रांचीः आपराधिक वारदातों को अंजाम देकर पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहे अपराधियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई तेज की जा रही है. रांची पुलिस अब फरार अपराधियों के घरों पर डुगडुगी बजाकर (Ranchi police sang Dugdugi )इश्तहार चस्पा कर रही है. इसके बावजूद अगर अपराधी सरेंडर नहीं करते हैं तब उनके घरों की कुर्की जब्ती की जाएगी.
बरियातू से शुरुआतः अपराधी के घर डुगडुगी बजाने का काम बरियातू थाना क्षेत्र में शुरू किया गया है. बरियातू पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहे तीन अपराधियों रोहित मुंडा उर्फ बिड़ी, रोहन श्रीवास्तव और अभिषेक मल्लिक के एदलहातू स्थित घर के सामने डुगडुगी बजाई गई और इश्तेहार भी चिपकाया गया. इस दौरान अपराधियों के घर में मौजूद लोगों को हिदायत दी गई कि जल्द ही आरोपी सरेंडर नहीं करता है तो उनके घर की कुर्की की जाएगी.
रांची पुलिस ने फरार अपराधियों के घर के बाहर बजाई डुगडुगी, सरेंडर नहीं करने पर होगी घर की कुर्की - रांची न्यूज
रांची पुलिस डुगडुगी बजाकर(Ranchi police sang Dugdugi ) फरार अपराधियों को गिरफ्तार करने में जुटी है. पुलिस अपराधियों के घर के आगे डुगडुगी बजाकर इश्तहार चिपका रही है. इसके बाद भी अपराधी सरेंडर नहीं करेंगे तो उनके घर की कुर्की की जाएगी
रांचीः आपराधिक वारदातों को अंजाम देकर पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहे अपराधियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई तेज की जा रही है. रांची पुलिस अब फरार अपराधियों के घरों पर डुगडुगी बजाकर (Ranchi police sang Dugdugi )इश्तहार चस्पा कर रही है. इसके बावजूद अगर अपराधी सरेंडर नहीं करते हैं तब उनके घरों की कुर्की जब्ती की जाएगी.
बरियातू से शुरुआतः अपराधी के घर डुगडुगी बजाने का काम बरियातू थाना क्षेत्र में शुरू किया गया है. बरियातू पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहे तीन अपराधियों रोहित मुंडा उर्फ बिड़ी, रोहन श्रीवास्तव और अभिषेक मल्लिक के एदलहातू स्थित घर के सामने डुगडुगी बजाई गई और इश्तेहार भी चिपकाया गया. इस दौरान अपराधियों के घर में मौजूद लोगों को हिदायत दी गई कि जल्द ही आरोपी सरेंडर नहीं करता है तो उनके घर की कुर्की की जाएगी.