रांची: पिछले दिनों रिम्स के कैदी वार्ड से एक कैदी के भागने के बाद पुलिस विभाग पर कई सवाल उठ रहे हैं. इसे लेकर सोमवार को रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने रिम्स के कैदी वार्ड और विभिन्न जगहों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद रांची एसएसपी ने रिम्स अधिकारियों को सुरक्षा में कोई कमी न हो, इसके लिए कई दिशा-निर्देश दिये.
निरीक्षण के बाद रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने कहा कि रिम्स में पुलिसकर्मियों के रहने की व्यवस्था अच्छी नहीं है. इसीलिए कई बार पुलिसकर्मी तनाव में आ जाते हैं और गलतियां कर बैठते हैं. उन्होंने कहा कि रिम्स के अधिकारियों से बात हुई है. ऐसी व्यवस्था बनायी जायेगी, जिससे पुलिसकर्मियों को थकान महसूस न हो और वे ऊर्जा के साथ रिम्स में सुरक्षा बहाल कर सकें.
व्यवस्था में होगा जल्द सुधार: निरीक्षण के दौरान एसएसपी चंदन कुमार सिंह के साथ रिम्स अधीक्षक डॉ हिरेन बिरूवा और उपाधीक्षक डॉ शैलेश त्रिपाठी भी मौजूद थे. अधीक्षक डॉ. हिरेन बिरूवा ने कहा कि रिम्स में राज्य भर से कैदी इलाज के लिए आते हैं, इसलिए यहां की सुरक्षा व्यवस्था कैसे मजबूत की जाये, इसे लेकर रांची पुलिस अधीक्षक ने रिम्स प्रबंधन से चर्चा की है. उन्होंने कहा कि एसएसपी ने जो भी दिशा-निर्देश दिये हैं, उसे ध्यान में रखा जायेगा और पुलिसकर्मियों के रहने की बेहतर व्यवस्था कैसे हो, इस पर जल्द काम शुरू किया जायेगा. एसएसपी ने कुछ स्थानों को चिन्हित भी किया है, जिन्हें जल्द ही सुधारा जाएगा.
बता दें कि रिम्स में कैदियों के लिए एक वार्ड बनाया गया है, जहां राज्य के सभी जिलों से सजा काट रहे कैदी इलाज के लिए आते हैं. कई बार इलाज के दौरान कैदी पुलिस को चकमा देकर भाग जाते हैं. हाल ही में भी रिम्स से एक कैदी फरार हो गया है. इससे पहले भी रिम्स से कैदी के फरार होने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं.
यह भी पढ़ें: कुख्यात चेन स्नैचर देवा पुलिस हिरासत से फरार, रिम्स से गोद में उठा ले भागी बीवी
यह भी पढ़ें: रिम्स से कैदी फरार होने के मामले में एसएसपी ने की कार्रवाई, तीन आरक्षी निलंबित
यह भी पढ़ें: कब बंद होगा रिम्स से कैदियों की फरारी का सिलसिला, कागजों में सीमित हैं सुरक्षा के इंतजाम