ETV Bharat / state

मोहिनी सुसाइड केस में पावर लिफ्टर की तलाश में पुलिस, गिरफ्तारी के लिए कर रही छापेमारी - Jharkhand news

Mohini suicide case. रांची के सुखदेवनगर इलाके में हुए मोहिनी आत्महत्या केस में पुलिस अब नीतीश राणा नाम के एक व्यक्ति को तलाश रही है. पुलिस का मानना है कि मोहिनी के आत्महत्या से नीतीश का गहरा संबंध है.

Ranchi Police searching for power lifter in Mohani suicide case
Ranchi Police searching for power lifter in Mohani suicide case
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 20, 2023, 8:55 AM IST

रांची: राजधानी रांची के सुखदेव नगर इलाके में रहने वाली मोहिनी सुसाइड केस में नीतीश राणा नाम के एक पावर लिफ्टर की तलाश पुलिस को है. मोहिनी सुसाइड केस में जांच के दौरान पुलिस को कई चौकाने वाले तथ्य मिले हैं, जिससे यह पता चलता है कि राणा की वजह से ही मोहिनी ने अपनी जान दी है.

ब्लैकमेल कर रहा था राणा: बताया जा रहा है कि झारखंड में पावर लिफ्टिंग करने वाले नीतीश राणा का मोहिनी से बेहतर सम्बन्ध थे. दोनों एक दूसरे के काफी नजदीक भी थे, लेकिन कुछ मामलों को लेकर नीतीश राणा लगातार मोहिनी को ब्लैकमेल कर रहा था. जांच के क्रम में मोहिनी के मोबाइल से पुलिस को कई ऐसे चैट मिले हैं, जिससे यह पता चलता है कि नीतीश राणा कई मामलों को लेकर मोहिनी को ब्लैकमेल कर रहा था. मोहिनी के वाट्सप चैट से यह भी पता चला है कि उसने नितेश राणा को लेकर कई बार अपने नजदीकी दोस्तो को भी बताया था कि वह उसे काफी परेशान कर रहा है.

सुसाइड वाले दिन से ही है गायब: मोहिनी ने 15 दिसम्बर को अपने ही कमरे में सुसाइड किया था, मोहिनी के आत्महत्या वाले दिन से ही नीतीश राणा गायब है. आत्महत्या वाली रात भी मोहिनी देर रात तक राणा से ही चैट कर रही थी. उसी के बाद उसने सुसाइड कर लिया.

तलाश जारी: मोहिनी के मोबाइल से मिले तमाम सबूत और उसके चाचा के द्वारा दर्ज करवाई गई एफआईआर से यह बात काफी गहरी हो गई है कि नितेश राणा के ब्लैकमेलिंग से ही परेशान हो कर मोहिनी ने सुसाइड किया है. रांची पुलिस इस मामले को लेकर अब नितेश राणा की तलाश में जुटी हुई है, पुलिस का दावा है कि जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा.

रांची: राजधानी रांची के सुखदेव नगर इलाके में रहने वाली मोहिनी सुसाइड केस में नीतीश राणा नाम के एक पावर लिफ्टर की तलाश पुलिस को है. मोहिनी सुसाइड केस में जांच के दौरान पुलिस को कई चौकाने वाले तथ्य मिले हैं, जिससे यह पता चलता है कि राणा की वजह से ही मोहिनी ने अपनी जान दी है.

ब्लैकमेल कर रहा था राणा: बताया जा रहा है कि झारखंड में पावर लिफ्टिंग करने वाले नीतीश राणा का मोहिनी से बेहतर सम्बन्ध थे. दोनों एक दूसरे के काफी नजदीक भी थे, लेकिन कुछ मामलों को लेकर नीतीश राणा लगातार मोहिनी को ब्लैकमेल कर रहा था. जांच के क्रम में मोहिनी के मोबाइल से पुलिस को कई ऐसे चैट मिले हैं, जिससे यह पता चलता है कि नीतीश राणा कई मामलों को लेकर मोहिनी को ब्लैकमेल कर रहा था. मोहिनी के वाट्सप चैट से यह भी पता चला है कि उसने नितेश राणा को लेकर कई बार अपने नजदीकी दोस्तो को भी बताया था कि वह उसे काफी परेशान कर रहा है.

सुसाइड वाले दिन से ही है गायब: मोहिनी ने 15 दिसम्बर को अपने ही कमरे में सुसाइड किया था, मोहिनी के आत्महत्या वाले दिन से ही नीतीश राणा गायब है. आत्महत्या वाली रात भी मोहिनी देर रात तक राणा से ही चैट कर रही थी. उसी के बाद उसने सुसाइड कर लिया.

तलाश जारी: मोहिनी के मोबाइल से मिले तमाम सबूत और उसके चाचा के द्वारा दर्ज करवाई गई एफआईआर से यह बात काफी गहरी हो गई है कि नितेश राणा के ब्लैकमेलिंग से ही परेशान हो कर मोहिनी ने सुसाइड किया है. रांची पुलिस इस मामले को लेकर अब नितेश राणा की तलाश में जुटी हुई है, पुलिस का दावा है कि जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:

झारखंड के गुमला में सीआरपीएफ जवान ने की आत्महत्या, हिमाचल प्रदेश के रहने वाले थे संजय कुमार

धनबाद के विवाहित युवक ने की आत्महत्या, पत्नी से विवाद के बाद समाप्त कर ली अपनी इहलीला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.