रांची: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त कर दी गई है. केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी पर हुई कार्रवाई के बाद सभी राजनीतिक दलों में हलचल बढ़ गई है. विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं और नेता अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इस मामले में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि 'श्री राहुल गांधी जी की अयोग्यता मामले ने प्रदर्शित किया कि कैसे राजनीतिक मतभेद अब सत्तारूढ़ केंद्र सरकार के लिए बदले की लड़ाई है. आज के अमृत काल में सत्ता के हर हथकंडे का इस्तेमाल कर विपक्ष के नेता बीजेपी के एकतरफा निशाने पर हैं. यह स्पष्ट है कि न्यू इंडिया में अमृत काल केवल भाजपा के नेताओं और सदस्यों पर लागू होता है. जबकि इस देश के पूरे विपक्ष और नागरिकों के लिए यह आपतकाल है.'
-
It is clearly evident Amrit Kaal in New India applies only to leaders & members of BJP. Whereas for the entire Opposition & citizens of this country, it is Apaat Kaal.
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) March 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">It is clearly evident Amrit Kaal in New India applies only to leaders & members of BJP. Whereas for the entire Opposition & citizens of this country, it is Apaat Kaal.
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) March 24, 2023It is clearly evident Amrit Kaal in New India applies only to leaders & members of BJP. Whereas for the entire Opposition & citizens of this country, it is Apaat Kaal.
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) March 24, 2023
वहीं, बीजेपी ने इस फैसले का स्वागत कर रहे हैं इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री रधुवर दास ने कहा 'पिछड़ों के लिए अभद्र भाषा इस्तेमाल करने के मामले में जमानत पर बाहर राहुल जी की लोकसभा सदस्यता समाप्त होने के निर्णय का स्वागत है. यह देश के पिछड़ा वर्ग की जीत है. बिना मतलब पिछड़ों को गाली देने का जो कांग्रेस में फैशन बन गया है, इसके बाद ऐसी भाषा पर रोक लगेगी.'
-
पिछड़ों के लिए अभद्र भाषा इस्तेमाल करने के मामले में जमानत पर बाहर राहुल जी की लोकसभा सदस्यता समाप्त होने के निर्णय का स्वागत है।
— Raghubar Das (@dasraghubar) March 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
यह देश के पिछड़ा वर्ग की जीत है।
बिना मतलब पिछड़ों को गाली देने का जो कांग्रेस में फैशन बन गया है, इसके बाद ऐसी भाषा पर रोक लगेगी।@blsanthosh pic.twitter.com/i7jWybmPTI
">पिछड़ों के लिए अभद्र भाषा इस्तेमाल करने के मामले में जमानत पर बाहर राहुल जी की लोकसभा सदस्यता समाप्त होने के निर्णय का स्वागत है।
— Raghubar Das (@dasraghubar) March 24, 2023
यह देश के पिछड़ा वर्ग की जीत है।
बिना मतलब पिछड़ों को गाली देने का जो कांग्रेस में फैशन बन गया है, इसके बाद ऐसी भाषा पर रोक लगेगी।@blsanthosh pic.twitter.com/i7jWybmPTIपिछड़ों के लिए अभद्र भाषा इस्तेमाल करने के मामले में जमानत पर बाहर राहुल जी की लोकसभा सदस्यता समाप्त होने के निर्णय का स्वागत है।
— Raghubar Das (@dasraghubar) March 24, 2023
यह देश के पिछड़ा वर्ग की जीत है।
बिना मतलब पिछड़ों को गाली देने का जो कांग्रेस में फैशन बन गया है, इसके बाद ऐसी भाषा पर रोक लगेगी।@blsanthosh pic.twitter.com/i7jWybmPTI
झारखंड के पूर्व मुख्य मंत्री और झारखंड बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा 'राहुल गांधी, उनके परिवार और पार्टी ने पिछड़ों को अपमानित करने की एक खतरनाक परिपाटी शुरू की है. जिसका अंत होना चाहिए. सूरत कोर्ट के फैसले के बाद राहुल गांधी को पिछड़ा वर्ग को बेईमान कहने के लिए अविलम्ब मांफी मांगनी चाहिए. राहुल गांधी जी, राजा-रानी, राजकुमारों के सामंती सोच के नशे से बाहर निकलें.
-
राहुल गाँधी उनके परिवार और पार्टी ने पिछड़ों को अपमानित करने की एक खतरनाक परिपाटी शुरू की है जिसका अंत होना चाहिए।
— Babulal Marandi (@yourBabulal) March 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
सूरत कोर्ट के फैसले के बाद राहुल गाँधी को पिछड़ा वर्ग को बेईमान कहने के लिए अविलम्ब माफी माँगनी चाहिए। @RahulGandhi जी, राजा-रानी, राजकुमारों के सामंती सोच के… https://t.co/m9BWx5dfz8
">राहुल गाँधी उनके परिवार और पार्टी ने पिछड़ों को अपमानित करने की एक खतरनाक परिपाटी शुरू की है जिसका अंत होना चाहिए।
— Babulal Marandi (@yourBabulal) March 24, 2023
सूरत कोर्ट के फैसले के बाद राहुल गाँधी को पिछड़ा वर्ग को बेईमान कहने के लिए अविलम्ब माफी माँगनी चाहिए। @RahulGandhi जी, राजा-रानी, राजकुमारों के सामंती सोच के… https://t.co/m9BWx5dfz8राहुल गाँधी उनके परिवार और पार्टी ने पिछड़ों को अपमानित करने की एक खतरनाक परिपाटी शुरू की है जिसका अंत होना चाहिए।
— Babulal Marandi (@yourBabulal) March 24, 2023
सूरत कोर्ट के फैसले के बाद राहुल गाँधी को पिछड़ा वर्ग को बेईमान कहने के लिए अविलम्ब माफी माँगनी चाहिए। @RahulGandhi जी, राजा-रानी, राजकुमारों के सामंती सोच के… https://t.co/m9BWx5dfz8