ETV Bharat / state

झारखंड में विश्वविद्यालयों के 8 पदों पर हुई नियुक्ति, डॉ नमिता सिंह बनी पहली महिला रजिस्ट्रार - रांची विश्वविद्यालय की खबर

झारखंड लोक सेवा आयोग की ओर से विभिन्न विश्वविद्यालय के 8 पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. जेपीएससी ने विश्वविद्यालय के ही डीएसडब्ल्यू डॉ नमिता सिंह को रजिस्ट्रार पद के लिए चयन किया है. अब तक के झारखंड के इतिहास में नमिता सिंह किसी भी विश्वविद्यालय में रजिस्ट्रार बनने वाली पहली महिला बनी.

recruitment for 8 posts of universities in Jharkhand
झारखंड लोक सेवा आयोग की ओर से विश्वविद्यालय के 8 पदों पर हुई नियुक्ति
author img

By

Published : Jun 4, 2021, 9:44 AM IST

रांची: झारखंड लोक सेवा आयोग की ओर से विभिन्न विश्वविद्यालय के 8 पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. इसमें रजिस्ट्रार के 2 पद, परीक्षा नियंत्रक के लिए 3 पद और असिस्टेंट रजिस्ट्रार के 3 पदों पर नियुक्तियां की गई है.

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने CBSE छात्रों से की बात, शिक्षा मंत्रालय के कार्यक्रम में अचानक हुए शामिल

पहली महिला रजिस्ट्रार बनी नमिता सिंह

लंबे अरसे से राजधानी रांची के डीएसपीएमयू में रजिस्ट्रार के पद प्रभार पर सेवानिवृत्त होने के बाद राजभवन की ओर से डॉ अजय चौधरी को प्रभारी रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया था. लेकिन अब डीएसपीएमयू को स्थाई रजिस्ट्रार मिल गया है. जेपीएससी ने विश्वविद्यालय के ही डीएसडब्ल्यू डॉ नमिता सिंह को रजिस्ट्रार पद के लिए चयन किया है. इस पद के लिए नमिता सिंह ने जेपीएससी की ओर से मांगे गए आवेदन को भरा और साक्षात्कार में सफल हुईं. अब तक के झारखंड के इतिहास में नमिता सिंह किसी भी विश्वविद्यालय में रजिस्ट्रार बनने वाली पहली महिला बनी.

किन-किन कि हुई नियुक्ति

डीएसपीएमयू के वर्तमान प्रभारी रजिस्ट्रार डॉ अजय चौधरी को कोल्हान विश्वविद्यालय में परीक्षा नियंत्रक के पद पर चयन किया गया है. वहीं मारवाड़ी कॉलेज के कॉमर्स के शिक्षक डॉ विकास कुमार को विनोद बिहारी महतो विश्वविद्यालय में रजिस्ट्रार के पद पर चयनित किए गए हैं. डीएसपीएमयू में परीक्षा नियंत्रक के पद के लिए डॉ आशीष कुमार गुप्ता का चयन किया गया है. बताते चलें कि ये नियुक्तियां पिछले वर्ष जेपीएससी की ओर से जारी किए गए विज्ञापन और आवेदन के आधार पर हुआ है.

कोरोना के दूसरे लहर में 39 शिक्षकों की मौत

हाई स्कूल, मिडिल स्कूल और प्राइमरी स्कूल के लगभग 39 शिक्षकों की मौत कोरोना के कारण हो गई है. इन शिक्षकों के परिवार के सहयोग करने को लेकर लगातार शिक्षा विभाग विचार विमर्श कर रही है. बीआरसी भवन में भी बीएसई की ओर से शिक्षकों के परिजनों को किस तरह सहयोग किया जाए इस पर चर्चा करते हुए शिक्षकों की सूची तैयार की गई है.

रांची: झारखंड लोक सेवा आयोग की ओर से विभिन्न विश्वविद्यालय के 8 पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. इसमें रजिस्ट्रार के 2 पद, परीक्षा नियंत्रक के लिए 3 पद और असिस्टेंट रजिस्ट्रार के 3 पदों पर नियुक्तियां की गई है.

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने CBSE छात्रों से की बात, शिक्षा मंत्रालय के कार्यक्रम में अचानक हुए शामिल

पहली महिला रजिस्ट्रार बनी नमिता सिंह

लंबे अरसे से राजधानी रांची के डीएसपीएमयू में रजिस्ट्रार के पद प्रभार पर सेवानिवृत्त होने के बाद राजभवन की ओर से डॉ अजय चौधरी को प्रभारी रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया था. लेकिन अब डीएसपीएमयू को स्थाई रजिस्ट्रार मिल गया है. जेपीएससी ने विश्वविद्यालय के ही डीएसडब्ल्यू डॉ नमिता सिंह को रजिस्ट्रार पद के लिए चयन किया है. इस पद के लिए नमिता सिंह ने जेपीएससी की ओर से मांगे गए आवेदन को भरा और साक्षात्कार में सफल हुईं. अब तक के झारखंड के इतिहास में नमिता सिंह किसी भी विश्वविद्यालय में रजिस्ट्रार बनने वाली पहली महिला बनी.

किन-किन कि हुई नियुक्ति

डीएसपीएमयू के वर्तमान प्रभारी रजिस्ट्रार डॉ अजय चौधरी को कोल्हान विश्वविद्यालय में परीक्षा नियंत्रक के पद पर चयन किया गया है. वहीं मारवाड़ी कॉलेज के कॉमर्स के शिक्षक डॉ विकास कुमार को विनोद बिहारी महतो विश्वविद्यालय में रजिस्ट्रार के पद पर चयनित किए गए हैं. डीएसपीएमयू में परीक्षा नियंत्रक के पद के लिए डॉ आशीष कुमार गुप्ता का चयन किया गया है. बताते चलें कि ये नियुक्तियां पिछले वर्ष जेपीएससी की ओर से जारी किए गए विज्ञापन और आवेदन के आधार पर हुआ है.

कोरोना के दूसरे लहर में 39 शिक्षकों की मौत

हाई स्कूल, मिडिल स्कूल और प्राइमरी स्कूल के लगभग 39 शिक्षकों की मौत कोरोना के कारण हो गई है. इन शिक्षकों के परिवार के सहयोग करने को लेकर लगातार शिक्षा विभाग विचार विमर्श कर रही है. बीआरसी भवन में भी बीएसई की ओर से शिक्षकों के परिजनों को किस तरह सहयोग किया जाए इस पर चर्चा करते हुए शिक्षकों की सूची तैयार की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.