ETV Bharat / state

राष्ट्रीय जनता दल का मनाया गया 24 वां स्थापना दिवस, प्रशासन ने रैली निकालने से किया मना - रांची में मनाया गया राष्ट्रीय जनता दल का स्थापना दिवस

राष्ट्रीय जनता दल का 24वां स्थापना दिवस झारखंड आरजेडी प्रदेश कार्यालय में मनाया गया. प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह के नेतृत्व में झंडातोलन किया गया और केक काटकर जन्मदिन मनाया गया. वहीं केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल डीजल के दामों में की गई बढ़ोतरी को लेकर प्रदेश कार्यालय से साइकिल जुलूस निकालने की परमिशन ली गई थी, लेकिन प्रशासन ने इसे रोक दिया.

Rashtriya Janata Dal 24th Foundation Day celebrated at Jharkhand RJD State Office in ranchi
राष्ट्रीय जनता दल का मनाया गया 24 वां स्थापना दिवस
author img

By

Published : Jul 5, 2020, 5:19 PM IST

रांची: राष्ट्रीय जनता दल का 24वां स्थापना दिवस झारखंड आरजेडी प्रदेश कार्यालय में मनाया गया. प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह के नेतृत्व में झंडातोलन किया गया और केक काटकर जन्मदिन मनाया गया. इस दौरान केंद्र सरकार की ओर से लगातार पेट्रोल और डीजल के दामों में की गई वृद्धि को लेकर साइकिल, बैलगाड़ी और टमटम के जरिए विरोध प्रदर्शन किया जाना था, लेकिन प्रशासन ने पार्टी कार्यालय में ही कार्यकर्ताओं को रोक दिया और पार्टी के कार्यकर्ताओं समेत पार्टी के पदाधिकारी ने लालू प्रसाद यादव जिंदाबाद के नारे लगाए.

राष्ट्रीय जनता दल का मनाया गया 24 वां स्थापना दिवस

राष्ट्रीय जनता दल की स्थापना दिवस के मौके पर झारखंड प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने कहा कि पूरे देश में राष्ट्रीय जनता दल का स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल डीजल के दामों में की गई बढ़ोतरी को लेकर प्रदेश कार्यालय से साइकिल जुलूस निकालने का परमिशन लिया गया था, लेकिन प्रशासन ने इसे रोक दिया. झारखंड प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 'केंद्र सरकार जनता की आवाज को दबाने का काम कर रही है. स्थापना दिवस में गरीबों को खाना खिलाने का काम किया जाएगा. राष्ट्रीय जनता दल गरीब दलित शोषित और अल्पसंख्यकों की पार्टी है. लालू प्रसाद यादव गरीबों की आवाज हैं.'

पढ़ें:विशेष : कोरोना महामारी के चलते भारत का मूलभूत पोषण कार्यक्रम पड़ा कमजोर

रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे आरजेडी कार्यकर्ताओं को राष्ट्रीय जनता दल के कार्यालय पर ही रोक दिया गया. वहीं जगन्नाथपुर थाना इंस्पेक्टर अभय सिंह ने मामले को लेकर कहा कि वैश्विक महामारी के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना है, जिसके मद्देनजर रैली निकालने से मना किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि विधि व्यवस्था बनाने के लिए उन्हें आदेश मिला है उसी आधार पर रैली निकालने से रोका गया है.

रांची: राष्ट्रीय जनता दल का 24वां स्थापना दिवस झारखंड आरजेडी प्रदेश कार्यालय में मनाया गया. प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह के नेतृत्व में झंडातोलन किया गया और केक काटकर जन्मदिन मनाया गया. इस दौरान केंद्र सरकार की ओर से लगातार पेट्रोल और डीजल के दामों में की गई वृद्धि को लेकर साइकिल, बैलगाड़ी और टमटम के जरिए विरोध प्रदर्शन किया जाना था, लेकिन प्रशासन ने पार्टी कार्यालय में ही कार्यकर्ताओं को रोक दिया और पार्टी के कार्यकर्ताओं समेत पार्टी के पदाधिकारी ने लालू प्रसाद यादव जिंदाबाद के नारे लगाए.

राष्ट्रीय जनता दल का मनाया गया 24 वां स्थापना दिवस

राष्ट्रीय जनता दल की स्थापना दिवस के मौके पर झारखंड प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने कहा कि पूरे देश में राष्ट्रीय जनता दल का स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल डीजल के दामों में की गई बढ़ोतरी को लेकर प्रदेश कार्यालय से साइकिल जुलूस निकालने का परमिशन लिया गया था, लेकिन प्रशासन ने इसे रोक दिया. झारखंड प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 'केंद्र सरकार जनता की आवाज को दबाने का काम कर रही है. स्थापना दिवस में गरीबों को खाना खिलाने का काम किया जाएगा. राष्ट्रीय जनता दल गरीब दलित शोषित और अल्पसंख्यकों की पार्टी है. लालू प्रसाद यादव गरीबों की आवाज हैं.'

पढ़ें:विशेष : कोरोना महामारी के चलते भारत का मूलभूत पोषण कार्यक्रम पड़ा कमजोर

रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे आरजेडी कार्यकर्ताओं को राष्ट्रीय जनता दल के कार्यालय पर ही रोक दिया गया. वहीं जगन्नाथपुर थाना इंस्पेक्टर अभय सिंह ने मामले को लेकर कहा कि वैश्विक महामारी के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना है, जिसके मद्देनजर रैली निकालने से मना किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि विधि व्यवस्था बनाने के लिए उन्हें आदेश मिला है उसी आधार पर रैली निकालने से रोका गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.