रांचीः झारखंड की राजधानी रांची में मौसम ने फिर करवट ली है. आमतौर पर कड़ाके की ठंड के बावजूद रांची में सुबह के वक्त धूप निकलती है. इससे न्यूनतम और अधिकतम तापमान में फासला रहता है. लेकिन शनिवार सुबह Ranchi Weather का अलग रंग सामने लेकर आई. सुबह के वक्त रांची कोहरे की चादर में लिपटी रही. विजिबिलिटी इतनी कम थी कि चंद फासले पर ही कुछ नजर नहीं आ रहा था. सड़कों पर वाहन चालक लाइट जलाकर धीमी रफ्तार से मंजिल की ओर बढ़ते नजर आए.
यह भी पढ़ेंःRanchi Weather Update: रांची ने ओढ़ ली कोहरे की चादर, रफ्तार पर लगी ब्रेक
रांची में कोहरे की वजह से सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार धीमी थी. लोग बमुश्किल रास्ता तय कर पा रहे थे. अभी कुछ दिन यहां ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है. इससे अभी सर्दी से राहत मिलने की उम्मीद कम है. इससे पहले मौसम विज्ञान केंद्र रांची ने पहले ही बता दिया था कि 22 जनवरी से झारखंड का मौसम बदला नजर आएगा और 22 जनवरी की सुबह से ही मौसम में बदलाव नजर आ रहा है.
Ranchi Weather Forecast: मौसम विज्ञान केंद्र रांची के पूर्वानुमान के मुताबिक आगले तीन दिनों तक झारखंड के कई इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि की भी आशंका है. हालांकि न्यूनतम तापमान में कोई खास असर नहीं पड़ेगा. लेकिन सुबह और शाम के समय घना कोहरा छाया रहने की संभावना है. इससे सर्दी से राहत मिलने की अभी उम्मीद नहीं है. इधर, चिकित्सकों ने लोगों को सर्दी के चलते अपना खयाल रखने की सलाह दी है.