रांची: जिला पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे दो शातिर अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक कट्टा और चाकू बरामद किया है.
शनिवार की रात एक ऑटो चालक से दोनों अपराधी लूटपाट कर रहे थे, जिसकी सूचना पुलिस को मिली थी, जिसके बाद आनन-फानन में रांची के सुखदेव नगर थाना प्रभारी ने तुरंत अपराधियों की धरपकड़ शुरू कर दी. दोनों अपराधी पुलिस को देख कर भागने की कोशिश करने लगे लेकिन पुलिस की टीम ने दोनों को खदेड़ कर पकड़ लिया.
गिरफ्तार दोनों अपराधियों के पास से पुलिस ने हथियार बरामद किया है. ऑटो चालक को लूटने के बाद दोनों अपराधी शहर में किसी बड़ी लूट को अंजाम देने के फिराक में थे. गिरफ्तार किए गए अपराधी रितेश वर्मा उर्फ लालू और अकाश पाठक है.
कोतवाली डीएसपी अजीत कुमार विमल ने बताया कि दोनों अपराधियों के खिलाफ रांची के कोतवाली, पंडरा और सुखदेव नगर थाने में कई अपराधिक मामले दर्ज हैं. इसके पहले भी दोनों ने कई घटनाओं को अंजाम दिया है.