रांचीः झारखंड-बिहार में फिरौती-अपहरण का सबसे बड़ा गैंग चलाने वाले कुख्यात चंदन सोनार से झारखंड पुलिस भी पूछताछ करेगी. चंदन सोनार को पश्चिम बंगाल पुलिस ने मध्य प्रदेश के सिंगरौली से एक सफ्ताह पहले ही गिरफ्तार किया है. चंदन सोनार ने झारखंड में भी फिरौती के लिए कई अपहरण के वारदातों को अंजाम दिलवा चुका है. राजधानी रांची समेत हजारीबाग, गिरिडीह, धनबाद और बोकारो जैसे शहरों में सोनार के गैंग के सदस्य सक्रिय रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- रांची में धराया ओडिशा का 'येड़ा गैंग, चांदी के गहनों के साथ शिकंजे में 4 अपराधी
रिकार्ड खंगाल रही रांची पुलिस
रांची के सीनियर एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बताया कि चंदन सोनार एक कुख्यात अपराधी है और उसके खिलाफ रांची के कई थानों में मामले दर्ज हैं. रांची पुलिस की एक टीम जल्द ही पश्चिम बंगाल जाएगी और वहां से चंदन को रिमांड पर लेकर रांची आएगी ताकि यहां से जुड़े मामलों में उसे पूछताछ हो सके.
चंदन सोनार के लिए रांची के अपराधी किस्म के युवा रेकी किया करते थे. साल 2018 में चुटिया इलाके में रहने वाले भाजपा नेता मदन सिंह के बेटे सहित तीन रिश्तेदारों के अपहरण की साजिश रचने में भी चंदन सोनार की भूमिका सामने आई थी. अपहरण कांड में चंदन के गुर्गों को रांची पुलिस ने तब गिरफ्तार किया था. भाजपा नेता के बेटे के अपहरण के लिए चंदन सोनार ने लव भाटिया केस में बाद चंदन सोनार झारखंड पुलिस की राडार पर आ गया था.
चंदन सोनार पिछले दस साल से मध्य प्रदेश सिंगरौली के बड़े होटलों में शुमार जीसी पैलेस का संचालन कर रहा था. साल 2011 में जेल से छूटने के बाद से ही चंदन सोनार सिंगरौली में रहकर होटल का संचालन करता था. साथ ही वहां चंद्रमोहन नाम से वह ठेकेदारी भी किया करता था. चंदन को पश्चिम बंगाल पुलिस ने एक व्यवसायी के अपहरण के मामले में गिरफ्तार किया है.
सिंगरौली के सिटी कोतवाली थानेदार अरूण पांडेय के मुताबिक पश्चिम बंगाल पुलिस ने अपहरण के मामले में चंदन उर्फ चंद्रमोहन के खिलाफ कार्रवाई करने में मदद मांगी थी. जिसके बाद पश्चिम बंगाल पुलिस की मदद से चंदन सोनार को गिरफ्तार किया गया. झारखंड के अलग-अलग जिलों में भी चंदन के खिलाफ मामले दर्ज हैं. झारखंड पुलिस उन मामलों में चंदन सोनार को रिमांड पर लेगी.
इसे भी पढ़ें- रांची पुलिस को मिली सफलता, 1.46 करोड़, 3 किलो सोना, 56 किलो चांदी के साथ लुटेरों को दबोचा
हिंगोरा केस के बाद चर्चा में आया था चंदन सोनार
साल 2014 में चंदन सोनार के रांची के अपराधियों के साथ मिलकर गुजरात के हीरा कारोबारी के बेटे साहिल हिंगोरा का अपहरण बिहार से किया था. हिंगारो से तब फिरौती के तौर पर 10 करोड़ से अधिक रुपया चंदन सोनार ने वसूले थे. इस केस में बिहार पुलिस ने रांची के चुटिया इलाके में रहने वाले राकेश समेत अन्य अपराधियों को गिरफ्तार किया था. फिरौती में करोड़ों की वसूली के कारण चंदन सोनार का नाम तब देश में चर्चा में आया था.
चंदन सोनार बेहद शातिर अपराधी है. बिहार-झारखंड, गुजरात सहित अन्य राज्यों में अंतर्राज्यीय स्तर में अपहरण उद्योग चलाता है. इसके बारे में बताया जाता है कि जब तक फिरौती ना वसूल कर ले, अपहृत को नहीं छोड़ता, भले ही इसमें कितना ही वक्त क्यों ना लग जाए. कई राज्यों की पुलिस की नाक में दम कर रखा था, चंदन बिहार के हाजीपुर का रहनेवाला है.