रांचीः कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन की ओर से लगातार जांच, कांटेक्ट ट्रेसिंग और संक्रमित मरीजों के बेहतर इलाज की व्यवस्था की जा रही है. गुरुवार को उपायुक्त छवि रंजन ने बताया कि जिले में संक्रमित मरीजों की इलाज के लिए ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड और आईसीयू की संख्या बढ़ाई जा रही है. गुरूवार की रात्रि तक सदर अस्पताल में 240 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड की व्यवस्था पूरी कर ली जाएगी. इसके साथ ही प्राइवेट हॉस्पिटलों से भी बात की गई हैं, जिन्होंने बेड बढ़ाने पर सहमति जताई है.
यह भी पढ़ेंःकोविड-19 को लेकर जांच अभियान, मास्क ना पहनने पर हुआ कोरोना टेस्ट, नियम तोड़ने पर दुकानें सील
उपायुक्त ने कहा कि डोरंडा स्थित रेसलदार सीएचसी में भी ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड की संख्या बढ़ाई जाएगी. अगले 7 से 10 दिनों में सीएचसी में 90 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड की व्यवस्था हो जाएगी. खेलगांव में 200 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड की व्यवस्था जिला प्रशासन ने कर ली है.
जिला प्रशासन का करें सहयोग
उपायुक्त ने कहा कि अभी भी कई लोग बिना मास्क के बेखौफ होकर बाहर निकल रहे हैं. उन्होंने आमलोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने में जिला प्रशासन का सहयोग करें. रांचीवासियों का सहयोग रहा, तो शीघ्र ही संक्रमण पर नियंत्रण कर लिया जाएगा. जिला प्रशासन की टीम लगातार लोगों को कोरोना के दिशा निर्देशों का पालन के लिए जागरूक करने के साथ-साथ सख्ती भी बरत रही है.