ETV Bharat / state

अपराधी चंदन सोनार को रिमांड पर लेगी रांची पुलिस, प्रदेश से जुड़े मामलों की करेगी पूछताछ

रांची पुलिस कुख्यात अपराधी चंदन सोनार को रिमांड में लेने की तैयारी कर रही है. झारखंड पुलिस उससे प्रदेश से जुड़े मामलों की पूछताछ करेगी. राजधानी रांची, हजारीबाग, गिरिडीह, धनबाद और बोकरो जैसे शहरों में चंदन सोनार के अपने गैंग का बड़ा नेटवर्क खड़ा किया है.

ranchi-police-preparing-to-take-chandan-sonar-in-remand
अपराधी चंदन सोनार
author img

By

Published : Mar 15, 2021, 11:33 AM IST

रांचीः झारखंड-बिहार में फिरौती-अपहरण का सबसे बड़ा गैंग चलाने वाले कुख्यात चंदन सोनार से झारखंड पुलिस भी पूछताछ करेगी. चंदन सोनार को पश्चिम बंगाल पुलिस ने मध्य प्रदेश के सिंगरौली से एक सफ्ताह पहले ही गिरफ्तार किया है. चंदन सोनार ने झारखंड में भी फिरौती के लिए कई अपहरण के वारदातों को अंजाम दिलवा चुका है. राजधानी रांची समेत हजारीबाग, गिरिडीह, धनबाद और बोकारो जैसे शहरों में सोनार के गैंग के सदस्य सक्रिय रहे हैं.

जानकारी देते एसएसपी

इसे भी पढ़ें- रांची में धराया ओडिशा का 'येड़ा गैंग, चांदी के गहनों के साथ शिकंजे में 4 अपराधी


रिकार्ड खंगाल रही रांची पुलिस
रांची के सीनियर एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बताया कि चंदन सोनार एक कुख्यात अपराधी है और उसके खिलाफ रांची के कई थानों में मामले दर्ज हैं. रांची पुलिस की एक टीम जल्द ही पश्चिम बंगाल जाएगी और वहां से चंदन को रिमांड पर लेकर रांची आएगी ताकि यहां से जुड़े मामलों में उसे पूछताछ हो सके.

Ranchi police preparing to take Chandan Sonar in remand
अपराधी चंदन सोनार
झारखंड में अपहरण की कई बड़ी वारदातों को दिया अंजामबिहार के हाजीपुर का रहने वाला चंदन सोनार बेहद शातिराना अंदाज से अपहरण की वारदातों को अंजाम देता था. झारखंड में चंदन सोनार ने पहली बार साल 2008 में गोमिया के बड़े कारोबारी महावीर जैन का अपहरण किया था. बाद में रांची में ज्वेलर परेश मुखर्जी और फिर कावेरी रेस्टोरेंट चेन के संचालक के बेटे लव भाटिया के अपहरण की घटना को भी चंदन सोनार ने अंजाम दिया था. लव भाटिया अपहरण कांड के बाद रांची के कई युवाओं को भी चंदन सोनार ने अपने गिरोह में शामिल किया था.

चंदन सोनार के लिए रांची के अपराधी किस्म के युवा रेकी किया करते थे. साल 2018 में चुटिया इलाके में रहने वाले भाजपा नेता मदन सिंह के बेटे सहित तीन रिश्तेदारों के अपहरण की साजिश रचने में भी चंदन सोनार की भूमिका सामने आई थी. अपहरण कांड में चंदन के गुर्गों को रांची पुलिस ने तब गिरफ्तार किया था. भाजपा नेता के बेटे के अपहरण के लिए चंदन सोनार ने लव भाटिया केस में बाद चंदन सोनार झारखंड पुलिस की राडार पर आ गया था.
चंदन सोनार पिछले दस साल से मध्य प्रदेश सिंगरौली के बड़े होटलों में शुमार जीसी पैलेस का संचालन कर रहा था. साल 2011 में जेल से छूटने के बाद से ही चंदन सोनार सिंगरौली में रहकर होटल का संचालन करता था. साथ ही वहां चंद्रमोहन नाम से वह ठेकेदारी भी किया करता था. चंदन को पश्चिम बंगाल पुलिस ने एक व्यवसायी के अपहरण के मामले में गिरफ्तार किया है.

