बेड़ो, रांची: रातू थाना प्रभारी राजीव रंजन लाल ने शनिवार को रातू थाना क्षेत्र के रातू, चट्टी, काठिटाड़ चौक, सिमलिया हाजी चौक चौराहों में अभियान चलाकर सभी दुकानदारों से लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए अपने प्रतिष्ठान का संचालन करने का आग्रह किया. इस दौरान उन्होंने कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, ग्राहकों को बिना मास्क के सामान नहीं बेचने और दुकान में सेनेटाइजर रखने की अपील की.
ये भी पढ़ें: झारखंड में कोरोना की अब तक की सबसे बड़ी छलांग, शुक्रवार को मिले 93 नए पॉजिटिव मरीज, कुल संख्या पहुंची 938
थाना प्रभारी ने विवाह कार्यक्रमों में भी नियमों के पालन करने का आग्रह किया. उन्होंने बताया कि वैवाहिक कार्यक्रमों के लिए 1 से 50 से कम व्यक्ति ही सम्मिलित होंगे. सभी व्यक्ति सामाजिक दूरी का अनुपालन करेंगे. सभी व्यक्ति फेस मास्क का प्रयोग करेंगे. सेनेटाइजर का प्रयोग करेंगे और गृह गंत्रालय, भारत सरकार द्वारा निर्गत निर्देशों का पालन करेंगे.