रांचीः ग्रेजुएशन में नामांकन लेने वाले विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है. रांची विश्वविद्यालय (Ranchi University ) ने चांसलर पोर्टल के माध्यम से ग्रेजुएशन रेगुलर कोर्स में नामांकन का शेड्यूल जारी कर दिया है. यहां दाखिला लेने के इच्छुक विद्यार्थियों को इसी माह तक का मौका है.
यह भी पढ़ेंःRU के 25 हजार विद्यार्थियों को अब तक नहीं मिली डिग्रियां, परेशान हैं छात्र-छात्राएं
12वीं की परीक्षा पास कर विद्यार्थी ग्रेजुएशन में नामांकन लेते हैं. इन विद्यार्थियों के लिए रांची विश्वविद्यालय ने चांसलर पोर्टल के जरिये स्नातक स्तर के रेगुलर कोर्स में नामांकन का शेड्यूल जारी किया है. विश्वविद्यालय की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक आवेदन के लिए विद्यार्थियों को 14 से 30 अगस्त तक का समय दिया गया है. मेरिट लिस्ट तैयार करने के लिए 31 अगस्त से 5 सितंबर तक की तिथि निर्धारित की गई है. इसके साथ ही डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और नामांकन की तिथि 6 सितंबर से 14 सितंबर तक निर्धारित की गई है.
वोकेशनल कोर्स में नामांकन को लेकर ऑफलाइन आवेदन
वोकेशनल कोर्स में नामांकन की व्यवस्था पहले की तरह ही रखी गई है. वोकेशनल कोर्स में नामांकन लेने के इच्छुक विद्यार्थियों को संबंधित कॉलेज में ऑफलाइन आवेदन जमा करना होगा.
रांची विश्वविद्यालय में ऑफलाइन परीक्षाएं शुरू
कोरोना संक्रमण नियंत्रित होते ही राज्य सरकार ने सीनियर विद्यार्थियों के लिए क्लास संचालित करने का निर्देश दिया है. इस निर्देश के आलोक में रांची विश्वविद्यालय के पीजी विभागों में फाइनल सेमेस्टर की ऑफलाइन परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं. पहले दिन सभी केंद्रों पर शांतिपूर्वक तरीके से परीक्षाएं आयोजित हुईं. इसके साथ ही कोरोना संक्रमण का फैलाव नहीं हो. इसको लेकर जारी दिशा-निर्देशों का पालन भी किया गया.