सिंगरौली के सिटी कोतवाली थानेदार अरूण पांडेय के मुताबिक पश्चिम बंगाल पुलिस ने अपहरण के मामले में चंदन उर्फ चंद्रमोहन के खिलाफ कार्रवाई करने में मदद मांगी थी. जिसके बाद पश्चिम बंगाल पुलिस की मदद से चंदन सोनार को गिरफ्तार किया गया. झारखंड के अलग-अलग जिलों में भी चंदन के खिलाफ मामले दर्ज हैं. झारखंड पुलिस उन मामलों में चंदन सोनार को रिमांड पर लेगी.

इसे भी पढ़ें- रांची पुलिस को मिली सफलता, 1.46 करोड़, 3 किलो सोना, 56 किलो चांदी के साथ लुटेरों को दबोचा


हिंगोरा केस के बाद चर्चा में आया था चंदन सोनार
साल 2014 में चंदन सोनार के रांची के अपराधियों के साथ मिलकर गुजरात के हीरा कारोबारी के बेटे साहिल हिंगोरा का अपहरण बिहार से किया था. हिंगारो से तब फिरौती के तौर पर 10 करोड़ से अधिक रुपया चंदन सोनार ने वसूले थे. इस केस में बिहार पुलिस ने रांची के चुटिया इलाके में रहने वाले राकेश समेत अन्य अपराधियों को गिरफ्तार किया था. फिरौती में करोड़ों की वसूली के कारण चंदन सोनार का नाम तब देश में चर्चा में आया था.

चंदन सोनार बेहद शातिर अपराधी है. बिहार-झारखंड, गुजरात सहित अन्य राज्यों में अंतर्राज्यीय स्तर में अपहरण उद्योग चलाता है. इसके बारे में बताया जाता है कि जब तक फिरौती ना वसूल कर ले, अपहृत को नहीं छोड़ता, भले ही इसमें कितना ही वक्त क्यों ना लग जाए. कई राज्यों की पुलिस की नाक में दम कर रखा था, चंदन बिहार के हाजीपुर का रहनेवाला है.

रांचीः झारखंड-बिहार में फिरौती-अपहरण का सबसे बड़ा गैंग चलाने वाले कुख्यात चंदन सोनार से झारखंड पुलिस भी पूछताछ करेगी. चंदन सोनार को पश्चिम बंगाल पुलिस ने मध्य प्रदेश के सिंगरौली से एक सफ्ताह पहले ही गिरफ्तार किया है. चंदन सोनार ने झारखंड में भी फिरौती के लिए कई अपहरण के वारदातों को अंजाम दिलवा चुका है. राजधानी रांची समेत हजारीबाग, गिरिडीह, धनबाद और बोकारो जैसे शहरों में सोनार के गैंग के सदस्य सक्रिय रहे हैं.

जानकारी देते एसएसपी

इसे भी पढ़ें- रांची में धराया ओडिशा का 'येड़ा गैंग, चांदी के गहनों के साथ शिकंजे में 4 अपराधी


रिकार्ड खंगाल रही रांची पुलिस
रांची के सीनियर एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बताया कि चंदन सोनार एक कुख्यात अपराधी है और उसके खिलाफ रांची के कई थानों में मामले दर्ज हैं. रांची पुलिस की एक टीम जल्द ही पश्चिम बंगाल जाएगी और वहां से चंदन को रिमांड पर लेकर रांची आएगी ताकि यहां से जुड़े मामलों में उसे पूछताछ हो सके.

