ETV Bharat / state

केमिकलयुक्त रंग से बचने में ही भलाई, जानें क्या कहते हैं विशेषज्ञ

केमिकलयुक्त रंग आपको या आपके किसी अपने को मुसीबत में डाल सकते हैं, जिससे होली की खुशियां फीकी पड़ सकती हैं. इससे बचने के लिए रांची के चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. ऋषि कुमार केमिकलयुक्त रंगों से परहेज करने की सलाह देते हैं. उन्होंने स्थानीय लोगों को हर्बल रंगों का प्रयोग करने और रंग खेलने से पहले मेडिकेटेड तेल शरीर पर लगा लेने की सलाह दी है.

ranchi-skin-specialist-advised-people-to-use-of-herbal-color-on-holi
चर्म रोग विशेषज्ञ ने हर्बल रंग का प्रयोग करने की सलाह दी
author img

By

Published : Mar 28, 2021, 1:42 PM IST

Updated : Mar 28, 2021, 2:01 PM IST

रांचीः होली रंगों और खुशियों का त्योहार है. इसके करीब आते ही मन उमंग और उत्साह से भर उठता है. खासकर एक-दूसरे को रंग और गुलाल लगाने की परंपरा सदियों पुरानी है, जिसका आज भी क्रेज है. लेकिन केमिकलयुक्त रंग हमारी खुशियों पर ग्रहण लगा सकते हैं और किसी अपनी को मुसीबत में डाल सकते हैं. आजकल बाजार में तमाम हर्बल रंग, अबीर गुलाल मिलते हैं, इसके अलावा आप स्वयं भी घर पर अपने हाथ से रंग तैयार कर होली खेल सकते हैं, जिससे एक दूसरे के प्रति प्यार और बढ़ जाएगा. ऐसे में केमिकलयुक्त रंग से बचने में ही भलाई है. रांची के चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. ऋषि कुमार की भी यहां के लोगों को केमिकलयुक्त रंग से बचने की सलाह देते हैं. उन्होंने इससे बचाव के तरीके भी सुझाए हैं.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-शराब की बिक्री में आई तेजी, होली में हर साल 5 करोड़ की दारू गटक जाते हैं झारखंड के लोग

हो सकती है यह परेशानी

ranchi-skin-specialist-advised-people-to-use-of-herbal-color-on-holi
चर्म रोग विशेषज्ञ ने केमिकलयुक्त रंग का प्रयोग न करने की सलाह दी
डॉ. ऋषि कुमार का कहना है कि होली के मौसम में लोग एक-दूसरे को रंग लगाते हैं. इससे भाईचारा भी बढ़ता है, लेकिन इन सबके बीच जरूरी है कि अपनी और अपनों की सेहत का भी ध्यान रखें क्योंकि केमिकलयुक्त रंगों का सेहत पर सीधा असर पड़ता है. डॉ. ऋषि कुमार का कहना है कि केमिकल युक्त रंग आपकी त्वचा को तो खराब ही करता ही है. इससे जलन-खुजली, सिर दर्द जैसी समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है. डॉक्टरों की मानें तो केमिकल युक्त रंगों का इस्तेमाल आपको कार्नियल अल्सर, कंजेक्टिवाइटिस, एलर्जी जैसी मुश्किल में डाल सकता है. केमिकलयुक्त रंग आंखों में जाने से आंख की रोशनी भी जा सकती है.
ranchi-skin-specialist-advised-people-to-use-of-herbal-color-on-holi
चर्म रोग विशेषज्ञ ने केमिकलयुक्त रंग का प्रयोग न करने की सलाह दी


बाल झड़ने की बढ़ती है आशंका


कई चिकित्सकों का कहना है कि केमिकल युक्त रंग अगर बाल में लगाते हैं तो डैंड्रफ जैसी समस्या हो सकती है और आपके बाल झड़ने के भी आसार बढ़ जाते हैं. केमिकल युक्त रंग हवा में उड़ते हैं और सांस संबंधित समस्या पैदा कर सकते हैं. खासकर दमा और सांस से जुड़ी बीमारियों के मरीज को सूखे रंग से परहेज करने की जरूरत है. इसको लेकर प्रशासन की तरफ से भी चौकसी रखी जा रही है कि दुकानों में सिर्फ हर्बल कलर की बिक्री हो, लेकिन लोगों को भी सजग रहने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें-कोरोना वायरस ने डाला रंग में भंग! बाजारों से गायब हुई रौनक

रंग खेलने से पहले शरीर पर लगा लें मेडिकेटेड तेल


चर्म रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ऋषि कुमार कहते हैं कि कोविड गाइडलाइन का पालन करना भी जरूरी है. इसके अलावा रंगों से होने वाले चर्म रोग से बचने के लिए कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं का ध्यान दें, जैसे कि रंग खेलने से पहले शरीर पर मेडिकेटेड तेल लगा लें, ताकि अगर केमिकल युक्त रंग चेहरे पर लग भी जाए तो उससे ज्यादा नुकसान न हो. वहीं उन्होंने बताया कि वसंत ऋतु के मौसम में ऐसे भी चर्म रोग से जुड़ी बीमारियां आम होती हैं. इसीलिए होली के समय में यह ध्यान रखने की जरूरत है कि त्वचा का विशेष ख्याल रखें, ताकि किसी तरह की कोई चर्म रोग न हो.

