ETV Bharat / state

अधिवक्ता राजीव कुमार के आरोपों के बाद एक्टिव हुई रांची पुलिस, बीजेपी नेता राकेश भास्कर से हुई पूछताछ

झारखंड हाई कोर्ट के वरीय अधिवक्ता राजीव कुमार ने कथित शराब घोटाला मामले को लेकर कहा था कि उन्हें इस केस से हटने की धमकी दी जा रही है. इस बारे में उन्होंने अरगोड़ा थाने में प्रथमिकी भी दर्ज करवाई थी. अब इस मामले की जांच शुरू हो गई है.

Ranchi police interrogated BJP leader
Ranchi police interrogated BJP leader
author img

By

Published : Apr 30, 2023, 10:26 PM IST

रांची: झारखंड हाई कोर्ट के वरीय अधिवक्ता राजीव कुमार के द्वारा अरगोड़ा थाना में दर्ज प्राथमिकी की जांच शुरू हो गई है. पूरा मामला झारखंड हाई कोर्ट में शराब के थोक कारोबार में अनियमितता से जुड़ी याचिका मैनेज करने के मामले में दबाव डालने और धमकी देने से जुड़ा हुआ है.

ये भी पढ़ें: अधिवक्ता राजीव कुमार का आरोप, कथित शराब घोटाला केस से हटने की मिली धमकी

राकेश भास्कर का दर्ज हुआ बयान: गौरतलब है कि हाई कोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार ने इस मामले में जिस भाजपा नेता राकेश भास्कर के खिलाफ अरगोड़ा थाने में शिकायत दर्ज करायी थी, उनसे अरगोड़ा पुलिस ने रविवार को पूछताछ की. राजीव कुमार ने आरोप लगाया था कि शराब से जुड़ी याचिका को मैनेज करने के लिए राकेश भास्कर ने ही उनपर दबाब डाला था, शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी और प्रेम प्रकाश के कहने पर राकेश भास्कर राजीव कुमार के हाईकोर्ट स्थित चैंबर में आकर धमकी दी थी.

क्या कहा राकेश भास्कर ने: राकेश भास्कर ने अरगोड़ा पुलिस को बताया है कि वह अधिवक्ता राजीव कुमार को बीते डेढ़ दशक से जानते हैं. दोनों अच्छे दोस्त रहे हैं. राकेश भास्कर ने बताया कि 18 अप्रैल को वह अधिवक्ता के गौरीशंकर नगर स्थित आवास गए थे, लेकिन तब अधिवक्ता अपने आवास पर नहीं थे, ऐसे में वह वापस लौट आए थे. बाद में दो तीन दिनों के बाद वह डोरंडा गए थे, इसलिए वह पूर्व परिचित अधिवक्ता के चैंबर में चले गए. राकेश भास्कर ने पुलिस को बताया कि वह काफी देर तक अधिवक्ता राजीव कुमार के चैंबर में रहे. उनसे काफी बातें हुईं, लेकिन शराब से जुड़ी याचिका को लेकर कोई बात नहीं हुई थी. राकेश भास्कर ने प्रेम प्रकाश या योगेंद्र तिवारी के नाम पर याचिका मैनेज करने की बात से इंकार किया है.

24 अप्रैल को भी दर्ज करवाई थी शिकायत: गौरतलब है कि रांची के अरगोड़ा थाने में 24 अप्रैल को भी राजीव कुमार ने एक शिकायत दर्ज करायी थी. इसी मामले में दूसरी शिकायत भी दर्ज करायी थी, साथ ही साथ एक ऑनलाइन शिकायत भी पुलिस मुख्यालय की वेबसाइट पर दर्ज करायी है. आवेदन में राजीव कुमार ने लिखा है कि उनके एक पूर्व परिचित राकेश भास्कर जो हरमू के रहने वाले हैं, उनके हाईकोर्ट स्थित चैंबर में आए थे. आने के बाद चैंबर में हो राकेश भास्कर कहा कि राज्य में बड़ी राजनीतिक शख्सियत, प्रेम प्रकाश, जोगिंद्र तिवारी शराब कांड में शामिल हैं, इसलिए वह इस केस से हट जाएं. राजीव कुमार का आरोप है कि राकेश भास्कर ने उन्हें धमकी दी कि अगर वह इस केस की याचिका से अपना नाम वापस नहीं लेते तो उन्हें कोलकाता केस जैसे फर्जी किसी भी केस में फंसा दिया जाएगा.

