रांची: झारखंड लोक सेवा आयोग की ओर से वेटरिनरी डॉक्टर के पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. जेपीएससी ने ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 अप्रैल 2021 तक निर्धारित की गई है.
इसे भी पढे़ं: रांची: संत पॉल कॉलेज के तीन प्रोफेसर कोरोना पॉजिटिव, कॉलेज कैंपस में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियां
झारखंड लोक सेवा आयोग की वेबसाइट jpsc.gov.in पर अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 124 रिक्तियों के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन जेपीएससी के ओर से किया जाएगा. वेटरिनरी डॉक्टर के पद पर आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को वेटरिनरी साइंस में स्नातक डिग्री किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से करना अनिवार्य है, साथ ही अभ्यर्थियों को झारखंड वेटरिनरी काउंसिल या भारतीय वेटरिनरी कौंसिल से मान्यता लेना अनिवार्य किया गया है .
22 से 35 वर्ष आयु सीमा निर्धारित
वेटरिनरी डॉक्टर के पदों के लिए 22 से 35 वर्ष आयु सीमा तय की गई है. अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के जरिए होगा. जेपीएससी की ओर से आवेदन शुल्क 600 रुपये सामान्य के लिए रखा गया है. एससी- एसटी के लिए डेढ़ सौ रुपए और दिव्यांगों को कोई शुल्क नहीं लगेगा.