ETV Bharat / state

रांची विश्वविद्यालय के 35वें दीक्षांत समारोह के लिए राजभवन से मिली अनुमति, पोस्ट से पहुंचेगी विद्यार्थियों की डिग्री - रांची विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह

रांची विश्वविद्यालय का 35 वां दीक्षांत समारोह 4 फरवरी को आयोजित होगा. राजभवन की तरफ से इसकी अनुमति मिल गई है. कार्यक्रम में टॉपर्स को मेडल दिया जाएगा. जबकि बाकी विद्यार्थियों की डिग्री पोस्ट से घर भेजे जाने की तैयारी की जा रही है. झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि होंगे.

Ranchi University 35th convocation permission to program from Raj Bhavan students degree will reach by post
रांची विश्वविद्यालय के 35वें दीक्षांत समारोह के लिए राजभवन से मिली अनुमति
author img

By

Published : Jan 22, 2022, 1:37 PM IST

रांचीः रांची विश्वविद्यालय का 35 वां दीक्षांत समारोह 4 फरवरी को आयोजित होगा. राजभवन की तरफ से इसकी अनुमति मिल गई है. रांची विश्वविद्यालय अब तैयारियों में जुटा है. झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि होंगे. इस कार्यक्रम के लिए 10.50 लाख रुपये का बजट पास किया गया है. इसमें ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों समारोह का प्रावधान रखा गया है. कार्यक्रम में टॉपर्स को मेडल दिया जाएगा, जबकि बाकी विद्यार्थियों की डिग्री पोस्ट से भेजी जाएगी.

ये भी पढ़ें-अब आरयू में एक छत के नीचे होगी 9 क्षेत्रीय और जनजातीय भाषाओं की पढ़ाई, राज्यपाल रमेश बैस ने किया उद्घाटन

12 कमेटी की निगरानी में होगा यह समारोहः कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच रांची विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह राजधानी रांची के आर्यभट्ट सभागार में आयोजित होने जा रहा है. दीक्षांत समारोह के लिए लगभग 12 कमेटियों का गठन किया गया है. दीक्षांत समारोह के लिए समय कम है और बेहतर तैयारी कैसे होगी. इसे लेकर रांची विश्वविद्यालय मंथन कर रहा है. जानकारी के मुताबिक इसमें 81 टॉपर्स को गोल्ड मेडल दिया जाएगा. ऑफलाइन कार्यक्रम के दौरान सिर्फ टॉपर्स को मेडल और पीएचडी धारकों को उपाधि प्रदान की जाएगी. बाकी विद्यार्थियों को पोस्ट से डिग्री भेजी जाएगी.

देखें पूरी खबर
जनजातीय क्षेत्रीय भाषा विभाग के 9 टॉपर्स को मेडलः दीक्षांत समारोह में रांची विश्वविद्यालय के 19-21 सत्र के पीजी और 2018- 21 ग्रेजुएशन बैच के टॉपर को गोल्ड मेडल और डिग्री प्रदान की जाएगी. इस दीक्षांत समारोह में जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा विभाग के नौ टॉपर्स को भी मेडल दिए जाएंगे.कोरोना संक्रमण के बीच दीक्षांत समारोह का आयोजन एक बड़ी चुनौती होगी. लेकिन रांची विश्वविद्यालय प्रशासन जिला प्रशासन के साथ मिलकर आपदा प्रबंधन विभाग के दिशा निर्देशों को ध्यान में रखते हुए समारोह आयोजित करने पर तैयारी कर रहा है.

रांची विश्वविद्यालय की कुलपति कामिनी कुमार ने बताया कि कोरोना के मद्देनजर कम विद्यार्थियों की उपस्थिति में ऑफलाइन समारोह आयोजित किया जाएगा. वहीं ऑनलाइन आयोजन की भी व्यवस्था होगी. बाय पोस्ट विद्यार्थियों तक डिग्री भेजे जाने की व्यवस्था रांची विश्वविद्यालय की ओर से की जा रही है.

रांचीः रांची विश्वविद्यालय का 35 वां दीक्षांत समारोह 4 फरवरी को आयोजित होगा. राजभवन की तरफ से इसकी अनुमति मिल गई है. रांची विश्वविद्यालय अब तैयारियों में जुटा है. झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि होंगे. इस कार्यक्रम के लिए 10.50 लाख रुपये का बजट पास किया गया है. इसमें ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों समारोह का प्रावधान रखा गया है. कार्यक्रम में टॉपर्स को मेडल दिया जाएगा, जबकि बाकी विद्यार्थियों की डिग्री पोस्ट से भेजी जाएगी.

ये भी पढ़ें-अब आरयू में एक छत के नीचे होगी 9 क्षेत्रीय और जनजातीय भाषाओं की पढ़ाई, राज्यपाल रमेश बैस ने किया उद्घाटन

12 कमेटी की निगरानी में होगा यह समारोहः कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच रांची विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह राजधानी रांची के आर्यभट्ट सभागार में आयोजित होने जा रहा है. दीक्षांत समारोह के लिए लगभग 12 कमेटियों का गठन किया गया है. दीक्षांत समारोह के लिए समय कम है और बेहतर तैयारी कैसे होगी. इसे लेकर रांची विश्वविद्यालय मंथन कर रहा है. जानकारी के मुताबिक इसमें 81 टॉपर्स को गोल्ड मेडल दिया जाएगा. ऑफलाइन कार्यक्रम के दौरान सिर्फ टॉपर्स को मेडल और पीएचडी धारकों को उपाधि प्रदान की जाएगी. बाकी विद्यार्थियों को पोस्ट से डिग्री भेजी जाएगी.

देखें पूरी खबर
जनजातीय क्षेत्रीय भाषा विभाग के 9 टॉपर्स को मेडलः दीक्षांत समारोह में रांची विश्वविद्यालय के 19-21 सत्र के पीजी और 2018- 21 ग्रेजुएशन बैच के टॉपर को गोल्ड मेडल और डिग्री प्रदान की जाएगी. इस दीक्षांत समारोह में जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा विभाग के नौ टॉपर्स को भी मेडल दिए जाएंगे.कोरोना संक्रमण के बीच दीक्षांत समारोह का आयोजन एक बड़ी चुनौती होगी. लेकिन रांची विश्वविद्यालय प्रशासन जिला प्रशासन के साथ मिलकर आपदा प्रबंधन विभाग के दिशा निर्देशों को ध्यान में रखते हुए समारोह आयोजित करने पर तैयारी कर रहा है.

रांची विश्वविद्यालय की कुलपति कामिनी कुमार ने बताया कि कोरोना के मद्देनजर कम विद्यार्थियों की उपस्थिति में ऑफलाइन समारोह आयोजित किया जाएगा. वहीं ऑनलाइन आयोजन की भी व्यवस्था होगी. बाय पोस्ट विद्यार्थियों तक डिग्री भेजे जाने की व्यवस्था रांची विश्वविद्यालय की ओर से की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.