रांची: पूरे भारत में रेल मंत्रालय ने 31 मार्च तक तमाम ट्रेनों को रद्द रखने की घोषणा की है. लेकिन शनिवार को खुली ट्रेन, जो गंतव्य के लिए निकली है. उन ट्रेनों में यात्रियों की काफी भीड़ उमड़ी. जनता कर्फ्यू यानी कि रविवार के दिन कुल 858 यात्रियों को जांच कर रेलवे स्टेशन से रवाना किया गया. इसमें से दक्षिण भारत से लौटे 17 संदिग्ध यात्रियों को रांची रिम्स भेजा गया. आवश्यक जांच करने के बाद उन्हें घर जाने की इजाजत दी जाएगी.
कोरोना वायरस को लेकर लगातार एहतियातन कदम उठाए जा रहे हैं. झारखंड भी 31 मार्च तक के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है. कल सुबह भी कई ट्रेन रांची रेल मंडल पहुंचेगी. उस दौरान रेल प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के लिए बड़ी चुनौती होगी.
ये भी देखें- कोरोना को लेकर आनंद मार्ग के बच्चों ने किया कीर्तन, PM के अपील का पालन करने की सलाह
तमाम यात्रियों के स्वास्थ्य जांच कर ही उन्हें गंतव्य के लिए भेजा जाएगा. जो भी यात्री संदिग्ध मिलेंगे उन्हें तुरंत स्वास्थ्य विभाग की टीम अस्पताल ले जाएगी. जहां उनकी आवश्यक सिम्टम्स की जांच होगी, उसके बाद उन्हें रिलीज किया जाएगा.