ETV Bharat / state

रिटायर्ड प्रधानाध्यापक और शिक्षकों को नहीं मिल रहा है पेंशन का लाभ, ऑन द स्पॉट योजना असफल!

राज्य के शिक्षा विभाग की ओर से पेंशन आपके द्वार कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है. इस योजना के तहत कैंप लगाकर लगातार रिटायर हो रहे शिक्षकों और शिक्षा कर्मचारियों को ऑन द स्पॉट पेंशन और रिटायरमेंट का लाभ दिया जाता है. लेकिन यह योजना जिस तरीके का बताया जा रहा है. उसका फायदा लाभार्थियों को नहीं मिल रहा है. लाभार्थियों ने इस पूरे योजना पर सवाल खड़ा किया है.

Reality of Pension Aapke Dwar program in Jharkhand
Reality of Pension Aapke Dwar program in Jharkhand
author img

By

Published : Mar 16, 2022, 4:06 PM IST

Updated : Mar 16, 2022, 5:20 PM IST

रांची: राज्य के रिटायर्ड शिक्षकों और कर्मचारियों को ऑन द स्पॉट पेंशन का लाभ देने के उद्देश्य से एक योजना चलाई जा रही है. पेंशन अदालत अभियान के जरिए इस योजना का क्रियान्वयन किए जाने की बात कही जा रही है. दक्षिणी छोटानागपुर के शिक्षा उप निदेशक की ओर से कहा गया है कि इस योजना के तहत सैकड़ों लाभार्थियों को फायदा मिल रहा है. कई जगह पर कैंप लगाकर उन्हें ऑन द स्पॉट रिटायरमेंट और पेंशन का लाभ दिया जा रहा है. एक ही छत के नीचे पेंशन और रिटायरमेंट का लाभ से जुड़े तमाम अधिकारी भी रहते हैं और त्वरित कार्रवाई करते हुए लाभार्थियों को लाभ पहुंचाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- अजब रिम्स की गजब कहानी, सृजित पद से ज्यादे प्रोफेसर हैं कार्यरत, फिर भी निकाली वेकैंसी, डॉक्टर्स हैं नाराज

पेंशन आपके द्वार कार्यक्रम की पड़ताल: मामले की पड़ताल करने के उद्देश्य से हमारी टीम ने लाभार्थी से बातचीत की है. एक वर्ष पहले सेवानिवृत्त हुए प्रधानाध्यापक इसके संबंध में जानकारी ली गई. इनकी मानें तो राज्य सरकार ऐसी योजनाएं चलाकर लाभार्थियों के आंख में धूल झोंक रही हैं. इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. अगर इस योजना का लाभ मिलता तो राज्य के लगभग 50 ऐसे प्रधानाध्यापक हैं जो 2 से 3 वर्ष पहले सेवानिवृत्त हुए हैं, उन्हें लाभ मिला रहता. वैसे लाभार्थी कभी एजी ऑफिस तो कभी विभाग का चक्कर क्यों काट रहे हैं. उन्होंने कहा कि कई तकनीकी पेंच फंसा कर उनका पेंशन और रिटायरमेंट का लाभ रोक दिया गया है.

देखें पूरी खबर

लगातार मामले को लेकर गुहार लगाई जा रही है. लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नहीं है. रही बात पेंशन अदालत अभियान की, तो इस कार्यक्रम में सिर्फ और सिर्फ खानापूर्ति हो रही है. मूल परेशानी को दूर करने की कोशिश नहीं हो रही है. मामले को लेकर लाभार्थियों ने राज्य सरकार के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है. उनकी मानें तो इस समस्या की ओर ना तो राज्य सरकार का ध्यान है और ना ही विभाग इधर ध्यान देना चाहता है.

रांची: राज्य के रिटायर्ड शिक्षकों और कर्मचारियों को ऑन द स्पॉट पेंशन का लाभ देने के उद्देश्य से एक योजना चलाई जा रही है. पेंशन अदालत अभियान के जरिए इस योजना का क्रियान्वयन किए जाने की बात कही जा रही है. दक्षिणी छोटानागपुर के शिक्षा उप निदेशक की ओर से कहा गया है कि इस योजना के तहत सैकड़ों लाभार्थियों को फायदा मिल रहा है. कई जगह पर कैंप लगाकर उन्हें ऑन द स्पॉट रिटायरमेंट और पेंशन का लाभ दिया जा रहा है. एक ही छत के नीचे पेंशन और रिटायरमेंट का लाभ से जुड़े तमाम अधिकारी भी रहते हैं और त्वरित कार्रवाई करते हुए लाभार्थियों को लाभ पहुंचाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- अजब रिम्स की गजब कहानी, सृजित पद से ज्यादे प्रोफेसर हैं कार्यरत, फिर भी निकाली वेकैंसी, डॉक्टर्स हैं नाराज

पेंशन आपके द्वार कार्यक्रम की पड़ताल: मामले की पड़ताल करने के उद्देश्य से हमारी टीम ने लाभार्थी से बातचीत की है. एक वर्ष पहले सेवानिवृत्त हुए प्रधानाध्यापक इसके संबंध में जानकारी ली गई. इनकी मानें तो राज्य सरकार ऐसी योजनाएं चलाकर लाभार्थियों के आंख में धूल झोंक रही हैं. इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. अगर इस योजना का लाभ मिलता तो राज्य के लगभग 50 ऐसे प्रधानाध्यापक हैं जो 2 से 3 वर्ष पहले सेवानिवृत्त हुए हैं, उन्हें लाभ मिला रहता. वैसे लाभार्थी कभी एजी ऑफिस तो कभी विभाग का चक्कर क्यों काट रहे हैं. उन्होंने कहा कि कई तकनीकी पेंच फंसा कर उनका पेंशन और रिटायरमेंट का लाभ रोक दिया गया है.

देखें पूरी खबर

लगातार मामले को लेकर गुहार लगाई जा रही है. लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नहीं है. रही बात पेंशन अदालत अभियान की, तो इस कार्यक्रम में सिर्फ और सिर्फ खानापूर्ति हो रही है. मूल परेशानी को दूर करने की कोशिश नहीं हो रही है. मामले को लेकर लाभार्थियों ने राज्य सरकार के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है. उनकी मानें तो इस समस्या की ओर ना तो राज्य सरकार का ध्यान है और ना ही विभाग इधर ध्यान देना चाहता है.

Last Updated : Mar 16, 2022, 5:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.