रांची: झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो रविवार को जामताड़ा में एक समारोह में भाग लेने पहुंचे. कार्यक्रम के पश्चात उन्होंने सत्र के दौरान बिना नेता प्रतिपक्ष के चलने और प्रतिपक्ष के नेता का दर्जा नहीं मिलने के समस्या को लेकर चर्चा करते हुए कहा कि प्रजातांत्रिक व्यवस्था में इस तरह के समस्या और संकट आते रहती है.
विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो का कहना था कि इस तरह की समस्या और संकट कई असेंबली और सदन में आ चुका है. जिसका समाधान भी हुआ है. झारखंड विधानसभा में भी इस समस्या का समाधान होगा. लेकिन कब तक होगा इसका उन्होंने कोई समय सीमा नहीं बताया.
बता दें कि झारखंड विधानसभा बजट सत्र चालू है. विधानसभा के गठन होने के बाद नेता प्रतिपक्ष का नेता का दर्जा अभी तक सदन में नहीं मिल पाया है. जबकि इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेता बाबूलाल मरांडी को प्रतिपक्ष के नेता के लिए चुना गया, लेकिन अभी तक विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का दर्जा नहीं मिल पाया है.