रांची: एशियाई महिला हॉकी चैंपियनशिप को लेकर राजधानी में खेल प्रेमियों के बीच बेहद उत्साह है. वहीं दूसरी तरफ बुधवार (25 अक्टूबर) की शाम चीन और थाईलैंड की महिला हॉकी टीम भी रांची पहुंच जाएगी. इससे पूर्व भारत, जापान, कोरिया और मलेशिया की टीम पहले ही राजधानी पहुंचकर प्रैक्टिस सेशन में भाग ले रही. अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ियों को लेकर पुलिस प्रशासन में बेहद संवेदनशील है. खिलाड़ियों के मूवमेंट से लेकर प्रैक्टिस सेशन तक उन्हें कड़ी सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराई जा रही है.
ये भी पढ़ें: रांची पुलिस के लिए बुधवार का दिन अहम, विसर्जन जुलूस और अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर अलर्ट
छह टीमें ले रही भाग: रांची के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान स्थित हॉकी स्टेडियम में एशियाई महिला हॉकी चैंपियनशिप का आगाज 27 अक्टूबर से होने जा रहा है. चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए भारत, जापान, कोरिया और मलेशिया की महिला हॉकी टीम पहले ही रांची पहुंच चुकी है. चीन और थाईलैंड की टीम बुधवार की देर शाम रांची पहुंच जाएगी. अंतरराष्ट्रीय स्तर की छह टीम रांची में रहेगी. ऐसे में रांची पुलिस बेहद अलर्ट है. रांची के तीन होटलों में हॉकी खिलाड़ियों को ठहराया गया है. होटल की सुरक्षा व्यवस्था भी बेहद कड़ी की गई है. महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती सभी होटलों में की गई है.
विसर्जन को लेकर विशेष निर्देश: बुधवार का दिन रांची पुलिस के लिए बेहद अहम है. एक तरफ जहां मां दुर्गा की विदाई के लिए पूरे शहर में उत्सव जैसा माहौल रहेगा. बड़े-बड़े वाहनों में मां दुर्गा की प्रतिमाओं को रखकर उन्हें विसर्जित करने के लिए नदी और तालाबों तक ले जाया जाएगा. जिस समय विसर्जन जुलूस निकलेगा उसी समय अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी होटल से प्रैक्टिस के लिए मोरहाबादी मैदान पहुंचेंगे. विसर्जन जुलूस और अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ियों का रूट क्लैश ना हो जाए, इसके लिए विशेष व्यवस्था की गई है. रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि बुधवार की शाम दो अंतर्राष्ट्रीय महिला हॉकी टीम रांची एयरपोर्ट पहुंचेगी. उन्हें सुरक्षित होटल तक पहुंचाना पुलिस की बड़ी जिम्मेदारी है. उनका वाहन किसी जाम में न फंसे इसके लिए विशेष तौर पर हटिया डीएसपी और ट्रैफिक डीएसपी को निर्देश जारी किए गए हैं.
प्रैक्टिस को लेकर भी जारी हुए निर्देश: भारत, जापान, चीन, थाईलैंड, कोरिया और मलेशिया की टीमें नियमित अंतराल पर होटल से निकल कर प्रैक्टिस के लिए मोरहाबादी स्थित हॉकी स्टेडियम पहुंचेंगी. जिस समय टीमें स्टेडियम में प्रैक्टिस के लिए पहुंचेंगी, इस दौरान शहर भर में विसर्जन जुलूस निकाला जाएगा. ऐसे में पुलिस के लिए एक मुश्किल भरा टास्क यह भी होगा कि वह खिलाड़ियों को जाम में बिना फंसे स्टेडियम तक पहुंचाए. रांची एसएसपी के अनुसार किसी भी हाल में खिलाड़ियों को किसी भी तरह की समस्याओं का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए सभी बंदोबस्त किए गए हैं.