रांचीः होली रंगों और खुशियों का त्योहार है. इसके करीब आते ही मन उमंग और उत्साह से भर उठता है. खासकर एक-दूसरे को रंग और गुलाल लगाने की परंपरा सदियों पुरानी है, जिसका आज भी क्रेज है. लेकिन केमिकलयुक्त रंग हमारी खुशियों पर ग्रहण लगा सकते हैं और किसी अपनी को मुसीबत में डाल सकते हैं. आजकल बाजार में तमाम हर्बल रंग, अबीर गुलाल मिलते हैं, इसके अलावा आप स्वयं भी घर पर अपने हाथ से रंग तैयार कर होली खेल सकते हैं, जिससे एक दूसरे के प्रति प्यार और बढ़ जाएगा. ऐसे में केमिकलयुक्त रंग से बचने में ही भलाई है. रांची के चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. ऋषि कुमार की भी यहां के लोगों को केमिकलयुक्त रंग से बचने की सलाह देते हैं. उन्होंने इससे बचाव के तरीके भी सुझाए हैं.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-शराब की बिक्री में आई तेजी, होली में हर साल 5 करोड़ की दारू गटक जाते हैं झारखंड के लोग

हो सकती है यह परेशानी

ranchi-skin-specialist-advised-people-to-use-of-herbal-color-on-holi
चर्म रोग विशेषज्ञ ने केमिकलयुक्त रंग का प्रयोग न करने की सलाह दी
डॉ. ऋषि कुमार का कहना है कि होली के मौसम में लोग एक-दूसरे को रंग लगाते हैं. इससे भाईचारा भी बढ़ता है, लेकिन इन सबके बीच जरूरी है कि अपनी और अपनों की सेहत का भी ध्यान रखें क्योंकि केमिकलयुक्त रंगों का सेहत पर सीधा असर पड़ता है. डॉ. ऋषि कुमार का कहना है कि केमिकल युक्त रंग आपकी त्वचा को तो खराब ही करता ही है. इससे जलन-खुजली, सिर दर्द जैसी समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है. डॉक्टरों की मानें तो केमिकल युक्त रंगों का इस्तेमाल आपको कार्नियल अल्सर, कंजेक्टिवाइटिस, एलर्जी जैसी मुश्किल में डाल सकता है. केमिकलयुक्त रंग आंखों में जाने से आंख की रोशनी भी जा सकती है.
ranchi-skin-specialist-advised-people-to-use-of-herbal-color-on-holi
चर्म रोग विशेषज्ञ ने केमिकलयुक्त रंग का प्रयोग न करने की सलाह दी


बाल झड़ने की बढ़ती है आशंका


कई चिकित्सकों का कहना है कि केमिकल युक्त रंग अगर बाल में लगाते हैं तो डैंड्रफ जैसी समस्या हो सकती है और आपके बाल झड़ने के भी आसार बढ़ जाते हैं. केमिकल युक्त रंग हवा में उड़ते हैं और सांस संबंधित समस्या पैदा कर सकते हैं. खासकर दमा और सांस से जुड़ी बीमारियों के मरीज को सूखे रंग से परहेज करने की जरूरत है. इसको लेकर प्रशासन की तरफ से भी चौकसी रखी जा रही है कि दुकानों में सिर्फ हर्बल कलर की बिक्री हो, लेकिन लोगों को भी सजग रहने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें-कोरोना वायरस ने डाला रंग में भंग! बाजारों से गायब हुई रौनक

रंग खेलने से पहले शरीर पर लगा लें मेडिकेटेड तेल


चर्म रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ऋषि कुमार कहते हैं कि कोविड गाइडलाइन का पालन करना भी जरूरी है. इसके अलावा रंगों से होने वाले चर्म रोग से बचने के लिए कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं का ध्यान दें, जैसे कि रंग खेलने से पहले शरीर पर मेडिकेटेड तेल लगा लें, ताकि अगर केमिकल युक्त रंग चेहरे पर लग भी जाए तो उससे ज्यादा नुकसान न हो. वहीं उन्होंने बताया कि वसंत ऋतु के मौसम में ऐसे भी चर्म रोग से जुड़ी बीमारियां आम होती हैं. इसीलिए होली के समय में यह ध्यान रखने की जरूरत है कि त्वचा का विशेष ख्याल रखें, ताकि किसी तरह की कोई चर्म रोग न हो.

Last Updated : Mar 28, 2021, 2:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.