रांचीः झारखंड में 16 नवंबर से आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम चल रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में आम जनता हिस्सा ले रहे हैं. इस कार्यक्रम के तहत अब तक राज्य भर में 1370 कैंप लगाए गए हैं. इस कैंप में 2 लाख 77 हजार 170 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसमें 1 लाख 2 हजार 290 आवेदन का समाधान ऑन स्पोर्ट किया गया है. हालांकि, 3096 आवेदन रद्द किया गया है.
यह भी पढ़ेंःSarkar Aapke Dwar: जगह को लेकर दो गुटों में विवाद, बाद में अलग-अलग स्थानों पर हुआ कार्यक्रम
इन जिलों में सबसे ज्यादा शिकायतों का निष्पादन
राज्य में सबसे ज्यादा 75 प्रतिशत आवेदनों का निष्पादन रांची में हुआ है. इसके बाद बोकारो में 67 प्रतिशत, जामताड़ा में 62 प्रतिशत, लोहरदगा में 54 प्रतिशत और सिमडेगा में 51 प्रतिशत आवेदनों का निष्पादन किया गया है.
इन जिलों की स्थिति खराब
आम लोगों से मिले आवेदनों के निष्पादन करने में सबसे खराब प्रदर्शन पाकुड़ का है, जहां सिर्फ 14 प्रतिशत शिकायतों का निष्पादन किया गया है. गुमला में 16 प्रतिशत, कोडरमा में 17 प्रतिशत, गढ़वा में 20 प्रतिशत, दुमका और धनबाद में सिर्फ 21 प्रतिशत आवेदनों का निष्पादन किया जा सका हैं.
पेंशन से जुड़े सबसे अधिक मिले आवेदन
आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सबसे अधिक शिकायतें 55 हजार 720 पेंशन से संबंधित मिला हैं. वहीं, स्वास्थ्य और पोषण के 36 हजार 196 आवेदन और आवास से संबंधित 23 हजार 192 शिकायतें मिली हैं. छात्रवृति से संबंधित 1110 आवेदन मिले हैं. सबसे कम आवदेन वन अधिकार से संबंधित मिला है. इसमें सिर्फ आठ शिकायतें मिली हैं.