ETV Bharat / state

जिउतिया पर्व के कारण बढ़े सब्जियों के भाव, रांची में 400 रुपये प्रति किलो पहुंचा सतपुतिया का रेट

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 4, 2023, 5:17 PM IST

Updated : Oct 4, 2023, 5:57 PM IST

रांची में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. बारिश और जिउतिया पर्व के कारण कीमतों में असमान उछाल देखा जा रहा है. नोनी साग 300 रुपये प्रति किलों के हिसाब से बिक रहा है. Ranchi vegetables Price hike due to rain and Jiutiya festival

Ranchi vegetables Price hike due to rain and Jiutiya festival
जिउतिया पर्व के कारण बढ़ा सब्जियों का भाव
जिउतिया पर्व के कारण बढ़ा सब्जियों का भाव

रांची: राजधानी सहित राज्य के ज्यादातर इलाकों में पिछले तीन दिनों से जोरदार वर्षा हो रही है. खेतों में लगे धान और अन्य खरीफ की फसलों के लिए फायदेमंद ये बारिश सब्जियों की खेती के लिए हानिकारक साबित हुई है. खेतों में लगी सब्जियां बर्बाद हो जाने और जिउतिया पर्व की वजह से इन दिनों राजधानी में सब्जियों की कीमत आसमान छू रही हैं.

ये भी पढ़ें: Ranchi Vegetable Price: राजधानी में ओलावृष्टि और बारिश ने बढ़ाए सब्जियों के दाम, जानिए, बाजार भाव

400 रुपये किलो बिक रहा सतपुतिया: बेटे-बेटियों के दीर्घायु और नीरोग रहने की कामना के साथ किया जानेवाला जिउतिया पर्व का नहाय-खाय कल है. व्रत संकल्प नहाय खाय से शुरू हो जाता है. नहाय खाय के दिन इस्तेमाल होनेवाली सब्जियां-साग की कीमत आसमान छू रही हैं. अरगोड़ा सब्जी बाजार में सतपुतिया जहां 400 रुपये किलो बिक रहा है, वहीं नोनी साग 300 रुपये किलो, कंदा 60 रुपये किलो और कोहड़ा 80 रुपये किलो बिक रहा है. पूजा करने वाली महिलाएं 100 ग्राम सतपुतिया 40 रुपये में और 100 ग्राम नौनी साग 30 रुपये में लेती दिखीं.

लोगों ने क्या कहा: अरगोड़ा सब्जी बाजार में सब्जियां खरीद रहीं महावीर नगर की प्रियंका मिश्रा बढ़े हुए दाम के लिए बारिश को जिम्मेदार नहीं मानती हैं उनका कहना है कि पर्व त्योहार में ये लोग दाम बढ़ा ही देते हैं. वहीं सब्जी विक्रेता तेतरी देवी कहती हैं कि थोक सब्जी मंडी में ही दाम बढ़ा हुआ है, इस कारण से रेट हाई है. उन्होंने कहा कि वे लोग तो बेहद कम मुनाफे पर सब्जी बेच रहे हैं.

क्या कहते हैं रांची के कृषि पदाधिकारी: रांची के कृषि पदाधिकारी राम शंकर प्रसाद सिंह ने बताया कि लगातार हो रही वर्षा के चलते सब्जियों को नुकसान हुआ है. ऐसे में क्षणिक रूप से दाम बढ़े हुए हैं. मौसम साफ होने के बाद कुछ दिन में कीमतें सामान्य हो जाएंगी.

Ranchi vegetables Price hike due to rain and Jiutiya festival
रांची में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं

जिउतिया पर्व के कारण बढ़ा सब्जियों का भाव

रांची: राजधानी सहित राज्य के ज्यादातर इलाकों में पिछले तीन दिनों से जोरदार वर्षा हो रही है. खेतों में लगे धान और अन्य खरीफ की फसलों के लिए फायदेमंद ये बारिश सब्जियों की खेती के लिए हानिकारक साबित हुई है. खेतों में लगी सब्जियां बर्बाद हो जाने और जिउतिया पर्व की वजह से इन दिनों राजधानी में सब्जियों की कीमत आसमान छू रही हैं.

ये भी पढ़ें: Ranchi Vegetable Price: राजधानी में ओलावृष्टि और बारिश ने बढ़ाए सब्जियों के दाम, जानिए, बाजार भाव

400 रुपये किलो बिक रहा सतपुतिया: बेटे-बेटियों के दीर्घायु और नीरोग रहने की कामना के साथ किया जानेवाला जिउतिया पर्व का नहाय-खाय कल है. व्रत संकल्प नहाय खाय से शुरू हो जाता है. नहाय खाय के दिन इस्तेमाल होनेवाली सब्जियां-साग की कीमत आसमान छू रही हैं. अरगोड़ा सब्जी बाजार में सतपुतिया जहां 400 रुपये किलो बिक रहा है, वहीं नोनी साग 300 रुपये किलो, कंदा 60 रुपये किलो और कोहड़ा 80 रुपये किलो बिक रहा है. पूजा करने वाली महिलाएं 100 ग्राम सतपुतिया 40 रुपये में और 100 ग्राम नौनी साग 30 रुपये में लेती दिखीं.

लोगों ने क्या कहा: अरगोड़ा सब्जी बाजार में सब्जियां खरीद रहीं महावीर नगर की प्रियंका मिश्रा बढ़े हुए दाम के लिए बारिश को जिम्मेदार नहीं मानती हैं उनका कहना है कि पर्व त्योहार में ये लोग दाम बढ़ा ही देते हैं. वहीं सब्जी विक्रेता तेतरी देवी कहती हैं कि थोक सब्जी मंडी में ही दाम बढ़ा हुआ है, इस कारण से रेट हाई है. उन्होंने कहा कि वे लोग तो बेहद कम मुनाफे पर सब्जी बेच रहे हैं.

क्या कहते हैं रांची के कृषि पदाधिकारी: रांची के कृषि पदाधिकारी राम शंकर प्रसाद सिंह ने बताया कि लगातार हो रही वर्षा के चलते सब्जियों को नुकसान हुआ है. ऐसे में क्षणिक रूप से दाम बढ़े हुए हैं. मौसम साफ होने के बाद कुछ दिन में कीमतें सामान्य हो जाएंगी.

Ranchi vegetables Price hike due to rain and Jiutiya festival
रांची में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं
Last Updated : Oct 4, 2023, 5:57 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.