रांची: 21 मार्च से आरयू बंद है. 27 मई को पहली बार रांची विश्वविद्यालय का मुख्यालय खुला. कमरों को सेनेटाइज करने के बाद 33 फीसदी कर्मचारियों की उपस्थिति में कामकाज निपटाने के उद्देश्य से विवि प्रशासन ने यूजीसी के निर्देश पर यह निर्णय लिया है. विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन खुलने के पहले दिन परीक्षा विभाग के अलावा अन्य विभागों के कामकाज की समीक्षा रजिस्ट्रार अमर कुमार चौधरी ने की. फिलहाल महिला कर्मचारियों को प्रशासनिक भवन में नहीं बुलाया गया है.
ये भी पढ़ें-उत्कृष्ट सेवा देने के लिए हजारीबाग का निजी अस्पताल झारखंड में हुआ टॉप, देश में मिला 10वां स्थान
विश्वविद्यालय प्रशासन भवन को सेनेटाइज कर होगा कामकाज
पहले दिन शिक्षा विभाग के अलावा अन्य विभागों की जानकारी रजिस्ट्रार अमर कुमार चौधरी ने हासिल की, साथ ही कर्मचारियों को और संबंधित अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश भी रजिस्ट्रार अमर कुमार चौधरी ने दिए. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी समय-समय पर कुछ खास अधिकारी विश्वविद्यालय प्रशासन भवन पहुंचते थे और जरूरी कामकाज को निपटाते थे. विश्वविद्यालय प्रशासन भवन को पूरी तरह सेनेटाइज कर कामकाज किया जा रहा है. तमाम कर्मचारियों और पदाधिकारियों को मास्क लगाकर ही कार्यालय आने का निर्देश दिया गया है.
रांची विश्वविद्यालय के पठन-पाठन का काम फिलहाल बंद है. आने वाले समय में सरकार और यूजीसी के गाइडलाइन पर क्लासेस शुरू की जाएगी. फिलहाल ऑफिशियल कामकाज निपटाने को लेकर प्रशासनिक भवन को 33 फीसदी कर्मचारियों के साथ खोला गया है.