रांची: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बाद शहर के और एक सितारा क्रिकेट जगत में उभर कर सामने आया है. रांची के कटहल मोड़ का रहने वाला सुशांत मिश्रा ने एक बार फिर झारखंड का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है. अंडर-19 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पाकिस्तान को चारों खाने चित करने वाले इस भारतीय टीम में यह धुरंधर खिलाड़ी भी शामिल है.
भारत ने अंडर-19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 10 विकेट से हराकर शानदार जीत हासिल किया है. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया 7वीं बार फाइनल में पहुंच गई है. उसने पाकिस्तान को टूर्नामेंट के इतिहास में लगातार चौथी बार हराया है. इस टीम में रांची के सुशांत मिश्रा भी शामिल है. जिन्होंने 3 विकेट चटककर एक बार फिर झारखंड के साथ-साथ देश का नाम अंतरराष्ट्रीय पटल पर रोशन किया है. इस उपलब्धि पर उनके शहर रांची और उनके परिवार के सदस्यों में खुशी का माहौल है. पिता ने एक वीडियो जारी करते हुए खुशी जाहिर की है.
गौरतलब है कि सुशांत मिश्रा को ईटीवी भारत ने भी एक प्लेटफार्म दिया था. टीम में सलेक्शन होने के दौरान सबसे पहले ईटीवी भारत की टीम ने सुशांत मिश्रा का इंटरव्यू किया था. सुशांत मिश्रा के इस उपलब्धि पर ईटीवी भारत की ओर से भी पूरे देश के साथ-साथ सुशांत मिश्रा और उनके परिवार को भी ढेरों बधाई.
इसे भी पढ़ें- रांची के माहौल को बिगाड़ने की साजिश, अलर्ट पर पुलिस, विशेष सतर्कता बरतने की हिदायत
बता दें कि अंडर-19 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत 10 विकेट से पाकिस्तान को हराकर फाइनल में पहुंचा है. टीम इंडिया ने पिछली बार 2018 में भी पाकिस्तान को सेमीफाइनल में हराया था. भारत के सलामी बल्लेबाज यशश्वी जायसवाल 105 और दिव्यांश सक्सेना ने नाबाद 59 रन बनाए, उनके इस बैटिंग और गेंदबाजों की साधी हुई गेंदबाजी ने पाकिस्तान को चारों खाने चित कर दिया. इसमें सुशांत मिश्रा की बेहतरीन गेंदबाजी काम आया. इस बॉलर ने 3 विकेट चटकाए जो पाकिस्तान के लिए काफी महत्वपूर्ण विकेट था.