पढ़ेंः रोजगार वर्ष में बेरोजगार युवाओं की टूटी आस, सरकार पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप

उन्होंने कहा कि 2016 से चल रहे हाईस्कूल शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया के तहत सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार चयनित शिक्षकों को 19 मई को खेलगांव में नियुक्ति पत्र मुख्यमंत्री के हाथों दिया जायेगा. इसके तहत करीब 9000 शिक्षकों की नियुक्ति राज्य के विभिन्न जिलों में स्थित हाईस्कूलों में अलग अलग विषयों में होगी. इतनी संख्या में नियुक्ति होने से स्कूलों में शिक्षकों की कमी को दूर करने में सहायता मिलेगी. शिक्षा विभाग ने नियुक्ति पत्र वितरण समारोह को भव्य बनाने की तैयारी शुरू कर दी है.

खेलगांव में एक साथ 9000 शिक्षकों के नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शिरकत करने वाले हैं. इसके अलावा राज्य सरकार के आला अधिकारी मौजूद रहेंगे. इधर सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर चयन प्रक्रिया को अंतिम रूप देने में जुटा झारखंड कर्मचारी चयन आयोग लगातार विभिन्न विषयों के शिक्षकों का अंतिम परिणाम जारी कर जिलास्तर पर शिक्षा पदाधिकारी के माध्यम से चयनित अभ्यर्थियों का सर्टिफिकेट वेरीफिकेशन का कार्य करवा रहा है.

पीजीटी के अलावे मॉडल स्कूल और कस्तूरबा स्कूल में होगी नियुक्तिः नियोजन नीति में बदलाव के बाद राज्य में बड़े पैमाने पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की गई है. इसके तहत झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से राजकीय +2 स्कूलों में विभिन्न विषयों के शिक्षकों की कमी को देखते हुए 2137 पीजीटी शिक्षकों की सीधी भर्ती और 265 बैकलॉग रिक्तियों को भरा जाएगा. इसके अलावा स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी के लैब असिस्टेंट पदों के लिए भी नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की गई है. इसके तहत 690 लैब असिस्टेंट राज्य में नियुक्त किए जाएंगे.

शिक्षा विभाग ने कस्तूरबा विद्यालय और मॉडल स्कूलों में कॉन्ट्रैक्ट आधारित शिक्षकों को भी नियुक्त करने की प्रक्रिया शुरू की है. इसके जरिए कस्तूरबा स्कूलों में करीब 400 शिक्षकों की नियुक्ति होगी और मॉडल विद्यालयों में लगभग 2000 शिक्षकों की नियुक्ति करने की तैयारी है. राजकीय प्लस टू स्कूलों में प्राचार्य के खाली पदों को भरने के लिए झारखंड लोक सेवा आयोग को जिम्मेदारी दी गई है. जिसके तहत राजकीय, राजकीयकृत बालक एवं बालिका प्लस टू स्कूलों में प्राचार्य के 39 पदों पर सीधी नियुक्ति की जाएगी.

रांचीः झारखंड में अगले महीने बड़े पैमाने पर शिक्षकों की नियुक्ति होने जा रही है. राज्य सरकार के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के खाली पदों को भरने की तैयारी शुरू कर दी है. विभागीय सचिव के रवि कुमार के अनुसार शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए विभाग प्रयासरत है. जिसके लिए जेएसएससी और जेपीएससी के माध्यम से नियुक्ति प्रक्रिया तेज की गई है.

ये भी पढ़ेंः रोजगार वर्ष में बेरोजगार युवाओं की टूटी आस, सरकार पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप

उन्होंने कहा कि 2016 से चल रहे हाईस्कूल शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया के तहत सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार चयनित शिक्षकों को 19 मई को खेलगांव में नियुक्ति पत्र मुख्यमंत्री के हाथों दिया जायेगा. इसके तहत करीब 9000 शिक्षकों की नियुक्ति राज्य के विभिन्न जिलों में स्थित हाईस्कूलों में अलग अलग विषयों में होगी. इतनी संख्या में नियुक्ति होने से स्कूलों में शिक्षकों की कमी को दूर करने में सहायता मिलेगी. शिक्षा विभाग ने नियुक्ति पत्र वितरण समारोह को भव्य बनाने की तैयारी शुरू कर दी है.

खेलगांव में एक साथ 9000 शिक्षकों के नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शिरकत करने वाले हैं. इसके अलावा राज्य सरकार के आला अधिकारी मौजूद रहेंगे. इधर सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर चयन प्रक्रिया को अंतिम रूप देने में जुटा झारखंड कर्मचारी चयन आयोग लगातार विभिन्न विषयों के शिक्षकों का अंतिम परिणाम जारी कर जिलास्तर पर शिक्षा पदाधिकारी के माध्यम से चयनित अभ्यर्थियों का सर्टिफिकेट वेरीफिकेशन का कार्य करवा रहा है.

पीजीटी के अलावे मॉडल स्कूल और कस्तूरबा स्कूल में होगी नियुक्तिः नियोजन नीति में बदलाव के बाद राज्य में बड़े पैमाने पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की गई है. इसके तहत झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से राजकीय +2 स्कूलों में विभिन्न विषयों के शिक्षकों की कमी को देखते हुए 2137 पीजीटी शिक्षकों की सीधी भर्ती और 265 बैकलॉग रिक्तियों को भरा जाएगा. इसके अलावा स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी के लैब असिस्टेंट पदों के लिए भी नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की गई है. इसके तहत 690 लैब असिस्टेंट राज्य में नियुक्त किए जाएंगे.

शिक्षा विभाग ने कस्तूरबा विद्यालय और मॉडल स्कूलों में कॉन्ट्रैक्ट आधारित शिक्षकों को भी नियुक्त करने की प्रक्रिया शुरू की है. इसके जरिए कस्तूरबा स्कूलों में करीब 400 शिक्षकों की नियुक्ति होगी और मॉडल विद्यालयों में लगभग 2000 शिक्षकों की नियुक्ति करने की तैयारी है. राजकीय प्लस टू स्कूलों में प्राचार्य के खाली पदों को भरने के लिए झारखंड लोक सेवा आयोग को जिम्मेदारी दी गई है. जिसके तहत राजकीय, राजकीयकृत बालक एवं बालिका प्लस टू स्कूलों में प्राचार्य के 39 पदों पर सीधी नियुक्ति की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.