रांचीः झारखंड की राजधानी रांची की पावर लिफ्टर सुजाता भगत वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में हिस्सा लेने के लिए (Sujata Bhagat participating in World Police and Fire Games) बुधवार को नीदरलैंड के लिए रवाना हो गई. सुजाता भगत इस गेम्स के पावर लिफ्टिंग इवेंट में हिस्सा लेंगी. नीदरलैंड में 22 जुलाई 2022 से 31 जुलाई तक 63 प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन नीदरलैंड के विभिन्न स्थानों पर किया जाएगा.
सुजाता भगत (power lifter sujata bhagat) ने झारखंड पुलिस से स्वेच्छिक सेवानिवृत्ति अवकाश ग्रहण किया था. पुलिस गेम्स के नियमों के अनुसार अवकाश प्राप्त पुलिसकर्मी भी ऐसे प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं. सुजाता भगत ने इससे पहले भी पुलिस गेम्स में हिस्सा लेते हुए पदक जीत चुकी हैं. वो वर्जीनिया में 2015 में एक स्वर्ण एक रजत, वहीं 2017 में लॉस एंजेल्स में एक स्वर्ण और एक सिल्वर पदक जीती चुकी हैं. 2019 में चीन में आयोजित एक प्रतियोगिता में 2 स्वर्ण पदक भी जीती हैं. इसके अलावा कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में उनके नाम कई मेडल हैं.
उन्होंने 2019 में पुलिस विभाग से समय से पहले सेवानिवृत्ति ले लिया था. खेल प्रतियोगिताओं में इसके बावजूद वो नियमित रूप से हिस्सा लेती रही हैं. इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बुधवार को रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से सुजाता रवाना हुई है. इस दौरान खेल विभाग के पदाधिकारियों के अलावा पुलिस विभाग के पदाधिकारियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं. यहां बता दें कि 2022 की गर्मियों में दुनिया भर के पुलिस, अग्निशमन, सीमा शुल्क और सुधार विभागों में काम करने वाले लगभग 10,000 लोग 60 से अधिक खेलों में हिस्सा लेंगे. 22-31 जुलाई चलने वाली वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में 63 खेलों का आयोजन नीदरलैंड (Games In Netherlands) के 40 से अधिक स्थानों पर किया जाएगा.