रांची: मधुपुर विधानसभा उपचुनाव की घोषणा होते ही झारखंड के सियासी गलियारों में हलचल शुरू हो गई है. महागठबंधन और एनडीए के नेता इस सीट पर जीत का दावा कर रहे हैं. उपचुनाव को लेकर जब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सवाल किया गया तब उन्होंने कहा कि जो पहले होता रहा है वहीं होगा. मुख्यमंत्री का बयान साफ संकेत दे रहा है कि दुमका और बेरमो में हुए उपचुनाव की तरह मधुपुर में भी यूपीए प्रत्याशी की जीत होगी.
यह भी पढ़ें: साहिबगंज का एक ऐसा गांव जहां बेटी की शादी करने से डरते हैं मां-बाप, जानिये क्यों
17 अप्रैल को उपचुनाव, 2 मई को नतीजे
बता दें कि मधुपुर सीट मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के निधन के बाद खाली हुई थी. इस सीट पर 17 अप्रैल को उपचुनाव होगा. दो मई को उपचुनाव के नतीजे घोषित होंगे. जेएमएम ने पहले ही हाजी हुसैन अंसारी के बेटे हफिजुल हसन अंसारी को बगैर निर्वाचन मंत्री पद का शपथ दिलाकर यह साफ कर दिया था कि वह यहां से बतौर जेएमएम प्रत्याशी मौदान में उतरेंगे. हफिजुल अंसारी वर्तमान में हेमंत सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हैं.