रांचीः झारखंड हाई कोर्ट के निर्देश के बाद राजधानी के अपर बाजार की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर ट्रैफिक पुलिस नये-नये प्रयोग कर रही है. अपर बाजार को जाम मुक्त बनाने के लिए ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) की ओर से ट्रायल के तौर पर अपर बाजार के सोनार पट्टी और रंगरेज गली को नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है.
यह भी पढ़ेंःसावधानः रांची के इन दो स्थानों पर वाहन की पार्क, तो पड़ जाएंगे संकट में
शनिवार की शाम से नई व्यवस्था को लागू कर दिया गया है. दोनों गलियों के मुहाने पर बैरिकेडिंग कर वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. यह व्यवस्था सुबह दस बजे से रात्रि आठ बजे तक लागू रहेगी. इस दौरान किसी भी वाहन को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. हालांकि, इन दोनों गलियों में जिनके मकान हैं, वे लोग ही वाहन लेकर जा-आ सकेंगे. ट्रैफिक डीएसपी जीतवाहन उरांव ने बताया कि सोमवार तक यह व्यवस्था लागू रहेगी. इसमें सफलता मिलती है, तो नई व्यवस्था को स्थायी रूप से लागू कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि इन दोनों सड़कों के अलावा भी अन्य मार्गों पर नो व्हीकल जोन घोषित करने की योजना है. इसको लेकर नगर निगम को पत्र लिखा जाएगा.
पार्किंग में लगे ठेले को हटाया तो विरोध
ट्रैफिक पुलिस की ओर से अपर बाजार में अवैध पार्किंग को लेकर अभियान चलाया गया. ट्रैफिक डीएसपी के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के दौरान पुलिस को विरोध का भी सामना करना पड़ा. रंगरेज गली से जैन मंदिर की ओर जाने वाली सड़क पर स्थित पार्किंग को अतिक्रमणकारियों की ओर से कब्जा कर ठेला-खोमचा लगा लिया गया है. इस ठेला-खोमचा को जब्त करने पुलिस की टीम पहुंची, तो स्थानीय लोगों ने विरोध शुरू कर दिया. पुलिस और स्थानीय दुकानदारों के बीच बकझक भी हुई. स्थानीय लोगों ने बताया कि निगम की ओर से पार्किंग स्थल चिन्हित है, जिसपर दुकान लगाए गए हैं. वहीं, ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि पार्किंग स्थल पर दुकान सजाने की अनुमति नहीं है. बता दें कि स्थानीय लोगों के विरोध के बावजूद पुलिस ने ठेला-खोमचे को वहां से हटा दिया. इसके बाद पुलिस की टीम ने महावीर चौक, श्रद्धानंद रोड, गांधी चौक आदि इलाकों में अभियान चलाया.
सड़क पर खड़े वाहनों को उठाया
ट्रैफिक पुलिस की ओर से अपर बाजार और मेन रोड में अवैध पार्किंग के खिलाफ अभियान चलाया गया. इस दौरान 179 वाहनों पर कार्रवाई की गई. इसमें 173 वाहन मालिकों से 31 हजार 900 रुपए जुर्माना वसूला गया. वहीं, छह वाहनों को अपर बाजार से जब्त किया गया.