ETV Bharat / state

राष्ट्रीय जनता दल ने ओरमांझी हत्याकांड पर जताई चिंता, कहा- अमानवीय घटना - झारखंड राष्ट्रीय जनता दल का संवाददाता सम्मेलन

रांची में राष्ट्रीय जनता दल ने संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया. जहां मौजूद प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह और राधा कृष्ण किशोर ने ओरमांझी में हुई लड़की की हत्या पर चिंता जताई है. साथ ही भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी पर तंज कसा है.

jharkhand rashtriya janata dal press conference in ranchi
झारखंड राष्ट्रीय जनता दल का संवाददाता सम्मेलन
author img

By

Published : Jan 6, 2021, 8:58 PM IST

रांची: राष्ट्रीय जनता दल ने संवाददाता सम्मेलन कर राज्य में हो रही घटनाओं पर चिंता जताई है. प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह और राधा कृष्ण किशोर ने इस बात पर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि झारखंड में जो ओरमांझी में लड़की की हत्या हुई है, यह बेहद ही अमानवीय और बहुत चिंताजनक है. यह पूरी घटना निर्भया कांड की याद दिला रही है. जल्द राजद का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिलेगा और अपनी भावनाओं से अवगत कराएगा.

देखें पूरी खबर


बाबूलाल मरांडी पर कसा तंज
साथ ही भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी पर तंज कसते हुए कहा कि बाबूलाल मरांडी किस तरीके से बार-बार कह रहे हैं कि राज्य में आपराधिक घटनाएं बढ़ी हैं. उनकी सरकार में भी बहुत ऐसे मामले आए हैं महिलाओं का शोषण हुआ है.

इसे भी पढ़ें-व्यवसायी विक्की भालोटिया के घर सेंट्रल एक्साइज विभाग की छापेमारी, कई दस्तावेज जब्त

मुख्यमंत्री के काफिले को रोकने की कोशिश
साथ ही राजद ने कहा कि जिस तरीके से 4 जनवरी को किशोरगंज चौक के पास उपद्रवियों की तरफ से मुख्यमंत्री के काफिले को रोका गया वह निंदनीय है. मुख्यमंत्री के विरोध में काफिला रोके जाने के बाद जिस तरीके से बाबूलाल मरांडी बात रखते हैं वह बिल्कुल राजनीति कर रहे हैं. पहले कभी ऐसा नहीं हुआ. मुख्यमंत्री आवास से निकलते हैं और रास्ते से होते हुए प्रोजेक्ट की ओर जाते हैं, लेकिन अगर विरोध करने एकदम से अगर लोग इस तरीके से सीएम को रोकने लगेंगे.


श्रम और नियोजन मंत्रालय के किए गए कार्य
वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार के 1 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने उपलक्ष्य में मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने राज्य के विकास में श्रम और नियोजन मंत्रालय के किए गए कार्यों की जानकारी दी. साथ ही मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने मुख्यमंत्री के काफिले पर हुए हमले की कड़ी आलोचना की.

रांची: राष्ट्रीय जनता दल ने संवाददाता सम्मेलन कर राज्य में हो रही घटनाओं पर चिंता जताई है. प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह और राधा कृष्ण किशोर ने इस बात पर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि झारखंड में जो ओरमांझी में लड़की की हत्या हुई है, यह बेहद ही अमानवीय और बहुत चिंताजनक है. यह पूरी घटना निर्भया कांड की याद दिला रही है. जल्द राजद का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिलेगा और अपनी भावनाओं से अवगत कराएगा.

देखें पूरी खबर


बाबूलाल मरांडी पर कसा तंज
साथ ही भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी पर तंज कसते हुए कहा कि बाबूलाल मरांडी किस तरीके से बार-बार कह रहे हैं कि राज्य में आपराधिक घटनाएं बढ़ी हैं. उनकी सरकार में भी बहुत ऐसे मामले आए हैं महिलाओं का शोषण हुआ है.

इसे भी पढ़ें-व्यवसायी विक्की भालोटिया के घर सेंट्रल एक्साइज विभाग की छापेमारी, कई दस्तावेज जब्त

मुख्यमंत्री के काफिले को रोकने की कोशिश
साथ ही राजद ने कहा कि जिस तरीके से 4 जनवरी को किशोरगंज चौक के पास उपद्रवियों की तरफ से मुख्यमंत्री के काफिले को रोका गया वह निंदनीय है. मुख्यमंत्री के विरोध में काफिला रोके जाने के बाद जिस तरीके से बाबूलाल मरांडी बात रखते हैं वह बिल्कुल राजनीति कर रहे हैं. पहले कभी ऐसा नहीं हुआ. मुख्यमंत्री आवास से निकलते हैं और रास्ते से होते हुए प्रोजेक्ट की ओर जाते हैं, लेकिन अगर विरोध करने एकदम से अगर लोग इस तरीके से सीएम को रोकने लगेंगे.


श्रम और नियोजन मंत्रालय के किए गए कार्य
वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार के 1 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने उपलक्ष्य में मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने राज्य के विकास में श्रम और नियोजन मंत्रालय के किए गए कार्यों की जानकारी दी. साथ ही मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने मुख्यमंत्री के काफिले पर हुए हमले की कड़ी आलोचना की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.