ETV Bharat / state

ईद मिलाद उन नबी को लेकर अलर्ट पर पुलिस, संवेदनशील जिलों में विशेष चौकसी

ईद मिलाद उन नबी को लेकर रांची पुलिस अलर्ट मोड में है. राजधानी के संवेदनशील जगहों पर विशेष चौकसी रखी जा रही है. पुलिस ने शहर के कई क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया.

Flag March of Ranchi Police
Flag March of Ranchi Police
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 27, 2023, 8:49 PM IST

Updated : Sep 27, 2023, 9:48 PM IST

ईद मिलाद उन नबी पर रांची पुलिस का फ्लैग मार्च

रांची: राजधानी रांची सहित पूरे झारखंड में ईद मिलाद उन नबी के जुलूस को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. राज्य के सभी संवेदनशील जिलों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए गए हैं. राजधानी रांची सहित विभिन्न जिलों में ईद मिलाद उन नबी की पूर्व संध्या पर पुलिस ने फ्लैग मार्च भी किया. सभी जिलों के पुलिस लाइन में बुधवार को उपद्रवी तत्वों से निपटने के लिए रिहर्सल भी किया गया.

ये भी पढ़ें- Palamu News: रैपिड एक्शन फोर्स ने निकाला फ्लैग मार्च, कराया अपनी भूमिका से परिचय

सुरक्षा की व्यापक तैयारी: रांची रेंज के डीआईजी अनूप बिरथरे ने बताया कि सभी संवेदनशील जगहों पर रैपिड एक्शन फोर्स को तैनात किया गया है इसके अलावा झारखंड पुलिस के रैप, जैप के साथ-साथ आईआरबी के जवान भी राजधानी सहित दूसरे जिलों में तैनात किए गए हैं. रांची रेंज के सभी जिले जिनमें पूर्व में सांप्रदायिक तनाव के मामले सामने आए थे वहां विशेष सतर्कता बरतने की हिदायत दी गई है. खासकर लोहरदगा में पुलिस को विशेष रूप से अलर्ट रहने को कहा गया है. वैसे तत्व जो कभी ना कभी सांप्रदायिक मामलों में आरोपी रहे हैं या फिर जिनसे समाज में सांप्रदायिक माहौल बिगड़ने का खतरा रहा हो सबके खिलाफ 107 की तहत कार्रवाई की गई है.

2000 से ज्यादा फोर्स तैनात: राजधानी में ईद मिलाद उन नबी का जुलुस विभिन्न रूटों से निकलेगा इसके लिए ट्रैफिक में भी व्यापक बदलाव किए गए हैं. वहीं सुरक्षा को लेकर दो हजार जवान तैनात किए गए हैं.


पुलिस के साथ रैफ और जिला पुलिस के जवानों ने किया फ्लैग मार्च: वहीं, ईद मिलाद उन नबी को लेकर बुधवार की शाम रांची पुलिस के द्वारा फ़्लैग मार्च किया गया. शहर के सभी संवेदनशील स्थानों पर डीसी और सिटी एसपी की अगुवाई में रैफ और जिला पुलिस के जवानों ने एक साथ फ्लैग मार्च किया.


कंट्रोल रूम से निगरानी: इस बार पूरे शहर पर नजर रखने के लिए 70 जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. जिनकी निगरानी करने के लिए 50 से अधिक जवानों को तैनात किया गया है. बुधवार को रांची डीसी, एसएसपी, ट्रैफिक एसपी, सिटी एसपी, रांची एसडीओ सहित कई अधिकारियों ने कंपोजिट कंट्रोल रूम में लगे सीसीटीवी मॉनिटरिंग सिस्टम का जायजा भी लिया. इस दौरान उन्होंने सीसीटीवी की निगरानी कर रहे जवानों को अलर्ट रहने का आदेश भी दिया. पुलिस की तरफ से यह आदेश जारी किया गया है कि अगर शांति और सौहार्द बिगाड़ने का कोई भी प्रयास करता है तो उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाए. सभी थानेदारों को अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहने का आदेश जारी किया गया है.

ईद मिलाद उन नबी पर रांची पुलिस का फ्लैग मार्च

रांची: राजधानी रांची सहित पूरे झारखंड में ईद मिलाद उन नबी के जुलूस को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. राज्य के सभी संवेदनशील जिलों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए गए हैं. राजधानी रांची सहित विभिन्न जिलों में ईद मिलाद उन नबी की पूर्व संध्या पर पुलिस ने फ्लैग मार्च भी किया. सभी जिलों के पुलिस लाइन में बुधवार को उपद्रवी तत्वों से निपटने के लिए रिहर्सल भी किया गया.

ये भी पढ़ें- Palamu News: रैपिड एक्शन फोर्स ने निकाला फ्लैग मार्च, कराया अपनी भूमिका से परिचय

सुरक्षा की व्यापक तैयारी: रांची रेंज के डीआईजी अनूप बिरथरे ने बताया कि सभी संवेदनशील जगहों पर रैपिड एक्शन फोर्स को तैनात किया गया है इसके अलावा झारखंड पुलिस के रैप, जैप के साथ-साथ आईआरबी के जवान भी राजधानी सहित दूसरे जिलों में तैनात किए गए हैं. रांची रेंज के सभी जिले जिनमें पूर्व में सांप्रदायिक तनाव के मामले सामने आए थे वहां विशेष सतर्कता बरतने की हिदायत दी गई है. खासकर लोहरदगा में पुलिस को विशेष रूप से अलर्ट रहने को कहा गया है. वैसे तत्व जो कभी ना कभी सांप्रदायिक मामलों में आरोपी रहे हैं या फिर जिनसे समाज में सांप्रदायिक माहौल बिगड़ने का खतरा रहा हो सबके खिलाफ 107 की तहत कार्रवाई की गई है.

2000 से ज्यादा फोर्स तैनात: राजधानी में ईद मिलाद उन नबी का जुलुस विभिन्न रूटों से निकलेगा इसके लिए ट्रैफिक में भी व्यापक बदलाव किए गए हैं. वहीं सुरक्षा को लेकर दो हजार जवान तैनात किए गए हैं.


पुलिस के साथ रैफ और जिला पुलिस के जवानों ने किया फ्लैग मार्च: वहीं, ईद मिलाद उन नबी को लेकर बुधवार की शाम रांची पुलिस के द्वारा फ़्लैग मार्च किया गया. शहर के सभी संवेदनशील स्थानों पर डीसी और सिटी एसपी की अगुवाई में रैफ और जिला पुलिस के जवानों ने एक साथ फ्लैग मार्च किया.


कंट्रोल रूम से निगरानी: इस बार पूरे शहर पर नजर रखने के लिए 70 जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. जिनकी निगरानी करने के लिए 50 से अधिक जवानों को तैनात किया गया है. बुधवार को रांची डीसी, एसएसपी, ट्रैफिक एसपी, सिटी एसपी, रांची एसडीओ सहित कई अधिकारियों ने कंपोजिट कंट्रोल रूम में लगे सीसीटीवी मॉनिटरिंग सिस्टम का जायजा भी लिया. इस दौरान उन्होंने सीसीटीवी की निगरानी कर रहे जवानों को अलर्ट रहने का आदेश भी दिया. पुलिस की तरफ से यह आदेश जारी किया गया है कि अगर शांति और सौहार्द बिगाड़ने का कोई भी प्रयास करता है तो उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाए. सभी थानेदारों को अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहने का आदेश जारी किया गया है.

Last Updated : Sep 27, 2023, 9:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.