ETV Bharat / state

33 फीसदी कर्मचारियों के साथ खुला आरयू प्रशासनिक भवन, पहले दिन हुए कई महत्वपूर्ण काम

author img

By

Published : May 27, 2020, 8:50 PM IST

Updated : May 28, 2020, 5:07 PM IST

रांची विश्वविद्यालय लगातार 2 महीने से बंद है. इस बीच विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन को भी बंद रखा गया था. 27 मई को पहली बार विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन को खोला गया. 33 फीसदी कर्मचारियों की उपस्थिति में विश्वविद्यालय के ऑफिशियल कामकाज निपटाए गए.

33 फीसदी कर्मचारियों के साथ खुला आरयू प्रशासनिक भवन
Ranchi University administrative building opened

रांची: 21 मार्च से आरयू बंद है. 27 मई को पहली बार रांची विश्वविद्यालय का मुख्यालय खुला. कमरों को सेनेटाइज करने के बाद 33 फीसदी कर्मचारियों की उपस्थिति में कामकाज निपटाने के उद्देश्य से विवि प्रशासन ने यूजीसी के निर्देश पर यह निर्णय लिया है. विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन खुलने के पहले दिन परीक्षा विभाग के अलावा अन्य विभागों के कामकाज की समीक्षा रजिस्ट्रार अमर कुमार चौधरी ने की. फिलहाल महिला कर्मचारियों को प्रशासनिक भवन में नहीं बुलाया गया है.

देखें पूरी खबर
शिक्षण संस्थाएं बंदकोरोना के प्रकोप के कारण हुए लॉकडाउन से 21 मई से लगातार देशभर के सभी शिक्षण संस्थाएं बंद हैं. इसी कड़ी में रांची विश्वविद्यालय भी लगातार लगभग 2 महीने से बंद है. तमाम शैक्षणिक कार्य ऑनलाइन माध्यम से की जा रही है. पठन-पाठन सामग्री भी विद्यार्थियों तक ऑनलाइन ही पहुंचाई जा रही है. इस बीच विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन को भी बंद रखा गया था. 27 मई को पहली बार विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन को खोला गया. 33 फीसदी कर्मचारियों की उपस्थिति में विश्वविद्यालय के ऑफिशियल कामकाज निपटाए गए.

ये भी पढ़ें-उत्कृष्ट सेवा देने के लिए हजारीबाग का निजी अस्पताल झारखंड में हुआ टॉप, देश में मिला 10वां स्थान

विश्वविद्यालय प्रशासन भवन को सेनेटाइज कर होगा कामकाज

पहले दिन शिक्षा विभाग के अलावा अन्य विभागों की जानकारी रजिस्ट्रार अमर कुमार चौधरी ने हासिल की, साथ ही कर्मचारियों को और संबंधित अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश भी रजिस्ट्रार अमर कुमार चौधरी ने दिए. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी समय-समय पर कुछ खास अधिकारी विश्वविद्यालय प्रशासन भवन पहुंचते थे और जरूरी कामकाज को निपटाते थे. विश्वविद्यालय प्रशासन भवन को पूरी तरह सेनेटाइज कर कामकाज किया जा रहा है. तमाम कर्मचारियों और पदाधिकारियों को मास्क लगाकर ही कार्यालय आने का निर्देश दिया गया है.

रांची विश्वविद्यालय के पठन-पाठन का काम फिलहाल बंद है. आने वाले समय में सरकार और यूजीसी के गाइडलाइन पर क्लासेस शुरू की जाएगी. फिलहाल ऑफिशियल कामकाज निपटाने को लेकर प्रशासनिक भवन को 33 फीसदी कर्मचारियों के साथ खोला गया है.

रांची: 21 मार्च से आरयू बंद है. 27 मई को पहली बार रांची विश्वविद्यालय का मुख्यालय खुला. कमरों को सेनेटाइज करने के बाद 33 फीसदी कर्मचारियों की उपस्थिति में कामकाज निपटाने के उद्देश्य से विवि प्रशासन ने यूजीसी के निर्देश पर यह निर्णय लिया है. विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन खुलने के पहले दिन परीक्षा विभाग के अलावा अन्य विभागों के कामकाज की समीक्षा रजिस्ट्रार अमर कुमार चौधरी ने की. फिलहाल महिला कर्मचारियों को प्रशासनिक भवन में नहीं बुलाया गया है.

देखें पूरी खबर
शिक्षण संस्थाएं बंदकोरोना के प्रकोप के कारण हुए लॉकडाउन से 21 मई से लगातार देशभर के सभी शिक्षण संस्थाएं बंद हैं. इसी कड़ी में रांची विश्वविद्यालय भी लगातार लगभग 2 महीने से बंद है. तमाम शैक्षणिक कार्य ऑनलाइन माध्यम से की जा रही है. पठन-पाठन सामग्री भी विद्यार्थियों तक ऑनलाइन ही पहुंचाई जा रही है. इस बीच विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन को भी बंद रखा गया था. 27 मई को पहली बार विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन को खोला गया. 33 फीसदी कर्मचारियों की उपस्थिति में विश्वविद्यालय के ऑफिशियल कामकाज निपटाए गए.

ये भी पढ़ें-उत्कृष्ट सेवा देने के लिए हजारीबाग का निजी अस्पताल झारखंड में हुआ टॉप, देश में मिला 10वां स्थान

विश्वविद्यालय प्रशासन भवन को सेनेटाइज कर होगा कामकाज

पहले दिन शिक्षा विभाग के अलावा अन्य विभागों की जानकारी रजिस्ट्रार अमर कुमार चौधरी ने हासिल की, साथ ही कर्मचारियों को और संबंधित अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश भी रजिस्ट्रार अमर कुमार चौधरी ने दिए. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी समय-समय पर कुछ खास अधिकारी विश्वविद्यालय प्रशासन भवन पहुंचते थे और जरूरी कामकाज को निपटाते थे. विश्वविद्यालय प्रशासन भवन को पूरी तरह सेनेटाइज कर कामकाज किया जा रहा है. तमाम कर्मचारियों और पदाधिकारियों को मास्क लगाकर ही कार्यालय आने का निर्देश दिया गया है.

रांची विश्वविद्यालय के पठन-पाठन का काम फिलहाल बंद है. आने वाले समय में सरकार और यूजीसी के गाइडलाइन पर क्लासेस शुरू की जाएगी. फिलहाल ऑफिशियल कामकाज निपटाने को लेकर प्रशासनिक भवन को 33 फीसदी कर्मचारियों के साथ खोला गया है.

Last Updated : May 28, 2020, 5:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.