रांची: जिला रेल मंडल पर मूरी-कोटशिला दोहरी लाइन सेक्शन में झालदा और कोटशिला स्टेशन के बीच मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग गेट संख्या MK -14 और MK -15 बंद करने के लिए लो हाइट सब-वे का निर्माण किया गया. इस बीच कई ट्रेनें प्रभावित हुई.
यह रांची रेल मंडल का अति व्यस्त मार्ग है. कार्य पूरा होने से रेल यातायात और सड़क यातायात अधिक सुचारु रूप से चालू होगा. रांची मंडल के सभी मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग गेट पहले ही समाप्त किए जा चुके हैं. जो की सुरक्षा के लिए एक बड़ा कदम है. 2019-20 में रांची रेल मंडल को 11 सब-वे बनाने का लक्ष्य दिया गया था. 30 जून को 11वां सब-वे बनने से यह लक्ष्य पूरा कर लिया गया है.
वहीं, इस लक्ष्य को रांची रेल मंडल द्वारा रेकॉर्ड समय में पूरा किया गया. रविवार को इस कार्य को करने में लगभग 190 मजदूर, 6 पोकलेन मशीन, 2 क्रेन, 3 टावर वैगन की मदद ली गई. मंडल के रेल अधिकारियों के निगरानी में सुबह 10 बजकर 40 मिनट में शुरू होकर 16 बजकर 40 मिनट पर खत्म हुआ. इस सब-वे के निर्माण से आस-पास के गांव जैसै बलिया, सतरानी, बड़गांव, चकिया और बैलाडीह के लोगों को विशेष लाभ मिलेगा.