रांची: झारखंड हाई कोर्ट के वरीय अधिवक्ता राजीव कुमार के द्वारा अरगोड़ा थाना में दर्ज प्राथमिकी की जांच शुरू हो गई है. पूरा मामला झारखंड हाई कोर्ट में शराब के थोक कारोबार में अनियमितता से जुड़ी याचिका मैनेज करने के मामले में दबाव डालने और धमकी देने से जुड़ा हुआ है.

ये भी पढ़ें: अधिवक्ता राजीव कुमार का आरोप, कथित शराब घोटाला केस से हटने की मिली धमकी

राकेश भास्कर का दर्ज हुआ बयान: गौरतलब है कि हाई कोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार ने इस मामले में जिस भाजपा नेता राकेश भास्कर के खिलाफ अरगोड़ा थाने में शिकायत दर्ज करायी थी, उनसे अरगोड़ा पुलिस ने रविवार को पूछताछ की. राजीव कुमार ने आरोप लगाया था कि शराब से जुड़ी याचिका को मैनेज करने के लिए राकेश भास्कर ने ही उनपर दबाब डाला था, शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी और प्रेम प्रकाश के कहने पर राकेश भास्कर राजीव कुमार के हाईकोर्ट स्थित चैंबर में आकर धमकी दी थी.

क्या कहा राकेश भास्कर ने: राकेश भास्कर ने अरगोड़ा पुलिस को बताया है कि वह अधिवक्ता राजीव कुमार को बीते डेढ़ दशक से जानते हैं. दोनों अच्छे दोस्त रहे हैं. राकेश भास्कर ने बताया कि 18 अप्रैल को वह अधिवक्ता के गौरीशंकर नगर स्थित आवास गए थे, लेकिन तब अधिवक्ता अपने आवास पर नहीं थे, ऐसे में वह वापस लौट आए थे. बाद में दो तीन दिनों के बाद वह डोरंडा गए थे, इसलिए वह पूर्व परिचित अधिवक्ता के चैंबर में चले गए. राकेश भास्कर ने पुलिस को बताया कि वह काफी देर तक अधिवक्ता राजीव कुमार के चैंबर में रहे. उनसे काफी बातें हुईं, लेकिन शराब से जुड़ी याचिका को लेकर कोई बात नहीं हुई थी. राकेश भास्कर ने प्रेम प्रकाश या योगेंद्र तिवारी के नाम पर याचिका मैनेज करने की बात से इंकार किया है.

24 अप्रैल को भी दर्ज करवाई थी शिकायत: गौरतलब है कि रांची के अरगोड़ा थाने में 24 अप्रैल को भी राजीव कुमार ने एक शिकायत दर्ज करायी थी. इसी मामले में दूसरी शिकायत भी दर्ज करायी थी, साथ ही साथ एक ऑनलाइन शिकायत भी पुलिस मुख्यालय की वेबसाइट पर दर्ज करायी है. आवेदन में राजीव कुमार ने लिखा है कि उनके एक पूर्व परिचित राकेश भास्कर जो हरमू के रहने वाले हैं, उनके हाईकोर्ट स्थित चैंबर में आए थे. आने के बाद चैंबर में हो राकेश भास्कर कहा कि राज्य में बड़ी राजनीतिक शख्सियत, प्रेम प्रकाश, जोगिंद्र तिवारी शराब कांड में शामिल हैं, इसलिए वह इस केस से हट जाएं. राजीव कुमार का आरोप है कि राकेश भास्कर ने उन्हें धमकी दी कि अगर वह इस केस की याचिका से अपना नाम वापस नहीं लेते तो उन्हें कोलकाता केस जैसे फर्जी किसी भी केस में फंसा दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.