Ranchi police preparing to take Chandan Sonar in remand
अपराधी चंदन सोनार
झारखंड में अपहरण की कई बड़ी वारदातों को दिया अंजामबिहार के हाजीपुर का रहने वाला चंदन सोनार बेहद शातिराना अंदाज से अपहरण की वारदातों को अंजाम देता था. झारखंड में चंदन सोनार ने पहली बार साल 2008 में गोमिया के बड़े कारोबारी महावीर जैन का अपहरण किया था. बाद में रांची में ज्वेलर परेश मुखर्जी और फिर कावेरी रेस्टोरेंट चेन के संचालक के बेटे लव भाटिया के अपहरण की घटना को भी चंदन सोनार ने अंजाम दिया था. लव भाटिया अपहरण कांड के बाद रांची के कई युवाओं को भी चंदन सोनार ने अपने गिरोह में शामिल किया था.

चंदन सोनार के लिए रांची के अपराधी किस्म के युवा रेकी किया करते थे. साल 2018 में चुटिया इलाके में रहने वाले भाजपा नेता मदन सिंह के बेटे सहित तीन रिश्तेदारों के अपहरण की साजिश रचने में भी चंदन सोनार की भूमिका सामने आई थी. अपहरण कांड में चंदन के गुर्गों को रांची पुलिस ने तब गिरफ्तार किया था. भाजपा नेता के बेटे के अपहरण के लिए चंदन सोनार ने लव भाटिया केस में बाद चंदन सोनार झारखंड पुलिस की राडार पर आ गया था.
चंदन सोनार पिछले दस साल से मध्य प्रदेश सिंगरौली के बड़े होटलों में शुमार जीसी पैलेस का संचालन कर रहा था. साल 2011 में जेल से छूटने के बाद से ही चंदन सोनार सिंगरौली में रहकर होटल का संचालन करता था. साथ ही वहां चंद्रमोहन नाम से वह ठेकेदारी भी किया करता था. चंदन को पश्चिम बंगाल पुलिस ने एक व्यवसायी के अपहरण के मामले में गिरफ्तार किया है.

सिंगरौली के सिटी कोतवाली थानेदार अरूण पांडेय के मुताबिक पश्चिम बंगाल पुलिस ने अपहरण के मामले में चंदन उर्फ चंद्रमोहन के खिलाफ कार्रवाई करने में मदद मांगी थी. जिसके बाद पश्चिम बंगाल पुलिस की मदद से चंदन सोनार को गिरफ्तार किया गया. झारखंड के अलग-अलग जिलों में भी चंदन के खिलाफ मामले दर्ज हैं. झारखंड पुलिस उन मामलों में चंदन सोनार को रिमांड पर लेगी.

इसे भी पढ़ें- रांची पुलिस को मिली सफलता, 1.46 करोड़, 3 किलो सोना, 56 किलो चांदी के साथ लुटेरों को दबोचा


हिंगोरा केस के बाद चर्चा में आया था चंदन सोनार
साल 2014 में चंदन सोनार के रांची के अपराधियों के साथ मिलकर गुजरात के हीरा कारोबारी के बेटे साहिल हिंगोरा का अपहरण बिहार से किया था. हिंगारो से तब फिरौती के तौर पर 10 करोड़ से अधिक रुपया चंदन सोनार ने वसूले थे. इस केस में बिहार पुलिस ने रांची के चुटिया इलाके में रहने वाले राकेश समेत अन्य अपराधियों को गिरफ्तार किया था. फिरौती में करोड़ों की वसूली के कारण चंदन सोनार का नाम तब देश में चर्चा में आया था.

चंदन सोनार बेहद शातिर अपराधी है. बिहार-झारखंड, गुजरात सहित अन्य राज्यों में अंतर्राज्यीय स्तर में अपहरण उद्योग चलाता है. इसके बारे में बताया जाता है कि जब तक फिरौती ना वसूल कर ले, अपहृत को नहीं छोड़ता, भले ही इसमें कितना ही वक्त क्यों ना लग जाए. कई राज्यों की पुलिस की नाक में दम कर रखा था, चंदन बिहार के हाजीपुर का रहनेवाला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.