ETV Bharat / state

आरपीएफ के 12 जवानों को रांची रेल मंडल ने किया शोकॉज, लापरवाही बरतने का आरोप - Ranchi News

अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) के लगातार विरोध के बीच रांची रेल मंडल ने लापरवाही बरतने वाले आरपीएफ के 12 जवानों और पदाधिकारियों को शोकॉज भेजा है. तलब किए गए जवानों की लापरवाही सीनियर डीएससी ने औचक निरीक्षण के दौरान पकड़ी है.

Ranchi Railway Division mourns RPF jawans
Ranchi Railway Division mourns RPF jawans
author img

By

Published : Jun 17, 2022, 10:31 AM IST

रांची: आरपीएफ के 12 पुलिस बल के जवानों और पदाधिकारियों को काम में लापरवाही बरतने के लिए रांची रेल मंडल ने तलब किया है. रांची रेल मंडल मुख्यालय ने इसके लिए जवानों को शोकॉज भेजा है. दरअसल, अग्निपथ योजना का विरोध लगातार हो रहा है और इस विरोध का असर रेलवे पर भी पड़ रहा है. ऐसे में लापरवाही बरतने वाले आरपीएफ के जवानों को शोकॉज जारी करना पड़ा है.

इसे भी पढ़ें: VIDEO: बिहार में तीसरे दिन भी अग्निपथ योजना पर बवाल, लखीसराय में फूंकी ट्रेन

सीनियर डीएससी ने किया जवानों को तलब: अग्निपथ योजना के विरोध में बिहार में कई जगह ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया जा रहा है. वहीं रांची रेल मंडल में रेल सुरक्षा बल को भी रांची रेल मंडल मुख्यालय की ओर से बेहतर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने का निर्देश जारी किया गया है. इसके बावजूद रांची रेल मंडल के आरपीएफ के 12 पदाधिकारियों और जवानों को रांची रेल मंडल मुख्यालय को शोकॉज जारी करना पड़ा है. ऐसा इसलिए क्योंकि इन जवानों ने काम के दौरान लापरवाही बरती है. खुद आरपीएफ के सीनियर डीएससी प्रशांत यादव ने इन जवानों को तलब किया है.

औचक निरीक्षण में पकड़ी गई जवानों की लापरवाही: सीनियर डीएससी प्रशांत यादव क्रिया योगा एक्सप्रेस से देर रात औचक निरीक्षण करने निकल गए. इस दौरान उन्होंने ट्रेन में स्कॉर्टिंग दल के एक जवान को सीट पर बैठकर मोबाइल में व्यस्त देखा. वहीं मुरी रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था में लगे आरपीएफ जवान भी लापरवाह दिखे. आरपीएफ सुरक्षाबलों की कार्यप्रणाली उन्हें सही नहीं लगी. जिसके बाद उन्होंने रांची रेल मंडल के मुख्यालय इन 12 जवानों को काम के प्रति लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए शोकॉज जारी किया है.

रांची: आरपीएफ के 12 पुलिस बल के जवानों और पदाधिकारियों को काम में लापरवाही बरतने के लिए रांची रेल मंडल ने तलब किया है. रांची रेल मंडल मुख्यालय ने इसके लिए जवानों को शोकॉज भेजा है. दरअसल, अग्निपथ योजना का विरोध लगातार हो रहा है और इस विरोध का असर रेलवे पर भी पड़ रहा है. ऐसे में लापरवाही बरतने वाले आरपीएफ के जवानों को शोकॉज जारी करना पड़ा है.

इसे भी पढ़ें: VIDEO: बिहार में तीसरे दिन भी अग्निपथ योजना पर बवाल, लखीसराय में फूंकी ट्रेन

सीनियर डीएससी ने किया जवानों को तलब: अग्निपथ योजना के विरोध में बिहार में कई जगह ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया जा रहा है. वहीं रांची रेल मंडल में रेल सुरक्षा बल को भी रांची रेल मंडल मुख्यालय की ओर से बेहतर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने का निर्देश जारी किया गया है. इसके बावजूद रांची रेल मंडल के आरपीएफ के 12 पदाधिकारियों और जवानों को रांची रेल मंडल मुख्यालय को शोकॉज जारी करना पड़ा है. ऐसा इसलिए क्योंकि इन जवानों ने काम के दौरान लापरवाही बरती है. खुद आरपीएफ के सीनियर डीएससी प्रशांत यादव ने इन जवानों को तलब किया है.

औचक निरीक्षण में पकड़ी गई जवानों की लापरवाही: सीनियर डीएससी प्रशांत यादव क्रिया योगा एक्सप्रेस से देर रात औचक निरीक्षण करने निकल गए. इस दौरान उन्होंने ट्रेन में स्कॉर्टिंग दल के एक जवान को सीट पर बैठकर मोबाइल में व्यस्त देखा. वहीं मुरी रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था में लगे आरपीएफ जवान भी लापरवाह दिखे. आरपीएफ सुरक्षाबलों की कार्यप्रणाली उन्हें सही नहीं लगी. जिसके बाद उन्होंने रांची रेल मंडल के मुख्यालय इन 12 जवानों को काम के प्रति लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए शोकॉज जारी किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.