ETV Bharat / state

रांची में पशु तस्करों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 53 मवेशी लदे तीन पिकअप वैन जब्त - झारखंड न्यूज

रांची मे पुलिस ने 53 मवेशी लदे तीन पिकअप वैन को पकड़ा है. मामला कांके थाना क्षेत्र का है. दो लोगों को भी हिरासत में लिया गया है. Ranchi police seized three pickup vans

Ranchi police seized three pickup vans
पुलिस ने 53 मवेशी लदे तीन पिकअप वैन जब्त किया
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 16, 2023, 10:19 AM IST

Updated : Oct 16, 2023, 11:20 AM IST

रांचीः राजधानी में पुलिस ने पशु तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की है. पुलिस ने 53 मवेशी लदे तीन पिकअप वैन को जब्त किया है. दो लोगों को भी पकड़ा गया है. यह कार्रवाई कांके थाना क्षेत्र में की गई है.

बता दें कि कांके थाना क्षेत्र के हुसिर गांव में पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर कार्रवाई की. जिसमें पुलिस ने 53 मवेशी जब्त किए, जो तीन पिकअप वैन में लदे थे. पुलिस ने मामले में दो लोगों को हिरासत में भी लिया है. हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है. इसके अलावा जब्त मवेशियों को सुरक्षित स्थान भेजने की तैयारी की जा रही है.

गौरतलब है कि पुलिस की लगातार कार्रवाई के बाद भी पशु तस्कर, तस्करी से बाज नहीं आ रहे हैं. एरिया बदल-बदलकर वो पशु तस्करी में लगे हुए हैं. पिछले दिनों ही रांची पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की थी. बीते 14 अक्टूबर की रात रांची से कोलकाता जा रहे 15 टन प्रतिबंधित पशु का चमड़ा रांची पुलिस ने पकड़ा था. पुलिस की टीम ने कांटा टोली से जा रहे ट्रक को नामकुम थाना क्षेत्र के दुर्गा सोरेन चौक से आगे जा कर पकड़ा था. इसके साथ ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया था. पुलिस पकड़े गए तस्करों से पूछताछ कर रही है. रांची पुलिस कोशिश कर रही है कि इस अवैध काम को जड़ से खत्म किया जाए. इसके लिए वो गिरफ्तार तस्करों से सख्ती से पूछताछ कर रही है, पुलिस का उद्देश्य है कि वो इस अवैध कारोबार के सरगना को जल्द से जल्द शिकंजे में ले.

रांचीः राजधानी में पुलिस ने पशु तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की है. पुलिस ने 53 मवेशी लदे तीन पिकअप वैन को जब्त किया है. दो लोगों को भी पकड़ा गया है. यह कार्रवाई कांके थाना क्षेत्र में की गई है.

बता दें कि कांके थाना क्षेत्र के हुसिर गांव में पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर कार्रवाई की. जिसमें पुलिस ने 53 मवेशी जब्त किए, जो तीन पिकअप वैन में लदे थे. पुलिस ने मामले में दो लोगों को हिरासत में भी लिया है. हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है. इसके अलावा जब्त मवेशियों को सुरक्षित स्थान भेजने की तैयारी की जा रही है.

गौरतलब है कि पुलिस की लगातार कार्रवाई के बाद भी पशु तस्कर, तस्करी से बाज नहीं आ रहे हैं. एरिया बदल-बदलकर वो पशु तस्करी में लगे हुए हैं. पिछले दिनों ही रांची पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की थी. बीते 14 अक्टूबर की रात रांची से कोलकाता जा रहे 15 टन प्रतिबंधित पशु का चमड़ा रांची पुलिस ने पकड़ा था. पुलिस की टीम ने कांटा टोली से जा रहे ट्रक को नामकुम थाना क्षेत्र के दुर्गा सोरेन चौक से आगे जा कर पकड़ा था. इसके साथ ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया था. पुलिस पकड़े गए तस्करों से पूछताछ कर रही है. रांची पुलिस कोशिश कर रही है कि इस अवैध काम को जड़ से खत्म किया जाए. इसके लिए वो गिरफ्तार तस्करों से सख्ती से पूछताछ कर रही है, पुलिस का उद्देश्य है कि वो इस अवैध कारोबार के सरगना को जल्द से जल्द शिकंजे में ले.

Last Updated : Oct 16, 2023, 11:20 AM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.