रांचीः कोरोना महामारी की रोकथाम को लेकर रांची रेल मंडल के आरपीएफ ने कैंपेन फॉर रिवर्स टीम बनाई है. इस टीम ने बुधवार को स्टेशन से आने-जाने वाले यात्रियों को जागरूक किया. इसके साथ ही लोगों के बीच मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया, ताकि लोग कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रहें.
यह भी पढ़ेंःरांची रेल मंडल अस्पताल में 36 कोविड बेड तैयार, 15 चिकित्सकों की बहाली प्रक्रिया शुरू
कोरोना महामारी दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है. इसके बावजूद लोग सतर्क नहीं है. सतर्कता बढ़ाने को लेकर रांची रेल मंडल आरपीएफ की टीम ने जागरूकता अभियान शुरू किया है. टीम में शामिल आरपीएफ पोस्ट के अधिकारियों और कर्मचारियों ने रांची रेल मंडल के सिल्ली रेलवे कॉलोनी, सिल्ली रेलवे स्टेशन, तुलिन रेलवे स्टेशन, नामकुम रेलवे स्टेशन, टाटीसिल्वे रेलवे स्टेशन आदि स्टेशनों पर जागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान ट्रेन से आने-जाने वाले यात्रियों को कोविड-19 की जानकारी दी.
वितरण किया गया मास्क और सेनेटाइजर
इतना ही नहीं, रेलवे स्टेशनों के आसपास की बस्तियों में भी आरपीएफ की ओर से जागरूकता अभियान चला जा रहा है. इन बस्तियों में रहने वाले लोगों को सेनेटाइजर और मास्क दिया गया. जागरूकता अभियान के दौरान लोगों से अपील करते हुए कहा गया कि घर से तभी निकले, जब कोई जरूरी काम हो.