रांची: रॉन्ग साइड ड्राइव की वजह से देश के कई हिस्सों में हुए भयानक हादसे से सबक लेते हुए रांची की ट्रैफिक पुलिस अलर्ट मोड में है. रॉन्ग साइड ड्राइव करने वालों के खिलाफ राजधानी में जोरदार अभियान चलाया जा रहा है. कैमरा के साथ-साथ मैनुअल चालान भी काटा जा रहा है. इसका नतीजा ये है कि केवल चार दिन में ही 489 वाहन चालकों पर सिर्फ रॉन्ग साइड चलने को लेकर जुर्माना लगाया गया है, वहीं एक दर्जन से ज्यादा दोपहिया और चार पहिया वाहनों को जब्त कर लिया गया.
ये भी पढ़ें: वाहन चेकिंग के नाम पर लोगों से क्रिमिनल जैसा बर्ताव, ट्रैफिक पुलिस की हरकत वीडियो में कैद
भूलकर भी न चले रॉन्ग साइड: राजधानी रांची में अब रॉन्ग साइड ड्राइविंग करना वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है, भले ही वह पुलिस को चकमा देकर गलत दिशा से गाड़ी चलाकर भाग निकलें, लेकिन उन्हें चौक चौराहों में लगे कैमरे हर हाल में पकड़ लेंगे. रांची ट्रैफिक पुलिस ने रॉन्ग साइड ड्राइविंग करने वाले चालकों को पकड़ने के लिए ऐसी व्यवस्था बनायी है. ट्रैफिक पुलिस की ओर से रान्ग साइड ड्राइविंग करने वाले चालकों का ऑनलाइन चालान भी कटने लगा है. हालांकि फिलहाल कुछ इस जगह पर इसे शुरू किया गया है, शहर के बाकी जगह पर मैनुअली रॉन्ग साइड वाला चालान कट रहा है. लेकिन जल्द ही पूरे शहर में कैमरों के माध्यम से चालान कटने लगेगा.
ट्रैफिक कंट्रोल के लिए विभाग की ओर से शहर के 18 जगहों पर कैमरे लगाए हैं. अगले सप्ताह से रान्ग साइड ड्राइविंग करने वालों के खिलाफ पूर्ण रूप से ऑनलाइन चालान कटना शुरू हो जाएगा. ट्रैफिक पुलिस की ओर से इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. शहर के सभी कैमरों को दुरुस्त करने का काम पूरा कर लिया गया है. ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों के अनुसार इस व्यवस्था के लागू होने से दुर्घटनाओं में कमी आएगी, साथ ही रान्ग साइड ड्राइविंग करने वाले को सबक भी मिलेगा.
एसएमएस से भेजा जाएगा चालान: शहर के 18 चौक-चौराहों पर दो तरह के कैमरे लगाए गए हैं. एक कैमरा रॉन्ग साइड ड्राइविंग करने वाले चालकों की गाड़ी सहित फोटो खीचेंगा. वहीं दूसरा कैमरा गाड़ी के नंबर प्लेट का फोटो खीचेगा. इसके बाद उन दोनों तस्वीरों को कंट्रोल रूम से डीटीओ के पास भेजा जाएगा. जिस व्यक्ति के नाम से गाड़ी होगी, उसके मोबाइल नंबर पर रॉन्ग साइड ड्राइविंग का चालान भेजा जाएगा.
कोर्ट करेगा जुर्माना तय: ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों के अनुसार रॉन्ग साइड ड्राइविंग करने वालों को एसएमएस भेजा जाएगा. जिसमें गाड़ी मालिक से कहा जाएगा कि उन्होंने रॉन्ग साइड ड्राइविंग करते हुए यातायात नियम का उलंघन किया है. उनकी गाड़ी के नंबर को अभियोजन के लिए कोर्ट भेजा जाएगा. जिसके बाद उन्हें निर्धारित अवधि के भीतर वे कोर्ट में उपस्थित होकर कोर्ट द्वारा जो जुर्माना निर्धारित किया जाएगा, उसे ऑनलाइन जमा करना होगा. ऐसा नहीं करने पर वे न तो गाड़ी बेच सकते हैं और न ही अपनी गाड़ी के कागजात के जरीए कोई काम कर सकते हैं.
इन इलाकों में लगाए गए हैं कैमरे: किशोरगंज चौक, गाड़ीखाना चौक, पिस्कामोड़, न्यू मार्केट चौक, भारत किचन(कडरू कटिंग), हरमू मुक्तिधान पुल के पास, अरगोड़ा थाना के पास, हरमू चौक, शहीद मैदान, अंजुमन प्लाजा, फिरायालाल चौक, डेली मार्केट चौक, रतन पीपी चौक, बूटी मोड़, हिल व्यू चौक, बड़गाईं चौक, रिम्स चौक और खेलगांव चौक.
बिना हेलमेट वालो और रैश ड्राइव का पहले से ही कट रहा चालान: राजधानी में बिना हेलमेट पहनकर वाहन चलाने वाले और ड्राइविंग करने वालों का ऑनलाइन चालान तो पूर्व से ही कट रहा है. इसकी वजह से राजधानी में रैश ड्राइविंग में काफी कमी आई है. पिछले सप्ताह ट्रैफिक पुलिस के द्वारा जो रैश ड्राइविंग से जुड़े मामले कोर्ट को भेजे गए उसमें कोर्ट के द्वारा एक-एक व्यक्ति पर 20 हजार से अधिक का जुर्माना लगाया गया. यह जानकारी बाजार में फैलते ही लोग रैश ड्राइविंग को लेकर बेहद सावधान हो चले है. रांची के ट्रैफिक एसपी हारिश बिन जमां ने बताया कि रान्ग साइड ड्राइविंग करने वालों का ऑनलाइन चालान काटा जाएगा. इसके लिए 18 स्थानों पर कमरा लगाया गया है। नियम का उलंघन करने वाले चालकों को कोर्ट से ही गाड़ी छुड़ाना होगा.