रांचीः भारतीय जनता पार्टी विधायक दल के नेता चुने जाने के बाद अमर कुमार बाउरी को झारखंड विधानसभा ने नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने पर हरी झंडी दे दी है. भारतीय जनता पार्टी के द्वारा झारखंड विधानसभा सचिवालय को की गई अनुशंसा के बाद मंगलवार को इसकी स्वीकृति प्रदान की गई.
इसे भी पढ़ें- अमर बाउरी बने भाजपा विधायक दल के नेता, जेपी भाई पटेल को सचेतक की जिम्मेदारी
झारखंड विधानसभा से इस संबंध में राज्य सरकार को अनुशंसा की जा रही है. कैबिनेट से पास होने के बाद नेता प्रतिपक्ष को लेकर अधिसूचना जारी की जाएगी. चंदनकियारी से प्रतिनिधित्व कर रहे भाजपा विधायक अमर कुमार बाउरी झारखंड बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं. पार्टी ने रविवार को विधायक दल के नेता के नाम पर मुहर लगाते हुए अमर कुमार बाउरी को बड़ी जिम्मेदारी दी है.
झारखंड कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद अमर कुमार बाउरी झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका में आने वाले समय में दिखाई देंगे. अब तक पंचम विधानसभा के इस कार्यकाल में सदन की कार्यवाही वगैर नेता प्रतिपक्ष का चलता रहा है. प्रमुख विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने इससे पहले बाबूलाल मरांडी को भाजपा विधायक दल के नेता बनाते हुए झारखंड विधानसभा को नेता प्रतिपक्ष के रूप में अनुशंसा की थी. मगर दलबदल की वजह से यह मामला विवादों में उलझकर कानूनी प्रक्रिया के अधीन स्पीकर ट्रैब्यूनल में अब तक लंबित है.
अमर कुमार बाउरी को बधाई देने वालों का लगा तांताः भारतीय जनता पार्टी विधायक दल के नेता अमर कुमार बाउरी बुधवार को छत्तीसगढ़ से रांची शाम 4:30 बजे सेवा विमान से लौटेंगे. झारखंड विधानसभा के द्वारा नेता प्रतिपक्ष के नाम पर सहमति जताने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने अमर कुमार बाउरी को बधाई और शुभकामना देते हुए कहा है कि सदन में राज्य के लोक कल्याणकारी मुद्दों और हेमंत सरकार की विफलताओं को और मजबूती के साथ भारतीय जनता पार्टी रखने में कामयाब होगी. झारखंड विधानसभा के द्वारा नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने की सहमति दिए जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी के कई बड़े नेताओं ने अमर कुमार बाउरी को बधाई दी है. बधाई देने वालों में भाजपा क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र त्रिपाठी, प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, पूर्व मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा, राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, प्रदेश महामंत्री बालमुकुंद सहाय सहित कई भाजपा नेता शामिल हैं.