रांचीः राजधानी रांची में कई इलाकों में रांची पुलिस ने सोमवार को अड्डेबाजी करने वालों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान अलग-अलग स्थानों में अड्डेबाजी कर रहे लोगों को पुलिस ने खदेड़ दिया. साथ ही नशा करते पकड़े गए कई युवकों को थाना लाया गया है. बता दें कि स्वतंत्रता दिवस को लेकर एसएसपी किशोर कौशल के निर्देश पर रांची के विभिन्न थाना क्षेत्र में पुलिस ने यह अभियान चलाया गया है. बताया जाता है कि शहर में जिन स्थानों पर अड्डेबाजी करने की सूचना मिल रही थी, वहां रांची पुलिस ने पहुंचकर छापेमारी की.
दुकानदारों को अड्डाबाजी नहीं कराने की दी हिदायतः इधर, सिटी डीएसपी दीपक के नेतृत्व में लालपुर थाना और टीओपी पुलिस ने मोरहाबादी मैदान में अड्डेबाजी कर रहे लोगों को खदेड़ दिया. वहीं दुकानदारों को भी बेवजह दुकान के पास लोगों को अड्डेबाजी कराने पर चेतावनी दी गई.पुलिस ने दुकानदारों से कहा कि अगर दोबारा अड्डाबाजी कराया तो कार्रवाई की जाएगी. वहीं पुलिस की छापेमारी से अड्डाबाजी करने वाले लोगों के बीच हड़कंप मच गया.
स्वतंत्रता दिवस को लेकर चलाया गया छापेमारी अभियानः बताते चलें कि 15 अगस्त को मोरहाबादी मैदान में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा. इसको लेकर सोमवार को मोरहाबादी मैदान और आसपास के क्षेत्रों में सघन जांच अभियान चलाया गया. वहीं चुटिया थाना के स्टेशन रोड सहित कई क्षेत्र में पुलिस ने सघन जांच की और अड्डेबाजी के खिलाफ अभियान चलाया. वहीं गोंदा थाना क्षेत्र में इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी रवि ठाकुर ने आधा दर्जन से ज्यादा जगहों पर छापेमारी की और अड्डेबाजी कर रहे कई युवकों को पकड़ कर थाना ले आए हैं. पूछताछ के बाद युवकों को छोड़ दिया जाएगा.
रांची के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस ने की छापेमारीः वहीं हटिया डीएसपी राजा कुमार मित्रा ने अरगोड़ा, धुर्वा, बिरसा चौक सहित कई इलाकों में जांच अभियान चलाया. इस दौरान बिरसा चौक के पास अड्डेबाजी कर रहे लोगों को खदेड़ दिया. हटिया स्टेशन रोड में भी जांच अभियान चलाया गया. वहीं डोरंडा थाना, पुंदाग ओपी, तुपुदाना इलाके में भी कई जगहों पर अड्डाबाजी के खिलाफ पुलिस ने छापेमारी की. वहीं कोतवाली डीएसपी और थाना प्रभारी के नेतृत्व में कोतवाली, डेली मार्केट के इलाके में छापेमारी की गई और अड्डेबाजी करने वाले लोगों को खदेड़ा गया. सड़क किनारे शराब और सिगरेट पीने वालों के खिलाफ भी जांच अभियान चलाया गया.