ETV Bharat / state

रेलवे द्वारा दिए गए लक्ष्य को रांची रेल मंडल ने तय समय पर किया पूरा, 11वां सब-वे बनकर तैयार

रांची रेल मंडल ने तय समय में 11वां सब-वे बना दिया गया है. 2019-20 में रांची रेल मंडल को 11 सब-वे बनाने का लक्ष्य मिला था जो 30 जून को पूरा हो गया.

रांची रेलवे का 11वां सब-वे बनकर तैयार
author img

By

Published : Jun 30, 2019, 11:36 PM IST

रांची: जिला रेल मंडल पर मूरी-कोटशिला दोहरी लाइन सेक्शन में झालदा और कोटशिला स्टेशन के बीच मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग गेट संख्या MK -14 और MK -15 बंद करने के लिए लो हाइट सब-वे का निर्माण किया गया. इस बीच कई ट्रेनें प्रभावित हुई.

यह रांची रेल मंडल का अति व्यस्त मार्ग है. कार्य पूरा होने से रेल यातायात और सड़क यातायात अधिक सुचारु रूप से चालू होगा. रांची मंडल के सभी मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग गेट पहले ही समाप्त किए जा चुके हैं. जो की सुरक्षा के लिए एक बड़ा कदम है. 2019-20 में रांची रेल मंडल को 11 सब-वे बनाने का लक्ष्य दिया गया था. 30 जून को 11वां सब-वे बनने से यह लक्ष्य पूरा कर लिया गया है.

वहीं, इस लक्ष्य को रांची रेल मंडल द्वारा रेकॉर्ड समय में पूरा किया गया. रविवार को इस कार्य को करने में लगभग 190 मजदूर, 6 पोकलेन मशीन, 2 क्रेन, 3 टावर वैगन की मदद ली गई. मंडल के रेल अधिकारियों के निगरानी में सुबह 10 बजकर 40 मिनट में शुरू होकर 16 बजकर 40 मिनट पर खत्म हुआ. इस सब-वे के निर्माण से आस-पास के गांव जैसै बलिया, सतरानी, बड़गांव, चकिया और बैलाडीह के लोगों को विशेष लाभ मिलेगा.

रांची: जिला रेल मंडल पर मूरी-कोटशिला दोहरी लाइन सेक्शन में झालदा और कोटशिला स्टेशन के बीच मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग गेट संख्या MK -14 और MK -15 बंद करने के लिए लो हाइट सब-वे का निर्माण किया गया. इस बीच कई ट्रेनें प्रभावित हुई.

यह रांची रेल मंडल का अति व्यस्त मार्ग है. कार्य पूरा होने से रेल यातायात और सड़क यातायात अधिक सुचारु रूप से चालू होगा. रांची मंडल के सभी मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग गेट पहले ही समाप्त किए जा चुके हैं. जो की सुरक्षा के लिए एक बड़ा कदम है. 2019-20 में रांची रेल मंडल को 11 सब-वे बनाने का लक्ष्य दिया गया था. 30 जून को 11वां सब-वे बनने से यह लक्ष्य पूरा कर लिया गया है.

वहीं, इस लक्ष्य को रांची रेल मंडल द्वारा रेकॉर्ड समय में पूरा किया गया. रविवार को इस कार्य को करने में लगभग 190 मजदूर, 6 पोकलेन मशीन, 2 क्रेन, 3 टावर वैगन की मदद ली गई. मंडल के रेल अधिकारियों के निगरानी में सुबह 10 बजकर 40 मिनट में शुरू होकर 16 बजकर 40 मिनट पर खत्म हुआ. इस सब-वे के निर्माण से आस-पास के गांव जैसै बलिया, सतरानी, बड़गांव, चकिया और बैलाडीह के लोगों को विशेष लाभ मिलेगा.

Intro:रांची।

राँची रेल मण्डल पर मूरी – कोटशिला दोहरी लाइन सेक्शन में झालदा और कोटशिला स्टेशन के बीच मानव सहित रेल्वे क्रोसिंग गेट संख्या MK -14(बड़गाँव गेट) और MK -15 (बलियाडीह गेट) बंद करने के लिए लो हाइट सबवे का निर्माण किया गया.इस बीच कई ट्रेनें प्रभावित हुई .लेकिन रांची रेल मंडल ने अपना लक्ष्य पूरा कर लिया है.

Body:यह राँची रेल मण्डल का अति व्यस्त मार्ग है .यह कार्ये पूरा होने से रेल यातायात और सड़क यातायात अधिक सुचारु रूप से होगा .राँची मण्डल के सभी मानव रहित लेवल क्रॉसिंग गेट पहले ही समाप्त किए जा चुके हैं .जो की सुरक्षा के लिए एक बड़ा कदम है. वर्ष 2019-20 में राँची रेल मण्डल को 11 सबवे बनाने का लक्ष्य दिया गया था जो कि 30 जून को 11वां सबवे बनने से यह लक्ष्य पूरा कर लिया गया.इस लक्ष्य को राँची रेल मण्डल द्वारा रेकॉर्ड समय में पूरा किया गया . आज इस कार्ये को करने में लगभग 190 मजदूर, 6 पोकलेन मशीन, 2 क्रेन, 3 टावर वैगन की सहायता से मण्डल के रेल अधिकारियों के निगरानी में सुबह 10 बजकर 40 मिनट में शुरू होकर 16 बजकर 40 मिनट पर सम्पन्न हुआ .

इस सबवे के निर्माण से आस पास के गाँव बलिया, सतरानी, बड़गाँव, चकिया, बैलाडीह आदि के लोगो को इसका विशेष लाभ मिलेगा.Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.