ETV Bharat / state

Ranchi News: सांप्रदायिक तत्वों पर होगी कार्रवाई, रांची एसएसपी ने सूची तैयार करने के दिए निर्देश - रांची न्यूज

रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने सभी डीएसपी के साथ मीटिंग की. जिसमें क्राइम कंट्रोल को लेकर कई दिशा निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में अपराधी नहीं बख्शे जाएंगे.

Ranchi SSP gave instructions to prepare list of communal elements in meeting with DSP
Ranchi SSP gave instructions to prepare list of communal elements in meeting with DSP
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 10, 2023, 6:51 AM IST

रांचीः राजधानी की पुलिस दुर्गा पूजा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी शुरू कर दी है. इसे लेकर रांची के नए एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने जिले के सभी डीएसपी के साथ बैठक की, उन्होंने माहौल बिगाड़ने वालों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया है.

ये भी पढ़ेंः चंदन सिन्हा ने रांची एसएसपी का लिया चार्ज, कहा- जनता को बेहतर पुलिसिंग देना एकमात्र लक्ष्य

डीएसपी के साथ की बैठकः रांची एसएसपी ने पदभार ग्रहण करने के बाद शनिवार की शाम सभी डीएसपी के साथ बैठक की. बैठक में सभी डीएसपी को निर्देश दिया है कि अब तक हुए सांप्रदायिक मामलों में शामिल लोगों की सूची तैयार करें, ताकि सभी लोगों को धारा 107 का नोटिस दिया जा सके. एसएसपी ने कहा है कि किसी भी हाल में पूजा के मौके पर माहौल खराब नहीं हो इसका ध्यान रखना है. उन्होंने संवेदनशील और अतिसंवेदनशील इलाके को चिन्हित करने को भी कहा है. उन इलाकों में पूजा के दस दिन पहले से ही पुलिस बल की तैनाती करने की हिदायत दी है. बैठक में क्राइम कंट्रोल करने में आ रही दिक्कतों की भी जानकारी ली. सभी डीएसपी से कहा गया है कि उनकी समस्याओं का समाधान भी किया जाएगा.

चर्चित लंबित कांडों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देशः एसएसपी ने चर्चित लंबित कांडों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. उन्होंने सभी डीएसपी से कहा है कि वे लंबित कांडों की अद्यतन स्थिति भी सूची में अंकित करें, ताकि उन कांडों को निष्पादित किया जा सके. सभी डीएसपी को यह भी निर्देश दिया गया है कि किसी भी हाल में अपराधियों को नहीं बख्शें. पुराने अपराधियों की अलग से सूची तैयार की जाए, उन अपराधियों की गतिविधियों पर भी नजर रखें.

संगठित गिरोह के खिलाफ करें कार्रवाईः एसएसपी ने कहा है कि संगठित गिरोह के खिलाफ हर हाल में कार्रवाई करें. कई संगठित आपराधिक गिरोह भी समय-समय पर शहर को अशांत करने की कोशिश करते हैं. वैसे अपराधियों पर हर हाल में कार्रवाई करें. इसके लिए संगठित गिरोह की पूरी सूची तैयार करें. बेवजह आम जनता को परेशान नहीं किया जाए. पुलिस को पब्लिक फ्रेंडली होना होगा तभी अपराध की घटनाओं पर भी लगाम लगेगा.

रांचीः राजधानी की पुलिस दुर्गा पूजा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी शुरू कर दी है. इसे लेकर रांची के नए एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने जिले के सभी डीएसपी के साथ बैठक की, उन्होंने माहौल बिगाड़ने वालों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया है.

ये भी पढ़ेंः चंदन सिन्हा ने रांची एसएसपी का लिया चार्ज, कहा- जनता को बेहतर पुलिसिंग देना एकमात्र लक्ष्य

डीएसपी के साथ की बैठकः रांची एसएसपी ने पदभार ग्रहण करने के बाद शनिवार की शाम सभी डीएसपी के साथ बैठक की. बैठक में सभी डीएसपी को निर्देश दिया है कि अब तक हुए सांप्रदायिक मामलों में शामिल लोगों की सूची तैयार करें, ताकि सभी लोगों को धारा 107 का नोटिस दिया जा सके. एसएसपी ने कहा है कि किसी भी हाल में पूजा के मौके पर माहौल खराब नहीं हो इसका ध्यान रखना है. उन्होंने संवेदनशील और अतिसंवेदनशील इलाके को चिन्हित करने को भी कहा है. उन इलाकों में पूजा के दस दिन पहले से ही पुलिस बल की तैनाती करने की हिदायत दी है. बैठक में क्राइम कंट्रोल करने में आ रही दिक्कतों की भी जानकारी ली. सभी डीएसपी से कहा गया है कि उनकी समस्याओं का समाधान भी किया जाएगा.

चर्चित लंबित कांडों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देशः एसएसपी ने चर्चित लंबित कांडों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. उन्होंने सभी डीएसपी से कहा है कि वे लंबित कांडों की अद्यतन स्थिति भी सूची में अंकित करें, ताकि उन कांडों को निष्पादित किया जा सके. सभी डीएसपी को यह भी निर्देश दिया गया है कि किसी भी हाल में अपराधियों को नहीं बख्शें. पुराने अपराधियों की अलग से सूची तैयार की जाए, उन अपराधियों की गतिविधियों पर भी नजर रखें.

संगठित गिरोह के खिलाफ करें कार्रवाईः एसएसपी ने कहा है कि संगठित गिरोह के खिलाफ हर हाल में कार्रवाई करें. कई संगठित आपराधिक गिरोह भी समय-समय पर शहर को अशांत करने की कोशिश करते हैं. वैसे अपराधियों पर हर हाल में कार्रवाई करें. इसके लिए संगठित गिरोह की पूरी सूची तैयार करें. बेवजह आम जनता को परेशान नहीं किया जाए. पुलिस को पब्लिक फ्रेंडली होना होगा तभी अपराध की घटनाओं पर भी लगाम लगेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.